Saturday, December 21

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली – 11 मार्च :

गांव दादू में बाईक सवार पर दो युवक एक वृद्व महिला के कानों की बालियां छीन कर फरार हो गए। महिला द्वारा शोर मचाने पर लोगों ने उनका पीछा भी किया परंतु वे भागने में सफल हो गए। छीनी गए सोने की बालियां करीब आधा तोले की बताई जा रही है।वृद्व महिला अंग्रेज कौर दोपहर को अपने घर में चारपाई पर बैठी थी कि दो बाईक सवार युवक उसके घर के बाहर आकर रूके, जिनके मुंह कपडे से ढके हुए थे। दोनों युवकों में से एक युवक घर के अंदर आया ओर एक युवक बाईक पर बैठा रहा। एक युवक ने महिला के पास जाकर जगसीर सिंह नामक व्यक्ति के घर के बारे में पुछा ओर मौका देखकर उसके कानों की बालियां छीन कर बाईक पर फरार हो गए। घटना के समय घर के अन्य सदस्य अंदर दूसरे कमरे में काम कर रहें थे। महिला द्वारा शोर मचाया तो परिजन व आस पास के लोग एकत्रित हुए ओर बाईक सवारों का पीछा भी किया। लेकिन वे भागने में सफल हो गए।गांव के सरपंच बलतेज सिंह द्वारा सूचना देने पर सिंघपुरा चौंकी के प्रभारी संदीप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे ओर जांच शुरू की। जिसके बाद डबवाली के डीएसपी कुलदीप सिंह, कालांवाली सीआईए टीम, कालांवाली थाना के प्रभारी रामफल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे ओर घटना की जानकारी ली।

घटना का लेकर पुलिस द्वारा दादू गांव सहित साथ लगते गांव धर्मपुरा, तख्तमल, ज्ञाना, केवल आदि गांवों में भी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ओर संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। सिंघपुरा चौंकी के प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस की टीमें जुटी हुई है, उम्मीद है कि बाईक सवारों को जल्द काबू कर लिया जाएगा।