हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से सरकारी संस्थाओं में मैरिट के आधार पर की जा रही है युवाओं की नियुक्ति : शिक्षा मंत्री
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 10 मार्च :
हरियाणा भाजपा सरकार के स्कूल शिक्षा, पर्यटन, वन व संसदीय कार्य मंत्री मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में लगातार चौथे दिन अपना जनसंवाद कार्यक्रम जारी रखते हुए गाँव बलौली, चुहडपुर,शेरपुर,ऊर्जनी , तारूवाला ,डमौली, हडौली खानपुर आदि गांवों में पहुंचे, शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने ग्रामीणों के साथ जनसंवाद करते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार द्दारा हरियाणा में सरकारी और गैर सरकारी दोनों ही क्षेत्रों में नये अवसरों की संभावना लगातर बढ़ रही है ,हरियाणा में इनोवेशन और रिसर्च को बढावा देने से भी रोजगार के मौके बढ़ रहे हैं। हरियाणा में पिछली विपक्षी सरकारों के शासनकाल में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार सरकारी नौकरियों में होता था, लेकिन हरियाणा में भाजपा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के लगभग 8 वर्ष 6 माह के शासन के दौरान युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरियां पूरी पारदर्शिता के साथ बिना किसी भेदभाव एवं भाईभतीजावाद को दरकिनार करके युवक-युवतियों को दी जा रही है। राज्य में बेरोजगारी पर वार कर, हर व्यक्ति को रोजगार देने पर फोक्स किया गया,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार ने युवा कल्याण के लिए विशेष कदम उठाने का कार्य किया और भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए ग्रुप सी व ग्रुप डी की भर्तियों में साक्षात्कार को समाप्त किया,जिस परिवार का कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में नहीं हैं उस परिवार के व्यक्ति को 5 अंक अतिरिक्त दिए गए। नौकरी के लिए बार-बार आवेदन करने व फीस भरने से छुटकारा दिलाते हुए एकल पंजीकरण की सुविधा प्रदान की। इसके अलावा युवाओं के कल्याण के लिए अनेकों योजनाए एवं नीतियां बनाई गई है, जिनका सीधा-सीधा लाभ हरियाणा के युवाओं को मिल रहा है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि हरियाणा भाजपा सरकार ने बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सुपर-100 की शुरूआत की है जो अब बढ़कर सुपर – 600 हो गया है,हरियाणा राज्य के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले छात्र इसमें भाग ले सकते हैं। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल बताया कि सुपर-600 कार्यक्रम के तहत सरकारी विधालयों के चयनित छात्रों को मुफ्त कोचिंग की सुविधा और उच्च शिक्षा से जुड़ी सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इसके अलावा एनईईटी और जेईई में अध्ययन करने के इच्छुक छात्रों को मुफ्त रहने की सुविधा के साथ-साथ छात्रों को मुफ्त बोडिंग और लॉन्चिग की सुविधा भी उपलब्ध है। निजी क्षेत्र में युवाओ को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेशभर में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भाजपा सरकार की ई टैंडरिंग प्रणाली से अधिकांश नागरिक व सरपंच सहमत है, पंचायत में ई टेंडरिंग प्रणाली लागू होने से पारदर्शी व्यवस्था बनेगी व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा, भाजपा सरकार ने लगभग 1100 करोड़ रुपये की ग्रांट सीधे हरियाणा राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए भेज दी है, वर्ष 2024 में होने वाले हरियाणा राज्य के विधानसभा चुनावों में भाजपा लगातार तीसरी बार भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।