नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल नई दिल्ली में शिकायत के बाद बेलगढ़ खनन क्षेत्र में जांच करने पहुंची अधिकारियों की टीम। जांच के बाद रिपोर्ट सौंपेंगे नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल दिल्ली में आपको बता दें यमुनानगर निवासी जहांगीर ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल नई दिल्ली में शिकायत दी हुई है कि खनन क्षेत्र बेल गढ़ में स्टार माइंस के द्वारा अवैध खनन करके यमुना नदी की प्राकृतिक जलधारा को मोड़कर हरियाणा की तरफ कर दिया है जो कि सरासर गलत है। एनजीटी में दी शिकायत में जहांगीर ने बताया कि खनन कंपनी ने नियमों को ताक पर रखकर बेलगढ़ में अवैध खनन किया है जिसकी वजह से यमुना नदी की प्राकृतिक जलधारा उत्तर प्रदेश की तरफ से मुड़कर हरियाणा की और जलधारा ने रुख कर लिया है जो कि बरसाती सीजन में हरियाणा के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। सिंचाई विभाग द्वारा बनाई गई करोड़ो की पट्डी को भी नुकसान हो सकता है। इस शिकायत के आधार पर के जल शक्ति विभाग की ओर से टीम नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल टीम,स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी,अतिरिक्त जिला उपायुक्त,एसडीएम बिलासपुर, तहसीलदार,प्रदूषण विभाग, उत्तर प्रदेश से उच्चाधिकारी, नायब तहसीलदार, तहसीलदार, थाना प्रभारी आदि मौके पर पहुंचे। क्षेत्र में टीम के आने की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहा और कोई भी स्टोन क्रेशर,स्क्रीन प्लांट नहीं चला। इसके साथ ही हर रोज की तरह यमुना नदी में खनन करने वाले वाहन भी नदारद हो गए। अधिकारियों के दौरे की रिपोर्ट बनाकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में भेज दी जाएगी। जानकारी देते हुए सिंचाई विभाग के एक्सईएन विनोद कुमार ने बताया कि जहांगीर की शिकायत के बाद अधिकारियों द्वारा जिसमें खनन विभाग,राजस्व विभाग,सिंचाई विभाग, स्थानीय प्रशासन, प्रदूषण विभाग की तरफ से अधिकारियों ने दौरा किया। इसके साथ ही मौके पर साथ लगते उत्तर प्रदेश के अधिकारियों को भी सूचित किया गया। वह भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के दौरे की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी जाएगी। उसके बाद ही आगामी करवाई की जाएगी।
Trending
- गैर कानूनी रिफ्यूजियों को देश में नागरिकता न देने पर उच्चतम न्यायालय का फैसला प्रशंसनीय डा. घई
- पारस हेल्थ पंचकूला में 25 मई को नि:शुल्क हेल्थ कैंप
- भारत-पाक युद्ध के बाद के हालात
- 12वीं कक्षा में तान्या ने 94.8 नंबर लेकर अपने माता-पिता वह
- अत्यधिक गर्मी से गंभीर स्वास्थ्य स्थितियां पैदा हो सकती हैं : डॉ. रंजना
- श्री सनातन समाज चेरिटेबल ट्रस्ट और हिन्दू पर्व महासभा द्वारा मुफ्त स्वस्थ जांच शिविर लगाया गया
- विपक्षी विधायकों का अनादर बर्दाश्त नहीं होगा : हुड्डा
- राशिफल, 24 मई 2025