Thursday, January 9

चंडीगढ़

मनीमाजरा थाने के संवेदनशील गोविंदपुरा बीट बॉक्स के पास महिला एएसआई रजनीबाला व कांस्टेबल कृष्ण ने पूरी मुस्तैदी के साथ बीट स्टाफ सहित क़ानून व्यवस्था बनाए रखी तथा हुड़दंगियों की एक न चलने दी एवं शांति व व्यवस्था बनाए रखी। ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसाइटी के संचालक राज नागपाल, अशोक वालिया, प्रकाश सैनी, जीत सिंह व रंजीव मल्होत्रा आदि ने पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक को पत्र लिख कर मांग की है कि इस प्रकार के उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को विशेष तोर पर सम्मानित किया जाना चाहिए।