संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करनाल – 10 मार्च :
आज महिला एवम् बाल विकास विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में करनाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें राज्य भर से अपने अपने क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा सम्मानित किया गया । पंचकुला से सेक्टर 21 निवासी समाजसेवी व पाई एकेडमी की संस्थापक प्रियंका पुनिया को उनके द्वारा समाज सेवा में प्रेरक योगदान के लिए प्रशंसा पत्र देकर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा सम्मानित किया गया ।श्रीमती प्रियंका पुनिया एक शिक्षाविद् है जो महिला सशक्तिकरण के लिए शिक्षा को बहुत बड़ा हथियार मानती है। पाई एकेडमी की संस्थापक प्रियंका पुनिया स्कूल तथा कॉलेजों में छात्राओं को कम्यूनिकेशन स्किल्स, स्किल डेवलपमेंट तथा पर्सनालिटी डेवलपमेंट की कार्यशालाओं के द्वारा सशक्त बना रही है । विभिन्न हेल्थ कैम्प तथा काउंसलिंग सेशंस के द्वारा श्रीमती पुनिया महिलाओं को शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य के लिए जागरूक करती हैं। विभिन्न एनजीओ के साथ मिल कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग भी करती हैं ।श्रीमती पुनिया वोमेंस इण्डियन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में स्टेम एजुकेशन काउंसिल की प्रेसिडेंट भी है। इस काउंसिल के माध्यम से वह लड़कियों में स्टेम एजुकेशन को बढ़ावा देती है ।