Thursday, January 9

मधुर मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर बरवाला शहर में चलाया जनसंपर्क अभियान
हिसार/पवन सैनी
 श्री रिसाल सिंह धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा 12 मार्च को प्रात: 10 बजे स्थानीय नई अनाज मंडी में आयोजित किए जाने वाले मधुर मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर तैयारियां जोरशोर से जारी हैं। इस समारोह को लेकर संयोजक पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने क्षेत्र में प्रचार अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने समारोह को लेकर बरवाला शहर में प्रचार अभियान चलाते हुए लोगों को समारोह के लिए निमंत्रण दिया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर मुख्यातिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा लोक सेवा आयोग की सदस्य एवं पूर्व चेयरपर्सन ज्योति बैंदा करेंगी। कार्यक्रम में बाबा इच्छापुरी डेरा मतलौडा की महामंडलेश्वर साध्वी शक्ति पुरी जी का विशेष सान्निध्य रहेगा।उन्होंने बताया कि समारोह में शिक्षा, खेल, सामाजिक व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, खिलाडिय़ों, सामाजिक संस्थाओं व अन्य लोगों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह आयोजन सामाजिक भाईचारे को बढ़ाने व क्षेत्र की प्रतिभाओं को उत्साहवर्धन करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, ताकि लोगों इनसे प्रेरणा मिल सके।उन्होंने कहा कि 12 मार्च को फिर एक बार फूलों की होली खेल कर मनाई जाएगी। साध्वी शक्ति पुरी द्वारा भजनों के साथ फूलों की होली खिलाने का आयोजन भी किया जाएगा जोकि बहुत निराला होगा। इसको लेकर भी पूरी तैयारियां की गई है। आज एक बैठक का आयोजन करके कार्यक्रम को लेकर सभी साथियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी बहुत अधिक संख्या में रहेगी।पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर बरवाला क्षेत्र के लोगों में भारी जोश और उत्साह है। लोग स्वयं इस कार्यक्रम में भाग लेने के उत्सुक हैं। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की।