Thursday, January 9

   हिसार/पवन सैनी
पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार नशीले पदार्थों के व्यापार करने वालो पर कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने एएसआई शक्ति सिंह के नेतृत्व में हांसी रोड , बरवाला से एक कार सवार युवक को 2 प्लास्टिक के कट्टो में 48 किलोग्राम गांजा सहित काबू किया है।     पुलिस उप अधीक्षक अभिमन्यु लोहान में प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस टीम गस्त के दौरान सूचना मिली कि एक कार सवार युवक नशीले पदार्थ लेकर बरवाला आएगा। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने हांसी रोड बरवाला पर भारत धर्म कांटा के नजदीक नाका बंदी की। कुछ समय बाद हांसी की तरफ से एक स्विफ्ट गाड़ी आती दिखाई दी, जिसे रुकने का इशारा करने पर चालक ने गाड़ी वापस भगाने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए चालक को काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गांव सिंघवा राघो निवासी प्रवीण कुमार (33 वर्ष) बताया। तलाशी लेने पर कार की डिग्गी से 2 प्लास्टिक के कट्टो से 48 किलोग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा और स्विफ्ट गाड़ी को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त कार चालक प्रवीन कुमार के खिलाफ थाना बरवाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।     पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा को गई प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी में बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। आरोपी उड़ीसा से सस्ते भाव पर गांजा लाता है और हांसी हिसार के क्षेत्र में बेचता है। आरोपी प्रवीन 24 फरवरी को विशाखापट्टनम गया। वहा से यह उड़ीसा गया और 4 कट्टो में 90 किलो गांजा 2 लाख 70 हजार रुपए में खरीदा। करोड़ा, कैथल निवासी धर्मवीर से इसकी पुरानी जानकारी है। धर्मबीर ट्रक ड्राइवर है जो उड़ीसा और आंध्रप्रदेश से मॉल ढुलाई करता है। धरमवीर पहले से ही विशाखापट्टनम में था और धर्मवीर ने अपने ट्रक में टायर लोड कर रखे थे। आरोपी प्रवीन ने खरीदा हुआ गांजा धर्मबीर को दिया और धरमवीर ने इसे  ट्रक में टायरों के बीच में छिपा कर रख दिया और फिर धर्मबीर बरवाला आ गया। आरोपी प्रवीन ने बरवाला बायपास से अपनी गाड़ी में 4 कट्टे गांजा अपनी स्विफ्ट गाड़ी में रख लिए और 42 किलो गांजा किसी अन्य को बेच दिया। पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि आरोपी प्रवीन की निशानदेयी पर करोड़ा, कैथल निवासी धरमवीर को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग ट्रक बरामद किया गया है।  आरोपियों से पूछताछ जारी है।