- परिवार के सबसे बुजुर्ग का हुआ सम्मान
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 09 मार्च :
होली के शुभ मौके पर गांव गोविंदपुरी में त्यागी परिवार मिलन समारोह का आयोजन भगवान परशुराम समुदायिक केंद्र में किया गया।
इस मौके पर त्यागी परिवार के सदस्य उत्साह के साथ कार्यक्रम में पहुंचे क्योंकि इस प्रकार का यह पहला कार्यक्रम था। गौरतलब है कि गोविंदपुरी में रह रहे त्यागी परिवार के बुजुर्ग एक ही थे। 1849 के राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार मोतीराम जी की यह संतान है जो इस समय गांव गोविंदपुरी में रह रहे हैं जिनकी संख्या लगभग 900 है। हालांकि इससे पूर्व की भी जानकारी बुजुर्गों के अनुसार उपलब्ध करवाई गई और बताया गया कि लगभग 1 हजार 500 साल पहले त्यागी परिवार के बुजुर्ग राजस्थान से गोविंदपुरी पहुंचे थे। अब गांव गोविंदपुरी तथा उत्तराखंड के गांव नन्हेड़ा में जो परिवार रह रहे हैं वह एक ही है। एक भाई की संतान नन्हेड़ा में है तो दूसरों की गोविंदपुरी में। इस मौके पर जहां सभी ने एक दूसरे को होली के पुत्र पर्व की बधाई दी वहीं कुछ प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम एवं मनोरंजन कार्यक्रम भी किए गए जिनमें हर आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में उत्तराखंड नन्हेड़ा से भी शिवपाल त्यागी एवं संजय त्यागी उपस्थित रहे और उन्होंने भी विस्तार से पूर्वजों की जानकारी साझा की। कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि यह एक परिवारिक कार्यक्रम था जिसमें केवल त्यागी परिवार के सदस्य ही भाग ले रहे थे। उनका कहना था कि इस प्रकार के आयोजनों से आपसी भाईचारा व प्यार बढ़ता है तथा इतने बड़े परिवार में वर्तमान पीढ़ी को एक दूसरे से मिलने का मौका मिलता है। कार्यक्रम के दौरान त्यागी परिवार के सबसे बुजुर्ग रवि चंद त्यागी जी को परिवार के सभी सदस्यों ने सम्मानित करते हुए उनका आशीर्वाद लिया।