Sunday, December 22

डीसीपी की पर्यवेक्षण अधिकारियों के साथ बैठक:अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर पहल, 250 पुलिस कर्मियों को ग्राम व सहायक ग्राम प्रहरी नियुक्त

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट , पंचकूला – 09 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल के आदेशानुसार पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में नोडल अधिकारी श्री विजय कुमार नैहरा के नेतृत्व में पंचकूला में अपराधो पर अकुंश लगानें के लिए 135 गांव व 51 वार्डो के लिए करीब 250 ग्राम पहरी व सहायक ग्राम प्रहरी नियुक्त कर दिये गये है अपराधो की रोकथाम हेतु प्रत्येक गांव व वार्ड में अलग से रजिस्टर लगाया गया है । आज इस सबंध में पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुमेर प्रताप सिंह नें पुलिस लाईन पंचकूला में मीटिंग आयोजित करके अपराधो की रोकथाम हेतु ग्राम व सहायक ग्राम प्रहरी को निर्देश दिए गये ।

जिसमें गांव की कुल जनसंख्या, नशा करने व नशीला पदार्थ बेचने वाले लोगों की सूची, किराएदारों का विवरण, अपराधिक प्रवृति के लोगों की सूची, जमीनी विवाद व आपसी रंजिश, सामाजिक सोहार्द बिगाड़ने वाले लोगों की सूची, पीओ बेल जंपर की सूची, गैंगवार व अपराधिक संगठनों से जुड़े लोगों की सूची, साइबर कैफे संचालक, होटल, धर्मशाला, टैक्सी चालकों का विवरण आदि दर्ज किया जाएगा ।

पुलिस उपायुक्त नें आज इस संदर्भ में जिले के सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों के साथ बैठक की । दिशा- निर्देश दिए कि सभी अपने- अपने क्षेत्र अधिकार में ग्राम प्रहरी व सहायक ग्राम प्रहरी की कार्यप्रणाली का अवलोकन कर क्षेत्र में आमजन व मौजिज लोगों से समन्वय स्थापित कर अपराधों पर अंकुश लगाने का प्रयास करें । कहा कि प्रत्येक थाना, चौकी व क्राइम यूनिट में तैनात पुलिसकर्मी उक्त गांव व वार्डो में प्रत्येक गतिविधि पर विशेष रूप से नजर रखेंगे । रजिस्टर में गांव व वार्ड में आने जाने वाले संदिग्ध लोगों की भी सूची तैयार की जाएगी ।

पुलिस आयुक्त मुख्यालय पंचकूला विजय कुमार नैहरा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि वे जिला पुलिस का पूर्ण सहयोग करें । आसपास होने वाली संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस के साथ सांझा करें । इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री किशोरी लाल , थाना प्रभारी सेक्टर 05 सुखबीर सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर 14 योगविन्द्र सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर 20 अरुण कुमार , थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार, थाना प्रभारी कालका अजीत सिह, थाना प्रभारी पिन्जोर हरविन्द्र सिंह , थाना प्रभारी रायपुररानी निर्मल सिंह, थाना प्रभारी मन्सा देवी सुशील कुमार, रीडर मागें राम, एसआईएस राकेश कुमार तथा ग्राम व सहायक ग्राम प्रहरी मौजूद रहे।

साइबर अपराध से जुड़ी समस्या के लिए डायल करें हेल्पलाइन नंबर 1930 साइबर थाना प्रभारी राजेश कुमार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट , पंचकूला – 09 मार्च :

पंचकूला प्रभारी राजेश कुमार

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जानकारी प्रदान की जा रही है इसी जागरुकता के तहत आज साइबर थाना पंचकूला प्रभारी राजेश कुमार नें आमजन को जानकारी देते हुए बताया कि अगर किसी व्यकित के साथ साइबर सबंधित किसी भी प्रकार का अपराध घटित हो जाता है तो वह तुरन्त साइबर पोर्टल  www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं और अन्यथा सबंधित थाना में जाकर साइबर हेल्प डैस्क से मदद लें ।

1

1

इसके अलावा अगर आप कभी भी जाने-अनजाने में मोबाइल फोन से ठगी, बैंकिंग फ्रॉड या सेक्सटॉर्शन सहित साइबर अपराध से जुड़ी किसी भी फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं तो इसकी शिकायत आप पुलिस की विशेष हेल्पलाइन नंबर 1930 पर डायल कर या www.cybercrime.gov.in पर अब आप साइबर अपराध या इससे संबंधित शिकायत दर्ज कर सकते हैं औऱ किसी भी अन्जान व्यकित के साथ अपनी निजी जानकारी जैसे नाम पता, बैंक सबधीं जानकारी, ओटीपी या क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड सबंधी कोई भी जानकारी शेयर ना करें औऱ ना ही फोन में प्राप्त किसी लिंक इत्यादि पर क्लिक करें । इसके अलावा साइबर थाना प्रभारी नें जानकारी दी कि साइबर क्रिमनल आपके लॉटरी, जॉब, विदेश में नौकरी इत्यादि का झांसा देकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है । ऐसे में साइबर क्रिमनलों के बहकावें में ना आए और नही किसी प्रकारी निजी जानकारी शेयर करें इसके अलावा ना ही किसी के कहनें पर अपनें मोबाइल फोन में रिमोटली एपलिकेशन जैसे एनी डैस्क, टीम व्युअर इत्यादि इन्सटाल ना करें ।

होली पर हुल्लड़बाजी पर सख्त कार्रवाई, 179 ट्रैफिक चालान, 23 वाहन इम्पाउंड

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट , पंचकूला – 09 मार्च :

पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला मे होली के उपलक्ष पर शरारती तत्वो व हुंडदगबाजी करनें वाले उल्लंघनकारियो के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु कडे सुरक्षा के प्रबंध करते हुए 27 पुलिस नाकें लगाकर करीब 250 पुलिस कर्मियो को तैनात किया गया । जिस कार्रवाई में कल दिनांक 08 मार्च को पुलिस नें सवेदनशील इलाकों राजीव कालौनी, बुढनपुर इत्यादि में पुलिस फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस की उपस्थिति को बढाया गया ताकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो सके । इसके अलावा पुलिस नें शरारती तत्वो पर कडी कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालें 179 वाहन चालको के चालान काटे गये इसके अलावा 23 दो पहिया वाहनों को इम्पाउँड किया गया । पुलिस नें बिना हेल्मेट 73 वाहन चालको, बिना ड्राईंविग 25 वाहन चालको, 12 ट्रीपल राईडिंग चालको तथा अन्य ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें पर कुल 179 वाहनों के चालान काटे गये ।