मुनीश सलूजा,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार/हांसी- 09 मार्च :
मीडिया वैलबीइंग एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) के स्टेट वाईस प्रेसीडेंट वरिष्ठ पत्रकार संजय भुटानी ने बताया कि संस्था द्वारा हरियाणा के पत्रकारों को 10-10 लाख रुपए की टर्म इंश्योरेंस पालिसी सी एम मनोहर लाल 16 मार्च को संत कबीर कुटीर (सी एम आवास, चंडीगढ़) में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव व लोक संपर्क विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल और सूचना, जनसम्पर्क एवं भषा विभाग के पब्लिसिटी एडवाइजर तरुण भंडारी की रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता दैनिक ट्रिब्यून के संपादक नरेश कौशल करेंगे।
संजय भुटानी ने बताया कि कार्यक्रम में हरियाणा के 60 साल से अधिक आयु के 3 पत्रकारों को नियमित रूप से संस्था द्वारा अवार्ड प्रदान करने की परंपरा शुरू की जा रही है। इस अवसर पर अमर शहीद लाला जगत नारायण अवार्ड कैथल से नवीन मल्होत्रा को, पत्रकारिता रत्न अवार्ड अंबाला से सुमन भटनागर को तथा पत्रकारिता विभूषण अवार्ड सोनीपत से जगदीश त्यागी को दिया जाएगा।उल्लेखनीय है कि संस्था द्वारा 101 पत्रकारों का 10-10 लाख रुपए का दुर्घटना मृत्यु बीमा पहले हो चुका है। इसके लिए संस्था ने पत्रकारों से कोई रकम नहीं ली। संगठन से जुड़े पत्रकारों को इंडीविजुअल पॉलिसी प्रदान की जाएगी। इसके इलावा यमुनानगर के पत्रकार कुमार रमेश को एक लाख रुपए की राशि व अम्बाला के पत्रकार अनिल कुमार को 50 हजार रुपए की राशि आर्थिक मदद के रूप में प्रदान की गई है।