फ्री आर्टिफिशियल हाथ कैम्प : एक हाथ आशा का – इस बार बैटरी से चलने वाला , 25 मार्च से पोस्टर लांच , रजिस्ट्रेशन शुरू
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 07 मार्च :
न्यू पब्लिक स्कूल सेक्टर 18 में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल के पदाधिकारियों ने बताया कि रोटरी सेंट्रल क्लब, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, , इनाली फाउंडेशन और रोटरी क्लब ऑफ पूना डाउनटाउन के सहयोग से 150 लाभार्थियों को कृत्रिम हाथ उपलब्ध कराने के लिए एक और कैंप आयोजित कर रहा है। इस बार की खास बात रहेगी कि इस बार हाथ बैटरी से चलने वाला होगा और प्राकृतिक हाथ से मिलता जुलता होगा। खाने, पीने, लिखने, कंप्यूटर पर काम करने, कार चलाने, बाइक चलाने या अन्य नियमित कार्यों जैसे दैनिक कार्यों को करने के लिए इस हाथ का उपयोग किया जा सकता है।
यह शिविर 25 और 26 , 27 मार्च, 2023 को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, घड़ुआं में आयोजित किया जाएगा। रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मिलकर जरूरतमंदों को फ्री हैंड और प्रोस्थेटिक टांगें मुफ्त मुहैया कराने के लिए कैंप काफी समय से लगा रहे हैं।10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों एवं किसी दुर्घटना में हाथ गंवाने वाले या कट जाने वाले बुजुर्गों के लिए निशुल्क अंग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। हाथ कोहनी के नीचे विच्छेदन के लिए उपयुक्त हैं। लाभार्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
उत्तरी भारत में इस तरह का पहला शिविर है। गौरतलब है कि बैटरी से संचालित हाथ लगने के बाद लोग विभिन्न दैनिक कार्यों को करने में सक्षम होंगे।रोटरी क्लब सेंट्रल के पूर्व अध्यक्ष आरएस चीमा, आर डी सिंह ने कहा, दुनिया भर में एक महत्वपूर्ण आबादी है, जिन्हें कृतम हाथों की जरूरत है। आज के कार्यक्रम में पूर्व प्रेजिडेंट आशीष मिढ़ा ,एन एस औलख,पूर्व प्रेसिडेंट आर एस चीमा , पूर्व प्रेजिडेंट आरडी सिंह प्रेसिडेंट बीएस कपूर , इनकमिंग प्रेसिडेंट सुनील कंसल , वेद प्रकाश शर्मा व नरेश जैन मौजूद रहे ।