आदमपुर व भजनलाल परिवार के पे्रम का रंग 55 वर्षों से न छूटा है और छूट पाएगा : भव्य बिश्नोई
- भव्य ने कार्यकर्ताओं संग होली खेल मनाया होली पर्व
मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 07 मार्च :
विधायक भव्य बिश्नोई ने आज आदमपुर कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ रंग, गुलाल के साथ होली खेली और उन्हें होली पर्व पर शुभकामनाएं दी।
इससे पूर्व उन्होंने स्थानीय श्री गुरू जंभेश्वर मंदिर में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भजनलाल, महासभा के संरक्षक बिश्नोई रत्न कुलदीप बिश्नोई की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पाहल कलश पर हाथ रखकर गुरू महाराज को नमन किया। भव्य ने कहा कि होली का त्यौहार आपस में मिलजुलकर और होली का त्यौहार रंगों और खुशियों का पर्व है। उन्होंने कहा कि आदमपुर के साथ भजनलाल परिवार का रिश्ता सिर्फ रंग, गुलाल का नहीं, बल्कि दिलों का है।
यह रंग भले ही साफ करने से छूट जाए, परंतु आदमपुर के साथ पे्रम, आपसी भाईचारे और पारिवारिक रिश्ता है, उसका रंग न तो पिछले 55 वर्षों से छुटा है और न ही आने वाले दशकों तक छूट पाएगा। उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह आदमपुर में अपनों के बीच होली पर्व मनाने का आनंद ही कुछ और ही है।
उन्होंने बताया कि आदमपुर मे विकास कार्य प्रगति पर हैं और हलके के चहुंमुखी विकास के लिए वे दृढ़ संकल्प हैं। विकास पुरूष मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से आदमपुर में वर्षों से ठप पड़े विकास कार्य तेज गति से शुरू हो चुके हैं और आने वाले समय में आदमपुर की हर छोटी से बड़ी समस्या को दूर होगी।
उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र ध्येय लोगों के काम करना है। चौ. कुलदीप बिश्नोई और हम सबके सांझा प्रयासों से आदमपुर विकास के पथ पर अग्रसर है। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।