Saturday, March 15

 

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालावाली – 06 मार्च :

कस्बा रोड़ी के पूर्व सरपंच  सुभाष जिंदल पिछले कई दिनों से अस्वस्थ होने के कारण लुधियाना के एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे थे। 67 वर्ष की आयु में रविवार को उनका निधन हो गया। वे 1988 से 1992 तक सरपंच, 2002 से 2005 तक जिला परिषद सदस्य रहे। उनकी मौत का समाचार सुन क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शोक स्वरूप मेन बाजार व बस स्टैंड की मार्केट बंद रखी गई।सोमवार दोपहर 3 बजे रोड़ी रामबाग में सैंकड़ों नम आंखों ने उनको अंतिम विदाई दी। वे अपनी दो पुत्रियां सैफी व अंकिता और पत्नी मीनाक्षी जिंदल को पीछे छोड़ गए।