Monday, January 6


विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ :

आज राम दरबार में प्राचीन शिव मंदिर फेस 2 की मंदिर कमेटी की आम बैठक में सर्वसम्मति से विक्की शेरा जी को मंदिर कमेटी का प्रधान नियुक्त किया गया , कमेटी की बैठक बी एन तिवारी जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, और बी एन तिवारी जी ने विक्की शेरा जी के नाम का प्रस्ताव कमेटी के सामने रखा,  जिसमें कमेटी के पूर्व सदस्य और नए सदस्यों ने विक्की शेरा जी के नाम पर सर्वसम्मति से अपनी सहमति जताई,  बैठक  में कमेटी के पूर्व सदस्य निर्मला जी, राजा राम जी, रोहित जी, कुंदन बैरवा जी, अंकुर जी और  मुकेश सिंह जी और समाज के गणमान्य लोगों ने विक्की शेरा जी के नाम पर सर्वसम्मति से फैसला लिया ,साथ में सभी उपस्थित लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर विक्की शेरा जी का उत्साह पूर्वक स्वागत और अभिनंदन किया ।