डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 06 मार्च :
पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा पचकुलां के नज़दीक पड़ने वाले गाँव चौकी में ढाई करोड़ की लागत से नगर निगम द्वारा एक सड़क का निर्माण किया जा रहा है ओर इस सड़क के अन्दर ठेकेदार द्वारा घटिया मटीरियल का प्रयोग किया जा रहा है नदी से निकालकर ग्रेवल सड़क के उपर बिछा दिया गया है साथ ही बात करें रेत ओर बजरी कि तो जो ग्रेवल नदी से निकल रहा है उसी में सिमेंट मिला कर ठेकेदार द्वारा दीवार का निर्माण किया जा रहा है जिसमें बिलकुल घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है
चन्द्रमोहन जी ने कहा की गाँव वालों का विरोध करने बावजूद भी नगर निगम का कोई भी अधिकारी वहाँ पर देखने के लिए अभी तक नहीं पहुँचा गाँव के लोगों ने बताया कि ठेकेदार व अधिकारियों के मिली भगत के कारण ही ऐसा हो रहा है गाँव के लोगों ने बताया की इस सड़क
पर दो पुलियों का निर्माण भी किया जाना है गाँव वालों ने पहले इसकी शिकायत वार्ड न ं16 के पार्षद को की थी लेकिन उसका कोई संतुष्ट जवाब न मिलने के कारण गाँव वालों ने काम को रुकवा दिया ओर ओर इसकी लिखत रुप मे शिकायत हरियाणा सरकार को कर दी पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने इस सड़क की उच्च स्तरीय विजीलेंस से जाँच कराने की माँग की है
पूर्वे उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने यह भी कहा गाँव वालों ने इस की शिकायत नगर निगम के एक्सियन से की तो न तो उन्होंने ने न तो फ़ोन उठाया ओर न ही इसका कोई जवाब दिया ओर गाँव वाले ने जब दूबारा अपने वार्ड के पार्षद को फोन किया तो पार्षद ने भी कोई जवाब नहीं दिया