Saturday, January 4

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 6 मार्च :

आज ऐपल आई स्मॉर्ट प्री स्कूल ज़ीरक़पुर का ऐन्युअल फ़ंक्शन गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन चंडीगढ़ में आयोजित किया गया । इसमें मुख्यतिथि के रूप में पाई अकैडमी पंचकुला की संस्थापक तथा चंडीगढ़ स्टेम एजुकेशन काउंसिल की प्रेसिडेंट प्रियंका पुनिया ने शिरक्त की ।

श्रीमती पुनिया ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के ऊपर अपनी एक्सपेक्टेशन  ना थोपें। शिक्षा का अर्थ ऐकडेमिक स्कोर नहीं बल्कि एक सम्पूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण करना है । बच्चों को दूसरों से तुलना कर के स्ट्रेस ना दें ।हर बच्चे का अपना एक अलग लर्निंग पैटर्न तथा पेस होता है ।बच्चों को इंडिपेंडेंट प्रॉब्लम सोल्वर बनने में मदद करें । उन्हें खुश रहना सिखायें तथा बचपन बचायें । बचपन दोबारा लौट कर नहीं आता । श्रीमती पुनिया ने समारोह में छोटे छोटे बच्चों के डांस तथा एक्ट की सराहना की ।

श्रीमती पुनिया ने ऐपल आई प्री स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि ऐपल आई स्कूल में बच्चों सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाता है । स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका शर्मा तथा मैनेजिंग डायरेक्टर ईशांत ने श्रीमती पुनिया का धन्यवाद किया ।