मेयर अनूप गुप्ता ने नारियल तोड़कर कार्य की शुरुआत की
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चण्डीगढ़ – 06 :
सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के व्रतधारियों की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए सुंदर नगर मौली जागरां पार्ट -2 में पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे व एरिया पार्षद बिमला दुबे के प्रयासों से चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता जी के द्वारा नए बडे छठ घाट (झील)का शिलान्यास करवाया गया। एरिया पार्षद बिमला दुबे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र गाँव दरिया व सुंदर नगर, संजय कॉलोनी का विकास उनकी प्राथमिकता है। क्षेत्र के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। ग्रामीण क्षेत्र गाँव दरिया में सड़कों के निर्माण के साथ साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करने के लिए वह लगातार प्रयासरत है।
इस मौक़े पर पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे, एरिया पार्षद बिमला दुबे, मंडल अध्यक्ष जेपी राणा, सतीश शुक्ला, सरदार स्वर्ण सिंह, डॉ. विश्वकर्मा, लाल बहादुर पटेल, सुंदर लाल, विजय ठाकुर, राम तुल्ला, राजेश कुमार, शानू दुबे व अन्य लोग मौजूद थे।