Monday, January 6

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 06 मार्च :

समाजसेवी संस्था लायंस क्लब बरवाला रॉयल द्वारा प्रधान डॉक्टर प्रेम मेहता की अध्यक्षता में जनता अस्पताल बरवाला के प्रांगण में जनता अस्पताल बरवाला के सहयोग से आंखों एवं चर्म रोगो का निशुल्क कैंप लगाया गया| कोषाध्यक्ष हरीश कथुरिया ने बताया कि इस कैंप में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 140 लोगों का चेकअप किया गया एवं उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी दी गई| 

इस दौरान क्लब के पदाधिकारियों द्वारा चिकित्सक अमन बरवाला को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया| इस अवसर पर क्लब के प्रधान डॉक्टर प्रेम मेहता, लॉयन डॉ अमन बरवाला, लॉयन डॉक्टर अमित बरवाला, लायन हरीश कथुरिया, लायन डॉक्टर मयूर जोशी, देशराज बरवाला, लायन मुकेश मित्तल, लायन सुशील जैन, लॉयन रिचपाल सिंह व लॉयन प्रोफेसर पीसी चावला समेत क्लब के अन्य सदस्य एवं अस्पताल के स्टाफ सदस्यगण मौजूद रहे|