Monday, January 6

बीटीसी, आईटीबीपी, भानू, पंचकुला (हरियाणा) में 23वें अखिल भारतीय पुलिस बैंड प्रतियोगिता के दौरान उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों तथा आईटीबीपी बैंड टीम को किया सम्‍मानित 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, भानू, पंचकुला – 06 मार्च :

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानू, (हरियाणा) में ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक-28.02.2023 से 04.03.2023 तक 23वीं अखिल भारतीय पुलिस बैंड प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

इस 5 दिवसीय अखिल भारतीय बैंड प्रतियोगिता में 14 राज्‍यों, 03 केन्‍द्र शासित राज्‍यों की पुलिस तथा 06 केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों की कुल 23 टीमों के कुल 1500 प्रतिभागियों जिसमें 114 महिलाओं ने इस प्रतियोगिता भाग लिया। इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक एवं सुचारू रूप से आयोजित करवाने हेतु विभिन्‍न समितियों का गठन किया गया था।

  इस प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक आयोजित करवाने एवं आईटीबीपी की टीम को प्रतियोगिता में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने के उपलक्ष्‍य में ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, बीटीसी, आईटीबीपी द्वारा एक सम्‍मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अश्‍वनी कुमार डोगरा, उप महानिरीक्षक राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, विक्रांत थपलियाल, सेनानी, अधिकारीगण, अधीनस्‍थ अधिकारीगण एवं अन्‍य पदाधिकारी तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बैंड टीम के सदस्‍य उपस्थित थे । 

23वीं अखिल भारतीय पुलिस बैंड प्रतियोगिता के सफल आयोजन करवाने हेतु बीटीसी, आईटीबीपी की ओर से श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक को सम्‍मानित किया गया।

ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक ने 23वीं अखिल भारतीय पुलिस बैंड का सफल आयोजन के लिए समस्‍त पदाधिकारियों को धन्‍यवाद दिया और कहा, कि जो भी पदाधिकारी जिस समिति में था सबने बडे लगन एवं मेहनत से कार्य किया है जिस कारण यह राष्‍ट्रीय स्‍तर की प्रतियोगिता सफल हो पाई है।इस अवसर पर आईटीबीपी बैंड टीम को इस प्रतियोगिता में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने पर शुभकामनाएं दी तथा प्रतियोगिता के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले पदाधिकारियों तथा आईटीबीपी बैंड टीम को सम्‍मानित किया।