Wednesday, January 1

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली – 04 मार्च :  

पंचकूला में अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से रोष प्रकट कर रहे सरपंचों पर हरियाणा सरकार ने जो लाठीचार्ज किया है वह बहुत ही निंदनीय है। जिन लोगों पर लाठीचार्ज किया गया है वह सभी लोग जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं। सरकार को उनके पद व प्रतिष्ठा के बारे में भी सोचना चाहिए था कि जिन लोगों पर लाठी चार्ज हो रहा है वह छोटी सरकार के चुने हुए लोग हैं।

 बसपा नेता धर्मवीर शेरपुर ने सरपंचों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार पूरी तरह से तानाशाही पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि अपना हक मांगने वाले को डरा धमका कर चुप कराने का कार्य इस सरकार ने शुरू से ही किया है। इस सरकार में जिसने भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाई है। उसके खिलाफ सीबीआई व अन्य जांच एजेंसियों से जांच कराकर दबाव बनाने का कार्य किया गया है। इसी तरह प्रदेश के सरपंच इकट्ठा होकर सरकार के पास अपनी बात रखने के लिए जा रहे थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सरपंचों की बात सुनने की बजाय उन पर लाठीचार्ज करवा दिया। जिसमें प्रदेश के लगभग 4000 सरपंचों के उपर मुकदमा भी दर्ज करवा दिया गया है। लाठीचार्ज चार्ज में 20 से ज्यादा सरपंच गंभीर रूप से घायल है। बसपा नेता धर्मवीर शेरपुर ने कहा कि पार्टी पूरी तरह से सरपंचों के साथ उनके हक के लिए उनकी आवाज उठाने का कार्य करेगी।