- बिना किसी प्रतिबद्धता के 300 यूनिट मुफ़्त देने का वायदा किया था चुनावी लाभ लेने के लिए आप ने
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चण्डीगढ़ – 04 मार्च :
पंजाब प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अमित विज ने आशंका जाहिर करते कहा कि पंजाब सरकार चोर दरवाजे से राज्य में बिजली की दरें बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने यहाँ जारी एक वक्तव्य में कहा कि उन्हें सूत्रों के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार पीएसपीसीएल सब्सिडी की भरपाई के लिए अपने टैरिफ में वृद्धि करने जा रहा है, जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कुछ लाभार्थियों पर बड़ा बोझ डालेगा। उन्होनें कहा सरकार लोगों पर बोझ डालकर बिजली की दरों में वृद्धि करेगी तो हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे। उन्होंने कहा वर्ष 2023-2024 में बिजली सब्सिडी को बढ़ाकर 18,104 करोड़ किया जाना है और यदि इसमें बकाया भुगतान किए जाने वाली समान किश्तों को जोड़ते हैं तो कुल वार्षिक सब्सिडी लगभग 20 हजार करोड़ होगी जो पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड के कुल बजट का 65% होगा।
उन्होनें कहा जिनके पास 7 किलोवाट से अधिक कनेक्शन हैं वे बिजली निगम द्वारा बढ़ाई जाने वाली दरों का बोझ झेलेंगे ही परंतु जो लाभ पात्री हैं वह भी गर्मियों के दौरान 300 यूनिट से ज़्यादा उपयोग करने पर इसका बोझ झेलेंगे । उन्होंने कहा हमारे बच्चे आज डिजिटल प्लेटफॉर्म में विभिन्न विकल्पों का अध्ययन करते हैं जो उनकी उन्नति के लिए बहुत ज़रूरी है । इस प्रतिस्पर्धा के युग में अपनी जगह बनाये रखने के लिये देर रात पढ़ना पढ़ता है और शहरी इलाक़ों में कूलर और ए सी के बिना पढ़ना मुश्क़िल है । हमारे वरिष्ठ नागरिकों को आरामदायक जीवन के लिए बिजली की जरूरत है।
उन्होनें कहा सरकार ने 300 यूनिट तक मुफ्त देने का वादा किया लेकिन 300 यूनिट की प्रतिबद्धता लगाकर उन्होंने लोगों को धोखा किया और पंजाब और हमारे युवाओं/छात्रों के विकास को सीधे रोक दिया है जो पंजाब और भारत के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए पढ़ रहे हैं। और वरिष्ठ नागरिकों की आरामदायक जीवन में भी रुकावट डालने का प्रयास किया है। उन्होंने सरकार से मांग कि 300 यूनिट मुफ़्त दें बिना किसी शर्त के हो और उसकी बिजली दरें बिलकुल ना बढ़ाई जाएं।