सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 04 मार्च :
जिला कौशल विशेषज्ञ अधिकारी राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने हरियाणा स्किल डेवलपमेंट मिशन के अंतर्गत हरियाणा सरकार के द्वारा हरियाणा स्किल डेवलपमेंट मिशन के अंतर्गत चलाई जा रही सूर्या स्कीम के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की ,मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जिला यमुनानगर में शिव एजुकेशन सॉसायटी द्वारा संचलित कौशल केंद्र का उद्घाटन किया।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार द्वारा पूरे हरियाणा में निशुल्क कोर्स करवाए जा रहे है। और ज्यादा से ज्यादा बच्चो को इसका लाभ उठाना चाहिए,जिला कौशल अधिकारी राहुल और शिव एजुकेशन सोसाइटी से मनोज धीर ,सतीश शर्मा, विवेक गुप्ता ,साहिल ,एकता ,पूजा ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया व धन्यवाद किया ,जिला कौशल विशेषज्ञ अधिकारी राहुल ने बच्चों को हरियाणा स्किल डेवलपमेंट मिशन के द्वारा चलाए जा रहे कोर्सों के बारे में अवगत कराया और बताया की इन छात्रों को कंप्यूटर हार्डवेयर का कोर्स करवाया जाएगा और कोर्स करवाने के बाद रोज़गार के अवसर भी उपलब्ध करवाए जाएँगे। ये कोर्स छात्रों के लिए निःशुल्क रहेगा और सारा ख़र्चा हरियाणा सरकार के द्वारा किया जाएगा।
शिव एजुकेशन सॉसायटी के डायरेक्टर मनोज धीर ने बताया के ये कार्यक्रम छात्रों को निशुल्क कराया जाता है ताकि उनमें हुनर आ सके ओर वो आगे अपने जीवन में रोज़गार के साथ कामयाब हो सकें।यमुना नगर मैं कुल 840 छात्रों को विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग दी जाएगी।