राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा चण्डीगढ़ वेलफेयर ट्रस्ट के साथ मिलकर शनिवार को 26वें होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर और विशेष अतिथि के रूप में दिल्ली के सांसद व सुपरस्टार भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी उपस्थित रहे। संस्था के संयुक्त सचिव सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया, जिसमें भोजपुरी के गायक कलाकार निशा पांडे व एमडी देसी रॉकस्टार ने समां बांधा। इसमें ट्राइसिटी की सभी पार्टियों के नेतागण व प्रशासन के आला अधिकारियों ने भी समारोह में हिस्सा लिया। स्वागतकर्ता के तौर पर पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारीगण अध्यक्ष डीके सिंह, चेयरमैन राजेंद्र सिंह, महासचिव भोला राय, सीनियर उपाध्यक्ष यूके सिंह, उपाध्यक्ष राजीव गोविंदराव, संयुक्त सचिव सुनील कुमार गुप्ता, सचिव लाल झा, एचडी पांडे, पंकज यादव, संजय चौबे, बीके सिंह व अन्य मौजूद रहे।
Trending
- तू मोहन, मैं राधा, तू मेरा, मैं तेरी…!
- SBI LHO चंडीगढ़ ने आज कमांड हॉस्पिटल चंडीमंदिर में एक CSR गतिविधि का आयोजन किया
- पंजाब विश्वविद्यालय की कन्वोकेशन जैकेट विवाद पर उठे सवाल
- पर्यावरण के अनुकूल कचरा प्रबंधन के लिए ‘प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन’ लॉन्च
- ‘ग्रीन चंडीगढ़-ग्रीन होली’
- Despite Complaints to Police, No Action Taken; Appeal for Justice to Punjab CM
- होली का सम्बंध द्वापर युग से राधा-कृष्ण जी से जुड़ा हुआ है। यह रंगो का त्योहार है : डॉ. सरीन
- जगमोहन सिंह ने “कैश फ्लो समिट 2025” का किया ऐलान