Wednesday, January 1

साइबर अपराधो से बचनें हेतु साइबर राहगिरी कार्यक्रम आयोजित

  • साइबर सबंधी शिकायत साइबर हेल्मलाईन नम्बर 1930 दें

कोरल ‘पुरनूर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 04 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में साइबर थाना प्रभारी राजेश कुमार के नेतृत्व में साइबर एक्सपर्ट की टीम नें साइबर राहगिरी कार्यक्रम आयोजित करके बरवाला क्षेत्र में मार्किट, स्कूल, बस इत्यादि स्थानों पर साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया गया ।

साइबर राहगिरी कार्यक्रम के दौरान साइबर एक्सर्पट सुखबीर सिंह नें स्कूल के विधार्थियो को साइबर अपराध से बचनें हेतु जानकारी देते हुए कहा कि अपनी पर्सनल जानकारी जैसे मोबाइल नम्बर, बैंक खाता नम्बर या ओटीपी इत्यादि किसी भी अन्जान व्यकित के साथ शेयर ना करें । इसके अलावा अपनें सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इन्सटाग्राम अकाउंट पर प्राईवेसी सिक्यूरिटी लगाकर रखें । क्योकि आज की इस डिजिटल दुनिया में तरह -2 साइबर क्रिमनल लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके साथ साइबर ठगी को अन्जाम देते है इससे बचनें के लिए खुद को जागरुक करनें की आवश्यकता है क्योकि साइबर क्रिमनल अपनें आपको बैक का अधिकारी बताकर आपसे आपके बैंक खाता की जानकारी लेकर आपके बैंक खाता को खाली कर देते है इसके अलावा कुछ साइबर क्रिमनल आपके आपकी लॉटरी, विदेश में जॉब इत्यादि का लोभ- लालच देकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है ऐसे साइबर क्रिमनलो से बचकर रहे औऱ साइबर सबंधी किसी भी प्रकार जानकारी या शिकायत करनें हेतु तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें ।

इसके अलावा साइबर एक्सपर्ट एएसआई दीदार सिंह नें बस मे मौजूदा लोगो को जानकारी दी कि साइबर अपराधो से बचनें का प्राथमिक उपचार खुद को जागरुक रखें किसी प्रकार की निजी जानकारी अन्जान व्यकित के साथ शेयर ना करें । इसके अलावा बताया कि आज कि इस डिजिटल दुनिया में हर व्यकित मोबाइल के साथ जुडा है परन्तु कुछ जागरुकता की कमी के कारण साइबर क्रिमनल आपको लालच देकर आपको ठग लेते है इसलिए किसी अन्जान व्यकित की बातों में मत आएं ना ही किसी प्रकार की जानकारी शेयर करें इसके अलावा बताया कि कुछ साइबर क्रिमनल आपको आपके आधार कार्ड, पेन कार्ड को आधार से लिंक करनें तथा बैंक खाता की केवाईसी करवानें हेतु आपके कॉल करके आपसे आपकी निजी जानकारी लेकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है ।

सिल्वर तार चोरी के मामलें में आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 04 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी पिन्जोर हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में सेब मंडी पिन्जोर से करीब 5-6 क्विंटल सिल्वर तार चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान संजीव कुमार पुत्र जयपाल वासी गाँव रामपुर सियूडी सुरजपुर पिन्जोर जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 01.02.2023 को शिकायतकर्ता विशाल पुत्र दलबीर वासी रोहतक नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह विजन इंडिया प्राईवेट लिमिटेड में सुपरवाईजर काम करता है और उनका कार्य पिन्जोर सेब मण्डी में लाईन शिफ्टिंग का काम चला हुआ है । जहा से किसी अन्जान व्यकित नें करीब 5-6 क्विटलं सिल्वर तार को किसी अन्जान व्यकित नें चोरी कर लिया गया है इसके अलावा अन्य लोहे के चैनल 22 पीस इत्यादि चोरी कर लिये गये है जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए सिल्वर तार चोरी करनें वाले आरोपी को गिरप्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपी से चोरी किया हुआ समान बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

दो मोबाइल स्नैचरो को 5-5 साल की सजा

कोरल ‘पुरनूर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 04 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 04.03.2023 को हरबीर सिंह दहिया सत्र न्यायाधीश पंचकूला अदालत नें मोबाइल स्नैचिंग मामलें में दो आरोपियों को 5-5 साल की सजा व 25000/- रुपये जुर्माना किया गया । सजा पानें वालें आरोपियों की पहचान जसविन्द्र पुत्र गुरनाम सिंह वासी गाँव भबात जीरकपुर जिला मौहाली तथा रोहित कुमार पुत्र कर्मजीत सिंह वासी जिमीदारा इन्कलेव, गाँव भबात जीरकपुर जिला मौहाली के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 26.07.2021 को पीडित सुभाष यादव वासी गांव नगला जिला बंदायु उतर प्रदेश हाल गाँव कुण्डी सेक्टर 20 पंचकूला लेबर का काम करके जब वह मार्किट सेक्टर 20 पंचकूला की तरफ जा रहा था तो रास्ते में पीछे 1 मोटरसाईकिल पर 2 व्यकित सवार होकर आये और हाथ से मोबाइल छीनकर तेज रफ्तार से मोटरसाईकिल को भगानें लगे तो सामनें आती कार से उनकी मोटरसाईकिल टकरा गई और उसी समय दोनों आरोपियो को पकड लिया गया । जिस बारे थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि जिस शिकायत पर भा.द.स. की धारा 279/379-ए के तहत थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी अनुसधान एएसआई देवेन्द्र सिंह के द्वारा अमल मे लाया गया । जिस मामलें में आगामी पैरवी कानूनी कार्रवाई  उप जिला न्यायवादी पकंज गर्ग के मार्गदर्शन में करते हुए आरोपियो के खिलाफ सबूत तथा गवाहिया करवाई गई ।

जिस मामलें में आज शनिवार को हरबीर सिंह दहिया सत्र न्यायाधीश पंचकूला अदालत नें दोनो आरोपियो को 5-5 साल की सजा व 25-25 हजार रुपये जुर्माना किया गया ।

मोटर साईकिल चोरी के मामलें में आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 04 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विक्रम सिह उर्फ विक्की पुत्र गुरमीत सिंह वासी गाँव बलोपुर लालडू जिला एसएएस नगर मौहाली के रुप में हुई ।

 जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता भुपिन्द्र सिंह वासी गाँव पंडवाला नें थाना सेक्टर 5 में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 08.02.2021 को वह सेक्टर 10 मार्किट में किसी काम से आया और अपनी मोटरसाईकिल को पार्किंग करके चला गया जब वह वापिस आया तो वहां पर उसे मोटरसाईकिल नही मिली जिसको आसपास जगह पर तलाश किया गया । जिस बारे थाना सेक्टर 5 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी छानबीन क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 के द्वारा अमल में लाई गई जिस मामलें में मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।