Friday, January 24

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, नई दिल्ली – 04 मार्च :

आज दिनांक 03 मार्च 2023 को जी20 कार्यक्रम की श्रृंखला के तहत डॉ. बी.आर.अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली में “माटी के बोल” विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया जिसमें देश के प्रतिष्ठित मिट्टी विशेषज्ञ, अमृत माटी इंडिया ट्रस्ट के चैयरमैन श्री अंजनी किरोड़ीवाल ने शानदार वक्तव्य दिया। उन्होंने मिट्टी से बने खिलौने, बर्तनों की सामाजिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक और आयुर्वेदिक महत्व को समझाते हुए कहा कि बहुत सारी बीमारियां आजकल एलुमिनियम के प्रयोग के कारण बढ़ीं हैं। उन्होंने कहा कि मिट्टी के बर्तनों का प्रयोग करने से ना केवल उम्र बढ़ती है बल्कि लंबे समय तक कोई बीमारियां भी नहीं होती।

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अनु सिंह लाठ की प्रेरणा से यह कार्यक्रम संभव हुआ। कार्यक्रम का आरंभ प्रोफेसर सत्यकेतु सांकृत के स्वागत संबोधन से हुआ। इस कार्यक्रम के संयोजक प्रो.सत्यकेतु सांकृत ने कहा कि जी 20 के अंतर्गत आने वाले आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को अंजनी जी साकार कर रहे हैं, अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली में ऐसे विचारों का स्वागत है। विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ नितिन मलिक ने अंजनी किरोड़ीवाल जी एवं समस्त उपस्थित श्रोतागण के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. महेन्द्र प्रजापति ने किया।