Wednesday, January 1

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 03 मार्च :

हरियाणा सरकार चुने हुए प्रतिनिधियों की कर रही है पूरी तरह से अनदेखी किए जाने का  आरोप लगाते हुए  योगेश्वर शर्मा ने डेमोक्रेटिक फ्रंट समाचार पत्र को बताया कि  गठबंधन सरकार गांवों के चुने हुए प्रतिनिधियों के अधिकार छीन कर वहां की लोकतंत्र प्रक्रिया को खत्म करना चाहती है,  आम आदमी पार्टी ने पंचों सरपंचो की मांगों के समर्थन  में आज  पार्टी के  वरिष्ठ नेता योगेश्वर शर्मा के नेतृत्व में हरियाणा सरकार का पुतला फूंका।

सेक्टर 17, 7,8व 18 के चौराहे पर पुतला फूंकने से पहले पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरपंचों पर पिछले दिनों किए गए  लाठीचार्ज को सरकार की तानाशाही बताया, इस अवसर पर योगेश्वर शर्मा ने कहा  कि आम आदमी पार्टी इसके विरोध में सरपंचों का समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में आम आदमी की आवाज सुनी जाना अनिवार्य है, मगर यह सरकार पंचों सरपंचों की बात को सुनने की बजाए उन पर लाठी चार्ज करवाती है और पानी की बौछारें करवाती है, ऐसे में इस सरकार का लोकतंत्र में कोई विश्वास नजर नहीं आता।

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार  गांवों में चुने हुए प्रतिनिधियों से इनके अधिकार  छीन कर वहां की लोकतंत्र प्रक्रिया को खत्म करना चाहती है, गांव का मुखिया सरपंच होता है, सरकार सरपंचों से अधिकार लेकर अफसरों को दे रही है। सरकार को सरपंचों से बातचीत कर रास्ता निकालना चाहिए, आप के वरिष्ठ नेता योगेश्वर शर्मा ने कहा कि  कहा कि  सरकार जो नई व्यवस्था लाना चाहती है इसके लिए न प्रदेश के गांव तैयार हैं, न ही गांव में पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर है, न इंटरनेट की सुविधा है, न ऑपरेटर है और न ही 24 घंटे बिजली रहती है।