Monday, December 23
  • भूमि आवंटन को लेकर उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 02 मार्च :

हिसार में जिला परिषद का अपना अलग भवन होगा। इसकी स्थापना को लेकर उपायुक्त उत्तम सिंह ने वीरवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।जिला परिषद को आवंटित किए जाने वाले भूमि को लघु सचिवालय के पीछे पड़ी भूमि को चिन्हित किया जा रहा है।

अलग भवन स्थापित होने से जिला परिषद द्वारा किए जाने वाले कार्यों को सुचारू ढंग से सम्पन्न करवाया जा सके, साथ ही जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के बैठने की भी पर्याप्त व्यवस्था होगी।

बैठक में नगराधीश राजेश खोथ, जिला परिषद के सीईओ प्रीतपाल सिंह, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता प्रेम सिंह राणा, जिला राजस्व अधिकारी चेतना चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।