Sunday, December 22
  • पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन आज धूरकड़ा के पूर्व सरपंच के निवास पर उनकी माता सुमित्रा रानी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 02 मार्च :

पंजाब में फिर आतंकवाद फन फैला रहा है। और फिर पंजाब की सड़कों को आतंकवादी खून से लाल करना चाहते हैं। लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को समय से पहले सरदार बेअंत सिंह की तरह खालिस्तानी मुहिम को कुचलने के आदेश देने चाहिए। ताकि पंजाब में पुन: आतंकवाद न फैल सके। उपरोक्त शब्द कालका से लगातार 4 बार विधायक और हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहे।

चंद्रमोहन आज गांव धूरकड़ा में पूर्व सरपंच अशोक बरतिया के निवास पर पहुंचे जहां उनकी माता सुमित्रा रानी को श्रद्धांजलि अर्पित की व परिवार को सांत्वना दी। इस मौके पर चंद्रमोहन ने पत्रकारों से भी बात की और कहा कि अशोक बरतिया उनके परिवारिक सदस्य हैं और इनके पिता चौधरी इंद्रराज उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के नजदीक थे। अशोक बरतिया ने माता सुमित्रा रानी (83) के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। चंद्रमोहन ने पत्रकारों को कहा कि आतंकवाद देश की नहीं आज विश्व की समस्या बन चुका है और आतंकवाद के खिलाफ राजनीति से ऊपर उठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि भगवंत मान पहली बार सीएम बने हैं। उनके पास तर्जुबा नहीं है। उन्हें केंद्र सरकार से लिखित आतंकवाद खात्मे के लिए केंद्र अधीन सुरक्षा मांगनी चाहिए। चंद्रमोहन ने कहा कि जो पंजाब के अजनाला थाने में घटना घटी वो अत्यंत चिंता का विषय है। जिसमें कई पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर अबकी बार पंजाब में आतंकवाद फैला तो कोई बेअंत सिंह व पूर्व डीजीपी केपीएस गिल जैसे अधिकारी नहीं मिलेंगे। पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि तुरंत पंजाब की अमन शांति के लिए हस्ताक्षेप करें। अन्यथा समय निकल जाएगा और पंजाब की सड़कें फिर निर्देषों के खून से लाल होनी शुरू हो जाएगी। चंद्रमोहन ने कहा कि आज देश को वीरेश शांडिल्य जैसे युवाओं की जरूरत है जो खुलेआम आतंकवाद, खालिस्तान के खिलाफ लड़ रहे हैं।

आज सरकारों के साथ साथ आम जनमानस को भी आतंकवाद के खिलाफ जनांदोलन शुरू करना होगा। उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने आतंकवाद नजदीक से देखा है और उनके पिता भजन लाल जब मुख्यमंत्री थे तो धुरकड़ा के नजदीक गांव बलाना में ही भजन लाल को उड़ाने के लिए आतंकवादियों ने आरडीएक्स लगाई थी। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस मामले में पंजाब के सीएम को भी मिलेंगे क्योंकि उनका विधानसभा क्षेत्र पंजाब से सटा हुआ है।

इस मौके पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य, धूरकड़ा के पूर्व सरपंच बाबू सिंह, नंबरदार गुरमीत सिंह, राकेश मेहता, प्रदीप चोपड़ा, विनोद चोपड़ा, रूपचंद, हरपाल लहरसा, कुलदीप मौखामाजरा, सूबेदार सतपाल मलिक, आवाज ए हिन्दूस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव रंजन शांडिल्य मौजूद थे। अशोक बरतिया की माता श्रीमति सुमित्रा रानी की रस्म पगड़ी 6 मार्च दिन सोमवार को 11 से 12 बजे तक उनके निवास गांव धुरकड़ा में होगी ।