Sunday, December 22

समाज के कुछ ठेकेदार नहीं जुटा जुटा पाए भीङ ??

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 02 मार्च :

चनङीगढ शहर के सैक्टर 18 स्थित गवर्मेंट माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसीपल राजबाला ओर टीचर मेधावी का मामला शांत होते नहीं दिख रहा हैं,या यू कहें कि अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए आए दिन कोई ना कोई एलान होता रहता है,कल से मीडिया में जारी प्रैस नोट के माध्यम से बताया जा रहा था कि भारी संखया में पुलिस हेडकवाटर का घेराव करेंगे,यहाँ तक सफाई कर्मचारी युनियन भी मैदान में आ उतरी,लेकिन भीङ नाममात्र की रही ?? कुछ चुनिंदा राजनेता ही प्रदर्शन की अगुआई कर रहें थें, अपनी बात जबरन मनवाना ये कोन से संविधान में लिखा गया हैं,जब प्रिंसिपल पर एससी एसटी एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है,तो क्यो पुलिस की कार्यवाई में दखल डाला जा रहा है ,दूसरी बात डाॅ अम्बेडकर सयुक्तं संघर्ष मोर्चा की बात कर लेते हैं, इस मोर्चे में 51 सदस्यीय कमेटी भी नहीं है,बस जिसे देखो वही चौधर दिखाने के लिए तैयार बैठा हैं, कल रात से मोर्चे के कुछ नेता सोशल मीडिया पर भीङ इकट्ठा करनें का आहवान करनें में लगें हुए थे नतीजा वहीं निकला ढाक के तीन पात,40-50 के बीच लोग इकठ्ठे हुए,पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आपस में कहा सुनी चलती रहीं,इनकी मांग थी कि प्रिंसीपल राजबाला को गिरफ्तार किया जाए ?? कानून संविधान के अनुसार चलता हैं,धरनें प्रदर्शनों से नहीं ??