Monday, December 23

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 02 मार्च :

आज पाई अकैडमी की फाउंडर,शिक्षाविद् तथा समाजसेवी प्रियंका पुनिया को एक निजी वेब चैनल द्वारा आयोजित नारी सम्मान समारोह में सर्वश्रेष्ठ नारी 2023 के खिताब से पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर श्रीमती प्रियंका पुनिया ने कहा कि समाज द्वारा दिया गया ईनाम व खिताब हमें जिम्मेदारी के रूप में ग्रहण करना चाहिए और इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाने के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि कोविड-19 के कारण सामाजिक परिदृश्य बदल चुका है और अब डिजिटल स्पेस डिजिटल मार्केटिंग और डिजिटल एजुकेशन का ज़माना आ गया है जिससे महिलाओं के द्वारा व्यापार,पाठ्यक्रम व बिजनेस तथा पूरे परिवार संबंधी सारी सामग्री व जानकारी आज वेब के माध्यम से उपलब्ध है।

उन्होंने महिलाओं की निजता व सुरक्षा के संबंधी जरूरतों के बारे में भी विषय उठाएं और महिलाओं को अधिक सशक्त व जागरूक करने के संसाधनों की आवश्यकता के बारे में बताया कि किस प्रकार महिलाओं को सजग रहकर साइबरक्राइम व साइबर फ्रॉड से बचाया जा सकता है।

उन्होंने हरियाणा व हरियाणवी संस्कृति का भी आभार जताया जिसमें अब महिलाओं को पुरुषों के बराबर दर्जा दिया जा रहा है और सामाजिक स्तर पर उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को सराहा व पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर पंचकूला के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे जिनमें पंचकूला एसीपी ममता सौदा,भाजपा नेत्री रंजीता मेहता,आयोजक राजेश शर्मा, संजय शर्मा, के सी भारद्वाज व जजपा जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग मौजूद थे।