हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट में दिया शपथ पत्र सिरसा डेरा प्रमुख राम रहीम हार्डकोर क्रिमिनल नहीं, वीरेश शांडिल्य ने जताया आभार

  • शांडिल्य ने एसजीपीसी को दी पंजाब के मसलों पर ध्यान देने की सलाह
  • अमृतपाल सिंह ने अजनाला थाने पर हमला कर पुलिसवालों को जख्मी किया
  • उस पर हाईकोर्ट में दायर करें जनहित याचिका

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 02 मार्च :

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम की पैराल की याचिका पर हरियाणा सरकार ने शपथ पत्र दिया कि डेरा प्रमुख राम रहीम हार्डकोर क्रिमिनल नहीं। जिसका स्वागत एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने किया।

शांडिल्य ने कहा कि वैसे तो एसजीपीसी का कोई अधिकार ही नहीं कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को जो हरियाणा सरकार ने पैरोल दी उसमें हस्तक्षेप करें या हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करे। शांडिल्य ने एसजीपीसी को सलाह दी कि वह पंजाब के मसलों का ध्यान दें और जो अमृतपाल सिंह ने अजनाला थाने पर धावा बोला और अजनाला थाने पर हमला कर पुलिसवालों को जख्मी किया और थाने पर कब्जा किया, उस पर हाईकोर्ट में एसजीपीसी जनहित याचिका दायर करें जो अच्छा लगेगा। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी मटौर में आतंकवादियों के परिवारों ने जो जेल में बंद आतंकवादियों को छुड़वाने के लिए सड़क पर कब्जा कर लिया और चंडीगढ़ पुलिस पर हमला किया, उसको लेकर एसजीपीसी हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करे।

उन्होंने कहा कि एसजीपीसी का काम गुरद्वारों के रखरखाव का है। वह वो काम करें न कि डेरा प्रमुख के साथ उलझ कर पंजाब के डेरा प्रेमियों को भड़काने की साजिश न रचे ।