- गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी पर जताया रोष
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 02 मार्च :
हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने होली पर्व के ठीक पहले रसोई गैस सिलेंडर के रेट में 50 रूपए बढ़ोतरी किए जाने पर मोदी सरकार की कड़े शब्दों में भर्त्सना की है। इस मुद्दे को लेकर डिपार्टमेंट की एक अहम बैठक गुरूवार को कोर्ट कॉम्पलेक्स में आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि रसोई गैस की इस बढ़ोतरी से महंगाई की मार से पहले ही ग्रस्त आम व गरीब आदमी पर ओर अधिक आर्थिक बोझ पड़ेगा और त्योहार का जायजा फीका बनकर रह जाएगा।
एडवोकेट खोवाल ने कहा कि मोदी सरकार में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि बढ़ती महंगाई ने पूरे देश की अर्थव्यवस्था को बिगाड़ कर रख दिया है। गरीब आदमी गरीब व अमीर आदमी अमीर होता जा रहा है। गरीब आदमी इस महंगाई से त्राहि त्राहि कर रहा है। लोगों के पास जीविका का कोई साधन नहीं है, बेरोजगारी चरम सीमा पर है। ऐसे में वह इस बढ़ती महंगाई का कैसे सामना कर पाएगा और उसका घर का खर्च कैसे चलेगा। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद किस तरह से आरबीआई के दो पूर्व गर्वनर रघुराम राजन व उर्जित पटेल व एक डिप्टी गर्वनर विरल आचार्य ने मोदी सरकार द्वारा आरबीआई को अपने अनुकूल चलाने से मना करने पर मजबूरन त्यागपत्र देना पड़ा था। इसी का परिणाम है कि आज देश की अर्थव्यवस्था दिन प्रतिदिन चरमराती जा रही है।
बॉक्स-झूठी सरकार झूठे वादे
एडवोकेट खोवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान रसोई गैस में दो रूपए बढ़ोतरी होने पर भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी सिर पर सिलेंडर रखकर प्रदर्शन करती थी। प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज भी अर्धनग्न होकर सड़कों पर उतरते थे। अब ऐसे प्रदर्शन करने वाले भाजना नेताओं के मुंह पर ताला लग गया है। उन्हें भारी भरकम बढ़ोतरी दिखाई नहीं दे रही और लोगों पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ से उनके कोई सरोकार नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस बात की घोषणा कर चुके हैं कि अगर कांग्रेस सरकार आती है तो गैस सिलेंडर के दाम पांच सौ रूपए से ज्यादा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि अब देश की जनता अपने भले बुरे की पहचान कर चुकी है और आने वाले लोकसभा चुनावों में इस जनविरोधी बीजेपी सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी। कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाते हुए लोगों को इस महंगाई से निजात दिलाने का काम करेगी।
इस मौके पर डिपार्टमेंट की प्रदेश सचिव श्वेता शर्मा, सचिव कुलवंत सैनी, सचिव पवन तुंदवाल, जिला महासचिव विपिन सलेमगढ, एडवोकेट हिमांशु आर्य खोवाल,एडवोकेट नरेश पंघाल एडवोकेट कोमल, एडवोकेट बलबीर सिंह व एडवोकेट सत्यवान जांगड़ा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।