- बिना टैक्स बढ़ाए पेश किए गए बजट के असली परिणाम आने शुरू हुए
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 02 मार्च :
वरिष्ठ कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया ने केन्द्र सरकार द्वारा घरेलू गैस के दाम बढ़ाए जाने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि बजट में कोई नया कर न लगाने का राग अलापकर वाहवाही बटोरने वाली भाजपा सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाकर महंगाई का तड़का लगा दिया है।
एक बयान में वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि बिना कोई टैक्स बढ़ाए पेश किए गए बजट के असली परिणाम सामने आने शुरू हो गए हैं। वास्तव में भाजपा सरकार बजट तो बिना टैक्स का पेश करती है, उसके नाम पर वाहवाही बटोरती है और सरकार समर्थक लोग अपने गले में बंधा पार्टी का ढोल बजाते हैं। अब ऐसे लोगों को अपनी सरकार से भी जवाब मांगना चाहिए कि जिस सरकार की हमने बजट के नाम पर प्रशंसा की थी, उस सरकार ने बजट के कुछ समय बाद ही घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी करके अपनी असलियत दिखा दी। उन्होंने कहा कि केन्द्र के इस कदम से आम जनता का रसोई का बजट बिगड़ेगा और महंगाई की मार पड़ेगी। ऐसे में सरकार को गैस सिलेंडर के दामों में की गई बढ़ोतरी वापिस लेनी चाहिए।
कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि यूपीए शासन के दौरान रसोई गैस सिलेंडर सड़कों पर रखकर प्रदर्शन करने वाले भाजपा के बड़े नेता अब केन्द्र में मंत्री पद पाकर शांत हो गये हैं। जिस समय ये नेता प्रदर्शन करते थे, उस समय रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 450 रुपये थी लेकिन वर्तमान में सिलेंडर की कीमत उस समय से लगभग तीन गुणा हो गई है, फिर भी भाजपा नेताओं को सिलेंडर महंगा नजर नहीं आ रहा। यही नहीं, यूपीए शासन में कभी कभार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने पर हो हल्ला मचाने वालों के शासन में पेट्रोल व डीजल की कीमतें आसमान छू रही है और दाम हर रोज बढ़ रहे हैं। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की कि पेट्रोल, डीजल के दाम कम किए जाएं और रसोई गैस के मूल्यों में की गई बढ़ोतरी तुरंत वापिस ली जाए।