Friday, November 22
Demo

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 02 मार्च :

आज ज्वाइंट एक्शन कमेटी ऑफ चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन एंड एमसी एम्प्लॉयज एंड वर्क्स को , हार्टिकल्चर विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों को असिस्टेंट लेबर कमिश्नर नवीन शर्मा ने आपने आफिस में बुलाया, क्योकि  ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने शिकायत की थी के ठेकेदार 2/3 महीने से आउटसोर्स वर्कर्स को वेतन नहीं दे रहे थे और कई ठेकेदार वर्कर्स को वेतन समय पर नहीं दे रहे थे।

ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कन्वीनर अश्वनी कुमार ने डेमोक्रेटिक फ्रंट से विशेष बातचीत करते हुए बताया कि   जो ठेकेदार एसिस्टेंट लेबर कमिश्नर आफिस में हाजिर हुए और जो नहीं आए उनको नोटिस देकर कहा के 10 मार्च से पहले वर्कर्स को रुका वेतन दिया जाए , और 10 मार्च को वेतन देने के सभी डॉक्यूमेंट्स लेकर एसिस्टेंट लेबर कमिश्नर आफिस में बुलाया, हॉर्टिकल्चर विभाग से एसडीओ नरेंद्र पाल हाजिर हुए थे।

लेबर कमिश्नर ने उनको कहा के ठेकेदार के सभी डॉक्यूमेंट्स लेकर आना और 7 तारीख  से पहले वर्कर्स को वेतन का भुगतान करवाना आपकी जिमेवारी है, ज्वाइंट एक्शन कमेटी की और से  कन्वीनर अश्वनी कुमार  पैटर्न राजा राम , कुलदीप सिंह, कमल कुमार, नश्तर सिंह , मामराज और अन्य शामिल थे। 

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.