- इस गीत को गाया एवम लिखा है मशहूर गायक राज घुमन जी ने
- गाने में नजर आएंगी रेनबो लेडीज क्लब की महिलाए
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 01 मार्च :
हाल ही में फुलकारी मीडिया द्वारा बहुत ही मधुर पंजाबी गीत चूड़ा तैयार किया गया है ।
मार्च में इस गीत को रिलीज किया जाएगा। इस गाने को मशहूर सिंगर राज घुमन जी ने अपनी सुरीली आवाज में पेश किया है इसके बोल भी राज घुमन जी द्वारा लिखे गए है। इसके डॉयरेक्टर गगी सिंह जी है , इसके म्यूजिक डॉयरेक्टर हरजेश बिट्टू जी है इसके एडिशनल डायरेक्टर प्रीति अरोड़ा जी है इसके प्रोड्यूसर फुलकारी मीडिया है इसके कास्टिंग डायरेक्टर ज्योति सहगल जी है । इस गाने में जानी मानी मॉडल ताशी तंजन एवम मशहूर मॉडल चिराग नरुला ने मुख्य भूमिका निभाई है। रेनबो लेडीज क्लब की प्रधान पूनम सहगल एवम आयोजक ज्योति सहगल ने बताया की इस गीत में रेनबो क्लब की महिलाओ ने भी भिन भिन किरदार की भूमिका निभाई है।
इससे पहले भी रेनबो लेडीज क्लब की महिलाओं ने कई तरह के सॉन्ग एवम शूट किए है। इस भजन की की खास बात यह है की इसमें शादी से पहले होने वाली रस्मो रीती रिवाजों को दर्शाया गया है। विवाह से पहले जिस प्रकार लड़की को उसके मामा मामी द्वारा चूड़ा पहनाया जाता है वह सारी रस्में इसमें गीत द्वारा दर्शाई गई है। राज घुमन जी एक बहुत ही जानी मानी गायक है जो सैकड़ों गाने लिख चुकी है एवम गा चुकी है वह कई तरह के लाइव शो आदि भी करती है।
राज घुमन जी द्वारा बहुत ही मशहूर टपे गाए हुए है हर लोहड़ी में बजने वाला मुशूर लोक गीत लोहड़ी इन्ही द्वारा गाया गया है। डॉयरेक्टर गग्गी सिंह जी ने बताया की बहुत जल्द गाने का पोस्टर लॉन्च किया जाएगा और अप्रैल महीने में आने वाली हर शादी विवाह में यह गीत बजाया जाएगा।