Sunday, December 22

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली – 01 मार्च :

उपायुक्त एवं प्रधान जिला बाल कल्याण परिषद सिरसा के दिशा निर्देशानुसार नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता डॉक्टर शमशेर सिंह ने कि, मंच का संचालन राजेश कुमार सैन ने किया। इस सेमिनार में थाना प्रभारी रामफल मुख्य अतिथि रहे।

उन्होंने नशा के बारे में विचार व्यक्त किए उन्होंने कहा कि नशे का सेवन का सेवन हमारे लिए हानिकारक यह समाज मे हमारी मान प्रतिष्टा को ठेस लगती है! नशे के कारण अपराधिक मामले भी बढ़ते हैं धार्मिक सामाजिक संस्थाओं का सहयोग मिलता रहे तो हम समाज में नशे को खत्म कर सकते हैं

उन्होंने आम जन से आह्वान करते हुऐ कहा कि हमे आप सभी का सहयोग चाहिऐ। हमे विषय पर मंथन करने का करना चाहिए और हमारे बच्चों की गतिविधियों पर विशेषकर ध्यान रखना चाहिए उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग का कोई भी कर्मचारी नशे में सनलिपत पाया जाता है। उसकी सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों को देनी चाहिए और उनकी जानकारी गुप्त रखी जाएगी। इस अवसर पर थाना प्रभारी रामफल ने पौधरोपण भी किया। डॉ शमशेर से सिंह ने बताया कि केंद्र में निशुल्क सेवा उपलब्ध करवाई जाती हैं कोई भी नागरिक नशा छोड़ना चाहता है वह इस केंद्र नशा छोड़ सकता है।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद, योग सेवा समिति पतंजलि, श्री गुरु नानक देव जल सेवा समिति, रेलवे संघर्ष सेवा समिति, नामदेव सेवा समिति के पदाधिकारी, पंच दर्शन सिंह पंच प्रतिनिधि गुरमीत सिंह पूर्व ब्लॉक समिति प्रतिनिधि अश्वनी मोना उत्तम पेंटर राजेंद्र शर्मा दिलावर सिंह होशियार सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।