संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 01 मार्च :
आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस संभाषण प्रतियोगिता के अवसर पर आयोजित संभाषण प्रतियोगिता में घर एक मंदिर व घर को मंदिर बनाने में महिलाओं की भूमिका पर प्रविष्ठियां प्राप्त की गई। जिनमें भारत विकास परिषद् सूरज शाखा पंचकुला की संस्कार प्रमुख श्रीमती प्रियंका पुनिया प्रांत में प्रथम रही और उनकी प्रविष्टि को क्षेत्रीय स्तर पर अग्रेषित कर दिया गया है।
अपनी प्रविष्टि के माध्यम से उन्होंने महिलाओं की भूमिका के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की जिसमें किस प्रकार महिलाएं आज के समाज में दोहरी भूमिका निभा रही हैं। कामकाज के साथ घर परिवार व एक ग्रहणी का रोल भी पूर्णतया समर्पण के साथ निभा रही हैं। आज के दौर में जब महंगाई इतनी हो गई है कि मध्यम वर्गीय परिवार में अकेले पति की कमाई से घर चलाना असंभव है तो मध्यम वर्ग की महिलाओं ने कामकाज के साथ पारिवारिक परिवेश में सामंजस्य बिठा कर दिखाया है कि महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी है अपने क्षेत्र के कार्य चाहे बिजनेस या नौकरीपेशा,डॉक्टर वकील या किसी प्राइवेट संस्थान पर कार्यशील महिला हो तो नौकरी के साथ की साथ बच्चों के पालन पोषण व खानपान का भी बखूबी ध्यान रख पाती हैं।
सामाजिक परिवेश पूर्णतया बदल चुका है परिवार के हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझ परिवार में अपनी भूमिका अदा करनी है ताकि एक सशक्त समाज का निर्माण हो सके।