गऊ,गाँव,गरीब और बुजुर्गों के लिए हितेषी है मनोहर बजट : गायत्री देवी

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 24 फरवरी :

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष गायत्री देवी ने हरियाणा के बजट की सराहना करते हुए कहा कि बजट में गऊ,गांव, गरीब और बुजुर्गों तथा युवाओं का ख्याल रखा गया है । गायत्री देवी ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को चौथा बजट 2023-24 पेश किया।

मनोहर सरकार  ने हरियाणा गौ-सेवा आयोग का बजट 40 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये किया। जिससे गौ माता की स्थिति मे काफी हद तक सुधार होगा। मनोहर बजट से बुजुर्गों मे ख़ुशी की लहर उठी क्योंकि पेंशन में 250 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है अब बुजुर्गों को 2750 रुपए पेंशन मिलेगी। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के रियायती किराये की पात्रता के लिए आयु सीमा को 65 से से घटाकर 60 साल करने का प्रस्ताव बजट में मुख्यमंत्री ने रखने की घोषणा की है। आम आदमी को मनोहर सरकार ने बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगा कर ख़ुश किया है।मनोहर सरकार ने इस बार खास महिला और बाल विकास क्षेत्र को 2047 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।

इस बजट मे बच्चों को भी ध्यान मे रखते हुए 4 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूलों में बदला जाएगा। मनोहर सरकार ने युवाओं के लिए स्टार्ट-अप स्थापित करने हेतु बैंकों और वित्तीय संस्थानों के सहयोग से ‘वेंचर कैपिटल फंड’ स्थापित किया जाएगा, जिससे युवाओं के चेहरों पर इस बजट से ख़ुशी झलकी है।

इस बजट से हर आम आदमी, बुजुर्ग, महिलाओं, बच्चों और गांव को सौगात मिली है। गायत्री देवी ने कहा कि विकासात्मक बजट से हरियाणा का चहुमुखी विकास होगा।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में 4 कऱोड 16 लाख की लागत से रायपुर डमौली सड़क का शिलान्यास किया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 24 फरवरी :

हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में वह लगातार विकास कार्य करवा रहे है,आज इसी कड़ी के अंतर्गत उन्होंने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव रायपुर डमौली सड़क का शिलान्यास किया ,यह बनने वाली सड़क 4 करोड़ 16 लाख रुपये में बनकर तैयार होगी,यह सड़क छछरौली,नाहरपुर,बलौली,रायपुर, डमौली से लेकर गांव बरौली माजरा तक जाएगी,इस सड़क का चौड़ीकरण भी किया जाएगा व सड़क ऊंची भी उठाई जाएगी,इस सड़क के बनने से हजारों लोगो को लाभ होगा,यह सड़क लगभग 5.5 किलोमीटर एरिया कवर करेगी।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि ,सडके जितनी ज्यादा अच्छी होगी उतना ही यातायात के आवागमन में नागरिकों को सुविधा होगी, शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा इसके साथ-साथ पूरे क्षेत्र के अन्य लिंक रोड ,पुल व काजुएं आदि का कार्य भी भाजपा सरकार ने करवाया हैं जिसका लाभ सभी नागरिकों को मिल रहा है।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भाजपा सरकार की विशेषता है कि यह सड़कों पुलों ,काजुओं, बिजली ,पानी आदि बुनियादी सुविधाओं पर विशेष रूप से ध्यान देती है,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है,जगाधरी विधानसभा में समय करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट चल रहे हैं और कई बड़े अन्य प्रोजेक्ट की घोषणा जल्द ही की जाएगी , शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार गांवों में विकास कार्यो के लिए आबादी के  हिसाब से सीधा ग्रांट भेज रही है ,₹2 लाख के ऊपर से विकास कार्यो के लिए ई टैंडरिंग के प्रस्ताव सरकार के पास आने शुरू हो गए हैं, विकास कार्य शुरू होने से गांवों में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे, शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में विकास कार्य कराने के लिए 25 लाख रुपए तक की सीधी ग्रांट भेजी जा रही है जिससे सरकारी विद्यालय में चारदीवारी, शौचालयों,पक्का ग्राउंड ,सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा हरियाणा में परिवार पहचान पत्र के माध्यम से वृद्धावस्था पेंशन व बीपीएल कार्ड अपने आप लोगों के बनाए जा रहे हैं, वृद्ध लोगों को वृद्धावस्था पेंशन व बीपीएल कार्ड के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे हैं, हरियाणा भाजपा सरकार ने आगामी 1 अप्रैल से बुढ़ापा पैंशन में वृद्धि कर दी है, 1 अप्रैल से पैंशन 2750 रूपये प्रति माह दी जाएगी।

इस दौरान मौके पर एक्स ई एन नवीन खत्री,सरपंच विक्रांत शर्मा,जे ई इकबाल सिंह,जिला उपाध्यक्ष रामपाल नम्बरदार,मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह,मंडल महामंत्री जगदीश धीमान,जिला परिषद सदस्य जयचंद कश्यप,भाजपा नेता ओमप्रकाश आर्य,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ,प्रधान संतकुमार,जेई रोहित सैनी,जेई गुरमीत सिंह, विनोद कुमार बिट्टू, ओबीसी जिलाध्यक्ष सुलेख चंद कश्यप,रामेश्वर,सुखबीर सिंह, रगबीर सिंह,संत कुमार,पूर्णचंद, बलबीर सिंह ,राजकुमार तुगलपुर, राजकुमार लेदी,रवीश गुर्जर , साथ रहे।

पंचकुला में 23वें अखिल भारतीय पुलिस बैंड प्रतियोगिता के सफल आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, आईटीबीपी, भानू पंचकुला – 24 फरवरी :

बीटीसी, आईटीबीपी, भानू पंचकुला में 23वें अखिल भारतीय पुलिस बैंड प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, ने प्रिंट एवं इलैक्‍ट्रानिक मीडिया के साथ की वार्ता  प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानू, (हरियाणा) में ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक-28.02.2023 से 04.03.2023 तक चलने वाले 23वें अखिल भारतीय पुलिस बैंड प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक-28.02.2023 को हरियाणा के महा‍महिम राज्‍यपाल श्री बंडारू दत्‍तात्रेय द्वारा किया जाना है।

इस समारोह में राज्‍य पुलिस एवं केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों की 24 टीमें भाग लेगी। इस अखिल भारतीय पुलिस बैंड चैंपियनशिप के शुभारंभ होने से पूर्व ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, बीटीसी, आईटीबीपी, भानू द्वारा दिनांक- 24.02.2023 को विभिन्‍न समाचार पत्रों के संपादक एवं इलैक्‍ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया से संबंधित मीडिया बन्‍धुओं के साथ इस प्रतियोगिता में मीडिया की भूमिका के बारे में विस्‍तृत चर्चा की गई तथा आईटीबीपी बैंड टीम का जायजा लिया गया जो कि अखिल भारतीय पुलिस बैंड प्रतियोगिता में भाग ले रही है। इस अवसर पर बैंड टीम द्वारा विभिन्‍न प्रकार की धुनों को बजाया गया।

इस कार्यक्रम में अश्‍वनी कुमार, उप महानिरीक्षक, राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, विक्रांत थपलियाल सेनानी, अधिकारीगण तथा पंचकुला एवं चण्‍डीगढ के विभिन्‍न समाचार पत्रों एवं इलैक्‍ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया के संपादक और रिपोर्टर सम्मिलित हुए। 

इस अवसर पर ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक बीटीसी, आईटीबीपी, भानू द्वारा विभिन्‍न समाचार पत्रों के संपादक एवं इलैक्‍ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया से संबंधित मीडिया बन्‍धुओं का इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर धन्‍यवाद दिया और कहा कि हमेशा से ही आप सभी मीडिया बन्‍धुओं का हर कार्यक्रम में हमें पूरा सहयोग मिलता रहता है, और आशा व्‍यक्‍त की कि इस प्रतियोगिता में भी आपका भरभूर सहयोग मिलेगा।   

सरबत दा भला चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से वृद्धा आश्रम में पैथोलॉजी लैबोरेट्री की शुरुआत की गई 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 24 फरवरी :

जगाधरी के वृद्धा आश्रम परिसर मे शुक्रवार को सरबत दा भला चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से एक पैथोलॉजी लैबोरेट्री का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लेब का उद्घाटन ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी डाक्टर   एस.पी.सिंह. ओबराय ( दुबई वाले ) मैनेजिंग के करकमलों द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर सरबत दा भला ट्रस्ट  की ओर से डाक्टर दलजीत सिंह गिल, जोनल इंचार्ज लखविंदर सिंह ग्रेवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। वृद्ध आश्रम की ओर से मुख्य अथिति एसपी सिंह ओबराय का भव्य स्वागत किया गया। मंच का संचालन सरबत दा भला चेरीटेबल ट्रस्ट के जिला प्रधान अवतार सिंह चुग ने किया। इस अवसर पर एसपी सिंह ओबराय ने कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य  जनता को बिना लाभ के मूल्य पर लैब की सेवाएं उपलब्ध कराना है ।

उन्होंने कहा कि पूरे देश में इस समय 80 से अधिक लैब उनकी संस्था की और से  चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि  इसके साथ- साथ वृद्ध आश्रम में फिजियोथ्रिपी सेंटर व सिलाई मशीन सेंटर भी जल्द खोला जाएगा। जिसका लाभ गरीब परिवार के लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि   हमारी संस्था पूरी तरह से मानवता की भलाई के कार्यों के लिए समर्पित है। जिसके अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य , आर्थिक लोगों के लिए निशुल्क मकान, विधवा पैंशन, बुढ़ापा पैंशन जैसी सुविधाएं दी जा रही है।

इस मौके पर वृद्ध आश्रम  के प्रधान देवेन्द्र चावला ने बताया कई वर्षों से वृद्धाश्रम  (विश्राम  पार्क ट्रस्ट ) जगाधरी में बेसहारा लोगों के लिए के एक वरदान जैसा है । यहां उन बुजुर्ग लोगों को हर प्रकार की सुविधा दी जाती है , जो अपने जीवन की संध्या में घरेलू या अन्य किसी भी कारण से मजबूरी में  यहां रहने के लिए आते हैं। कार्यक्रम के समापन पर वृद्ध आश्रम की कार्यकारिणी द्वारा मुख्य अथिति एस पी सिंह ओबराय व डॉक्टर बलजीत सिंह गिल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में वृद्ध आश्रम के उप प्रधान सीए सतीश भाटिया, बलराम सेठी, पवन सोनी, गौरव कुमार, शंटी छाबड़ा,  रजनीश सोनी, सुभाष  अरोड़ा, जगजीत सिंह, चन्द्र पाहवा, हरप्रीत सिंह, सुरेन्द्र आनन्द,  कर्मजीत सिंह बूटर, विजय बब्बर, सरपंच हरदेव सिंह, परमजीत सिंह बब्बू, सुरेन्द्र विज,   गुरमेल सिंह, गुरविंदर सिंह बिंद्रा, रमेश दत्ता अमरजीत सिंह जग्गी,  महेंद्र सिंह (पाली) , चन्दर मोहन, श्रीमती विजय बब्बर, अरुण कौशिक, मोहिनी गुप्ता, लक्ष्मी पुरी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने किया ज़िले के पहले आधुनिक गुरुकुल का बिलासपुर में उद्घाटन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 24 फरवरी :

महर्षि दयानंद सरस्वती जी के जन्म के 200वें वर्ष के उपलक्ष्य में, सभी महापुरुषों से प्रेरित होकर विख्यात शिक्षाविद डॉ. एम के सहगल द्वारा “गुरुकुल यमुनानगर” की स्थापना महर्षि वेद-व्यास जीं की तपस्थली तथा हिमाचल की तलहटी पर बिलासपुर में की है | जिसका उद्धघाटन आज  गुरुकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति, सांसद व पूर्व मंत्री भारत सरकार डॉ सत्य पाल सिंह द्वारा किया गया| भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की ।

विख्यात शिक्षाविद डॉ एम के सहगल ने अपने स्वागत भाषण में डा सत्य पाल सिंह जी के व्यक्तित्व को बताते हुए कहा कियह हमारे लिए बड़े हर्ष और गौरव कि बात है कि डा सत्य पाल सिंह जैसे आदर्श एव प्रेरणा स्त्रोत के कर कमलो द्वारा गुरुकुल यमुनानगर का उद्घाटन किया जा रहा है। गुरुकुल यमुनानगर, बिलासपुर, एक पूरी तरह से आवासीय विद्यालय हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बच्चे किसी भी देश की अमूल्य धरोहर और उसका  भविष्य  होते  हैं, वे अपने माता-पिता के सपनों और आकांक्षाओं के केंद्र में होते हैं। माता-पिता अपने बच्चों को बड़ी ऊंचाईयों तक पहुंचते देखना चाहते हैं, व अपने बच्चों को सर्वोत्तम शिक्षा और सर्वोत्तम संस्कार देने की आकांक्षा भी रखते हैं। भारत की प्राचीन वैदिक शिक्षा प्रणाली शिक्षा और मूल्यों का सर्वोत्तम दिव्य संयोजन थी। ‘गुरुकुल यमुनानगर’ वैदिक शिक्षा और वर्तमान समय की सर्वश्रेष्ठ शिक्षा का संगम है। हम उच्च नैतिक मूल्यों के साथ मिश्रित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से, सीखने की प्रक्रिया में क्रांतिकारी बदलाव लाएंगे।गुरुकुल यमुनानगर श्रेष्ठ, जागरूक, चरित्रवान और पूर्ण रूप से आदर्श नागरिकों  के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

कार्यक्रम में उपस्थित डा रणबीर शास्त्री ने मंच के माध्यम से अभिनन्दन करने के उपरांत गुरुकुल प्रबंधन समिति को बधाई दी और अपने संबोधन में कहा की व्यक्ति का पहला सौभाग्य अच्छे माता पिता के यहाँ जन्म लेना होता है जो की उसके पुनर्जन्मों का फल होता है । दूसरा सौभाग्य अच्छा स्वास्थ होता है तत्पश्चात तीसरा सौभाग्य अच्छी बुद्धि का होना होता है।  यह सभी सौभाग्य बेकार है अगर व्यक्ति को अच्छी  शिक्षा प्राप्त न हो। अच्छी शिक्षा के लिए आज के समय में गुरुकुल पद्धति की आवश्यकता है । साथ ही उन्होंने कहा की राष्ट्र हित के लिए सज्जन व्यक्तियों की आवश्यकता होती है व सज्जन बनने के लिए मन के संस्कार अच्छे होने चाहिए और मन के संस्कारो को अच्छा करने के लिए आज के समय में गुरुकुल वैदिक शिक्षा आवश्यक है । मुख्यातिथि डा सत्यपाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जिला यमुनानगर के लिए यह हर्ष का विषय है की राष्ट्र निर्माण के लिए एक उच्चस्तरीय शिक्षण संस्थान गुरुकुल यमुनागर की स्थापना बिलासपुर में की गयी है जिसके लिए उन्होंने यमुनानगर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रधान व गुरुकुल यमुनानगर के संस्थापक डा एम् के सहगल व डा रजनी सहगल को बधाई दी । 

उन्होंने बताया की स्वामी दयानद जी को 200 वी जयंती को देश हर्षोउल्लास से मना रहा है और इस सन्दर्भ पर  गुरुकुल यमुनानगर को बनाने की सोच सराहनीय है । आज के समय में समाज के भले के लिए  अच्छे मनुष्य का निर्माण होना चाहिए जिसके लिए गुरुकुल पध्दति अनिवार्य है । उन्होंने कहा की आज के समय में शिक्षण संस्थान विद्यार्थियों को डॉक्टर , इंजीनियर बना रही है पर अच्छे इंसान के लिए गुरुकुल पध्दति की आवश्यकता है जो उन्हें बेहतर इंसान बनाने के साथ साथ जीवन में अग्रसर करेगी।

उन्होंने कहा की लोहे को पीटकर आकार प्रदान करने वाले को लुहार कहते है, सोने को पीटकर आकार प्रदान करने वाले को सुनार कहते है, मिटी को आकार प्रदान करने वाले को कुम्हार कहते है उसी प्रकार बच्चो को अच्छी शिक्षा प्रदान कर विद्वान् बनाने वाले को शिक्षक कहते है। आज के समय में हत्या से ज्यादा आत्महत्याएं होती है।  पढ़े लिखे लोग भी आत्महत्याएं कर रहे है ऐसा इसलिए है क्यूंकि उनको ऐसी शिक्षा नहीं मिली जो उन्हें ऐसा न करने के लिए सशक्त कर सके। साथ ही उन्होंने कहा की 24 घंटे विद्यार्थियों को अपने यहाँ रखने वाले शिक्षण संस्थान ही बच्चो को सही से संस्कार दे सकते है ।

राजेश सपरा ने मुख्यातिथि को जिला यमुनानगर आने पर उनका आभार प्रकट किया और साथ ही उन्होंने सभी उपस्थित व्यक्तियों से आग्रह किया की हमें अपने महापुरुषों पर गर्व करना चाहिए और उनके दिए हुए संदेशो को जीवन में उतरने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्कूल प्रबधन समिति को भी कोटि कोटि बधाई दी। डॉ रजनी सहगल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य एवं अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त करते कहा कि कि यह यमुनानगर जिले के लिए अत्यंत हर्ष और सौभाग्य की बात है कि  श्री सिद्धिविनायक एजुकेशनल ट्रस्ट शिक्षा के क्षेत्र में 2007- से नये आयाम स्थापित करने के अपने लक्ष्य को बरक़रार रखते हुए आज गुरुकुल यमुना नगर का उद्घाटन समारोह को आप सभी के सानिध्य से सम्पूर्ण कर पाया है जिसमे कि बच्चों के संतुलित जीवन की अवधारणा को विकसित करने के साथ ही साथ उनके लिए आधुनिक तकनीक से शिक्षा प्रदान की जायेगी।

मंच का संचालन स्वरांजलि सहगल ने किया। इस मौक़े पर जसपाल सिंह गिल, उपमंडलाधिकारी बिलासपुर, रमेश चंद अध्यक्ष जिला परिषद यमुनानगर, कपिल मनीष गर्ग, आर सी पाहूजा प्रधान आर्यसमाज यमुनानगर, वरिंदर मेहंदीरत्ता, समीरा सलूजा, डॉक्टर महेश शर्मा, राजेश गढ़, पंडित मदन गोपाल शर्मा, पंडित उपेन्द्र, बी. मदन मोहन, सुशील चोपड़ा, नमन सहगल, रवींद्र सिंह, विक्रांत गुलाटी व शहर के गणमान्य व्यक्ति अधिकारी वह अभिभावक मौजूद रहे।

बीमारियों से बचने के लिए मोटे अनाज का प्रयोग जरूरी : डाॅ मीनू जैन

रेसिपी प्रतियोगिता में बीएससी गृह विज्ञान की छात्रा कीर्ति ने मारी बाजी यमुनानगर।

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 24 फरवरी :

महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती के उपलक्ष्य में डीएवी गल्र्स काॅलेज के गृह विज्ञान विभाग, हाॅस्पिटैलिटी विभाग व अग्रवाल महिला सभा के संयुक्त तत्वावधान में रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने मोटे अनाज के जरिए पारंपरिक व्यंजन तैयार किए। अग्रवाल महिला सभा की अध्यक्ष मनीषा अग्रवाल मुख्य अतिथि रहीं। कालेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का आयोजन गृह विज्ञान विभाग अध्यक्ष पारूल सिंह की देखरेख में हुआ।

काॅलेज की पूर्व प्राचार्या डाॅ आभा खेतरपाल ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की। डाॅ मीनू जैन ने कहा कि आज की जीवन शैली में मोटे अनाज का उपयोग करके अनेक रोगों से निजात पाई जा सकती है। मोटे अनाज का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है और वसा की मात्रा शून्य या बहुत ही नगण्य होती है, जो हमें कई प्रकार की बीमारियों से बचाता है। जो व्यक्ति नियमित रूप से मोटे अनाज का प्रयोग करते हैं, वे मोटापा, हृदय रोग, कोलेस्ट्रॉल, मधुमेह जैसे रोगों से बचे रहते है। 

डाॅ आभा खेतरपाल ने कहा कि मोटे अनाज रागी में कैल्शियम की मात्रा अधिक होती है। जो कि मांसपेशियों व हडिडयों को मजबूती देता है। बाजरे में प्रोटीन, लौह तत्व, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट अच्छी मात्रा में पाया जाता है। जौ में रेशे, एंटी ऑक्सीडेंट, मेग्नीशियम अच्छी मात्रा में होता है। जो कब्ज और मोटापे से परेशानी को दूर करने में सहायक है। दलिया, रोटी और खिचड़ी के रूप में इसका सेवन किया जा सकता है।

बीएससी गृह विज्ञान प्रथम वर्ष की कीर्ति ने पहला, बीए द्वितीय वर्ष की खुशी ने दूसरा तथा गृहणी शिल्पा गुप्ता ने तीसरा स्थान अर्जित किया। बीए अंतिम वर्ष की प्रीति व बी काॅम की दिव्या को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। 

सांसद रत्नलाल कटारिया ने हरियाणा के बजट का स्वागत किया व मुख्यमंत्री को बधाई दी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 24 फरवरी :

पूर्व केंद्रीय मंत्री व अम्बाला लोकसभा सांसद रतनलाल कटारिया ने हरियाणा के बजट की तुलना केंद्र सरकार के बजट के साथ करते हुए कहा कि जिस प्रकार  देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने देश के चौमुखी विकास के लिए एक बेहतरीन बजट पेश किया था, उसी तर्ज पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी ने हरियाणा वासियों की नब्ज को टटोलते हुए एक जनहितेशी बजट पेश किया है। जिसके माध्यम से इस वर्ष 65000 युवाओं को नौकरी दी जाएगी, साथ ही युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए भी 250 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। जिसके अंतर्गत 2 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार प्रदेश की बेटियों को आईटीआई में दाखिला लेने पर 2500 रुपए आर्थिक मदद दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के बुजुर्गों, विधवाओं और विकलांगों की मासिक सम्मान निधि को भी 2500 रुपए से बढ़ाकर 2750 रुपए कर दिया गया है। इसी प्रकार पेंशन के लिए पात्रता की आय का दायरा भी 2 लाख से बढ़ाकर 3 लाख रुपए कर दिया गया है। बुजुर्गों को हरियाणा रोडवेज की बसों में 50% किराए की छूट दी जाती है जिसकी आयु 65 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष कर दी गई है।  आयुष्मान – चिरायु योजना की पात्रता के लिए भी आय सीमा 1.80 से बढ़ाकर 3 लाख रुपए कर दी है।

कटारिया ने कहा कि प्रदेश में गौशालाओं का बजट 4 गुना बढ़ाकर 40 करोड़ रुपए से 400 करोड़ रुपए कर दिया गया है और प्रदेश में 11 मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे जिनमें नर्सिंग कॉलेज भी होगें और स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाए जाने के लिए गुरुग्राम में 700 बिस्तर के मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का भी निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कलाकारों ने अपनी बदहाली का हवाला देते हुए पत्रकारों की भांति कलाकारों के लिए भी पेंशन की मांग की थी। जिसे माननीय मुख्यमंत्री जी ने स्वीकार करते हुए, पंडित लख्मीचंद कलाकार सामाजिक सम्मान पेंशन योजना लागू करने का भी निर्णय लिया। जिसमें पात्र कलाकारों को 10,000 रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी।

कटारिया ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने मेरी लोकसभा का भी भरपूर ध्यान रखते हुए अंबाला और पंचकूला में खेल सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के निर्णय के साथ यहां पर 200 बिस्तर के खेल छात्रावास बनाने का निर्णय लिया हैं।  अंबाला में डाटा सेंटर केंद्र की स्थापना की जाएगी, लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना की जाएगी और साथ ही अंबाला में पशुओं की चिकित्सा के लिए पॉलीक्लिनिक का निर्माण भी किया जाएगा। इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विशविद्यालय में कार्यक्रम ‘भेट-घाट’ 2023 का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 24 फरवरी :

                           उत्तराखंड समाज, हिसार (हरियाणा प्रदेश) की ओर से श्री बद्री-केदार रामलीला समिति (रजि.), गढ़वाल सभा (रजि.) एवं कुमाऊं सभा (रजि.) हिसार में सांस्कृतिक एवं सामाजिक महोत्सव ‘भेट-घाट’ 2023 का आयोजन दिनांक 26 फरवरी 2023 (रविवार) को इंदिरा गांधी सभागार में प्रातः 11:00 बजे से 6:00 बजे किया जाएगा।

                            यह पहला अवसर है जिसमे उत्तराखंड समाज, हिसार कि और से तीनों रजि. सभा एवं समिति के कार्यकारणी सदस्यगण मिलजुल कर यह कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है इस सुअवसर पर कैबिनेट मंत्री, डा. कमल गुप्ता (शहरी स्थानीय एवं आवास विभाग) हरियाणा सरकार, डिप्टी स्पीकर, रणबीर गंगवा जी हरियाणा सरकार, श्री अजय टम्टा जी, पूर्व कपड़ा राज्य मंत्री, भारत सरकार एवं वर्तमान सांसद उत्तराखंड, प्रो. बी. आर. काम्बोज कुलपति, चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विशविद्यालय एवं गुरु जम्बेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी हिसार कैप्टन भूपेंद्र सिंह, वीर-चक्र जिलाध्यक्ष, BJP हिसार, श्री गौत्तम सरदाना, प्रथम प्रत्यक्ष निर्वाचित महापौर, नगर निगम हिसार, श्री अमरजीत सिंह संयुक्त सचिव, हरियाणा राजभवन चण्डीगढ़, अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश भट्ट प्रदेश संयोजक उत्तराखंड प्रकोष्ट BJP हरियाणा, मुख्य वक्ता: श्री भारत भूषण जुयाल, सह-प्रवक्ता हरियाणा प्रदेश एवं उत्तराखण्ड समाज प्रतिनिधि सभा, हरियाणा एवं इसकी सम्बन्धित इकाई सभाओं के समस्त सम्मानित सदस्यगण विशेष रूप से सादर आमन्त्रित होगें और हिसार से अन्य गणमान्य अतिथिगण भी इस अवसर पर उपस्थित होंगे ।

                          उत्तराखंडी सांस्कृतिक महोत्सव ‘भेट-घाट’-2023 में उत्तराखंड कि सुप्रसिद्ध गायिका मीना राणा एवं संजय कुमौला संगीतकार, हेमा ध्यानी, प्रीति गुसांई, कृष्णा रावत, गायक दिलीप रावत, मनोज आर्य (युवा लोकगायक), प्रकाश आर्य एवं टीम (ढोल-दमाऊ, मश्कबाजा) आपका मनमोह लेगें। जिसका निर्देशन श्री नरेन्द्र अजनबी (संगीतकार) एवं संजय बिष्ट (उप-निर्देशक), संगीतकार गौरव नेगी, गौरव पंत, सतीश जी, अरुण तिवारी एवं ओजस्वी मंच संचालक सरू रावत के सानिध्य में होगा । उत्तराखंडी सांस्कृतिक कार्यक्रम कर्मभूमि हरियाणा में अपनी मातृभूमि उत्तराखंड की पहचान कराना है अपनी युवा पीढ़ी को उत्तराखंड की लोक संस्कृति, लोक साहित्य, लोक नृत्य, खान-पान, पहनावा, बोली भाषा आदि से रूबरू भी कराना है।  उत्तराखंड समाज, हिसार की ओर से श्री बद्री-केदार रामलीला समिति (रजि.), गढ़वाल सभा (रजि.) एवं कुमाऊं सभा (रजि.) हिसार में सांस्कृतिक कार्यक्रम में आप सभी परिवार सहित सादर आमंत्रित है ।

बजट में हर वर्ग की झोली ख़ाली – चन्द्रमोहन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 24 फरवरी :  

                हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य चन्द्र मोहन ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा ,हरियाणा विधानसभा में आज  हरियाणा का वर्ष 2023-24 का जो बजट पेश किया गया है उसमें  महगांई से त्रस्त आम आदमी को बजट में कोई राहत की घोषणा नहीं की गई है। मुख्य मंत्री  ने सदन में अधिकारियों द्वारा तैयार किए बजट को पढ़कर अपनी पीठ थपथपाने का भ्रम पाल लिया है और केवल मात्र औपचारिकता पूरी करके  मुख्यमंत्री अगले विधानसभा चुनाव में वोट हासिल नहीं कर सकती है।

                उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश के उदीयमान खिलाड़ियों के भविष्य को बर्बाद करने के लिए अगर कोई  जिम्मेदार है तो वह भारतीय जनता पार्टी और जजपा की सरकार है ।कांग्रेस के शासन काल में खिलाड़ियों को प्रथम श्रेणी से लेकर जो नौकरियां दी गई थी ,उसको सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है।  कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के कारण ही हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ियों में एक जज्बा पैदा हुआ था और अब इस बजट  खेल अकादमी स्थापित करने की घोषणा करके खिलाड़ियों को धोखा देने का प्रयास किया जा रहा है और  इससे बड़ी विडंबना क्या हो सकती है कि आज 8 साल बाद मुख्यमंत्री को खेल अकादमी स्थापित करने का विचार आया और इस समय  वर्तमान सरकार  से खिलाड़ियों की भलाई के लिए क्या उम्मीद रखी जा सकती। है।

                चन्द्र मोहन ने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने वित्त मंत्री के नाते चौथा बजट करीब 1 लाख 83 हजार  950 करोड़ का पेश किया है। जिसमें  लगभग 11.06 प्रतिशत की बढ़ोतरी का दावा किया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि बजट में यह नहीं बताया गया हरियाणा प्रदेश पर पिछले 8 वर्षों में 4 गुणा से अधिक कर्जा  लिया गया है उसको कहां पर खर्च किया गया है और इस कर्ज बच्चा-बच्चा कर्ज के बोझ के नीचे दब  गया है। उन्होंने कहा देश का किसान ख़ून के आसू पीने पर मजबूर हैं उनको 2021 में ख़राब हुई फसलों के मुआवजा आज तक नहीं दिया गया है। सतलुज यमुना सम्पर्क नहर के लिए 101 करोड़ रुपए का प्रावधान करके किसानों के घावों पर नमक छिड़कने का कुत्सित प्रयास किया गया है।  जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री ने पानी की एक बूंद भी देने से इंकार कर दिया है।प्रदेश के अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के लोगों को  राहत  देने के नाम पर झुनझूना थमा दिया गया है।

                उन्होंने मुख्यमंत्री को सलाह दी कि बजट में आंकड़ों की बाजीगरी को  छोड़ कर भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे प्रदेश को  इससे मुक्त करवाने का काम करे। आज प्रदेश का व्यापारी, कर्मचारी, किसान और छोटा दुकानदार  सभी परेशान हैं। प्रदेश के किसान गन्ने का भाव बढ़वाने के लिए सहकारी चीनी मिलों के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और पुरानी पेंशन की मांग करने वाले कर्मचारियों को  दौड़ा दौड़ा कर पीटा जा रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सोनीपत को बजट में मेट्रोपोलिटन सीटी बनाने की घोषणा की गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि पंचकूला को भी मेट्रोपोलिटन सीटी बनाने की घोषणा की  गई थी उसका  क्या हुआ। इसी प्रकार गन्नौर में अंतरराष्ट्रीय मंडी खोली जाएगी और इसका भी  प्रत्येक बजट  में इसका उल्लेख किया जाता है, लेकिन वही घाट के तीन पात । उन्होंने कहा यह बजट एक झूठ का पुलिंदा है और प्रदेश के लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया गया है। यह बजट निराशा और लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं के विरुद्ध है और आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

rashifal

राशिफल, 24 फरवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 24 फरवरी 2023 :

aries
मेष/aries

24 फरवरी 2023 :

जो समस्याएँ आपको परेशान कर रही हैं, उन्हें हल करने के लिए होशियारी, चतुरता और कूटनीति के दाव-पेंचों की ज़रूरत है। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। अपने दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें। कार्यक्षेत्र में आप ख़ुद को ख़ास महसूस करेंगे। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमानी दिन गुज़ार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

24 फरवरी 2023 :

स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। आपको मेरी सलाह है कि शराब सिगरेट जैसी चीजों पर पैसा खर्च न करें, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। अपने व्यक्तिगत जीवन से थोड़ा समय निकालकर दान-पुण्य के कामों में कुछ समय लगाएँ। इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी, लेकिन इसके लिए अपनी निजी ज़िंदगी को दरकिनार न करें। आपको दोनों पर ही बराबर ध्यान देने की ज़रूरत है। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। काम में मन लगाएँ और जज़्बाती बातों से बचें। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आपकी भागदौड़ भरी दिनचर्या के कारण आपका जीवनसाथी ख़ुद को दरकिनार महसूस कर सकता है, जिसका इज़हार शाम को होना मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

24 : फरवरी 2023

सेहत को देखभाल की ख़ास ज़रूरत है। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। हालात को क़ाबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें। विवाद को ज़्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीक़े से हल करने की कोशिश करें। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

24 : फरवरी 2023

आज खेल-कूद में हिस्सा लेने की ज़रूरत है, क्योंकि चिर यौवन का रहस्य यही है। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। बच्चों से मिली ख़ुशख़बरी दिन बना सकती है। रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

24 : फरवरी 2023

आप जो शारीरिक बदलाव आज करेंगे, वे निश्चित तौर पर आपके रूप-रंग को आकर्षक बनाएगा। कोई पुराना मित्र आज आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है और यदि आप उसकी आर्थिक मदद करते हैं तो आपके आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है। पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए। आज आप कुछ अलग क़िस्म के रोमांस का अनुभव कर सकते हैं। आईटी से जुड़े लोगों को अपना जौहर दिखाने का मौक़ा मिल सकता है। आपको क़ामयाबी पाने के लिए केवल काम पर एकाग्र होकर जी-तोड़ मेहनत करने की ज़रूरत है। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। आप और आपका हमदम एक-दूसरे से आज एक-दूसरे की ख़ूबसूरत भावनाओं का इज़हार कर सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

24 : फरवरी 2023

तनाव के चलते बीमारी से दो-चार होना पड़ सकता है। सुकून महसूस करने के लिए दोस्तों और परिवार के साथ कुछ समय बिताएँ। आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। परिवार में नए सदस्य के आने की ख़बर आपको रोमांचित कर देगी। समारोह आयोजित कर इस ख़ुशी को सबके साथ बाटें। अपने प्रिय की ग़ैरमौजूदगी में आप ख़ुद को बिल्कुल खाली महसूस करेंगे। आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे फल पाने के लिए अपने काम करने के तरीके पर गौर करने की जरुरत है नहीं तो आप बॉस की नजरों में आपकी नकारात्मक छवि बन सकती है। खाली वक्त्त में कोई पुस्तक पढ़ सकते हैं। हालांकि आपके घर के बाकी सदस्य आपकी एकाग्रता को भंग कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

24 : फरवरी 2023

खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। रोमांस रोमांचक होगा- इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें। आज आपकी कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में ज़रूर रंग दिखाएगी। आज आप अपने जीवनसाथी को सरप्राइज दे सकते हैं, अपने सारे कामों को छोड़कर आज आप उनके साथ वक्त बिता सकते हैं। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

24 : फरवरी 2023

ख़ुशी से भरा अच्छा दिन है। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। कार्यक्षेत्र में आपका कोई प्रतिद्वंदी आज आपके खिलाफ साजिश कर सकता है, इसलिए आज आपको आंख कान खोलकर काम करने की जरुरत है। अचानक आज आप काम से छुट्टी लेने का प्लान बना सकते हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं। वैवाहिक जीवन के मोर्चे पर यह दिन वाक़ई बहुत बढ़िया है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

24 : फरवरी 2023

किसी सज्जन पुरुष की दैवीय बातें आपको संतोष और ढांढस बंधाएंगी। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। पारिवारिक मोर्चे पर समस्याएँ मुँह बाए खड़ी हैं। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों की अनदेखी आपको सबकी नाराज़गी की केंद्र बना सकती है। प्यार में थोड़ी निराशा आपको हतोत्साहित नहीं कर सकेगी। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। आस-पड़ोस की किसी सुनी-सुनाई बात को लेकर आपका जीवनसाथी तिल-का-ताड़ बना सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

24 : फरवरी 2023

एक आध्यात्मिक व्यक्ति आशीर्वाद की वर्षा करेगा और मन की शांति लेकर आएगा। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। अपने जीवन-साथी की उपलब्धियों की सराहना करें और उसकी सफलता और ख़ुशक़िस्मती का जश्न मनाएँ। उदार बनें और ईमानदारी से तारीफ़ करें। निजी मसले नियन्त्रण में रहेंगे। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। खाली वक्त्त में कोई पुस्तक पढ़ सकते हैं। हालांकि आपके घर के बाकी सदस्य आपकी एकाग्रता को भंग कर सकते हैं। अपने जीवनसाथी की ख़ूबियों के चलते आप एक बार फिर उनके प्यार में गिरफ़्तार हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

24 : फरवरी 2023

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। जिन लोगों ने अपना पैसा सट्टेबाजी में लगा रखा था आज उन्हें नुक्सान होने की संभावना है। सट्टेबाजी से दूर रहने की आपको सलाह दी जाती है। ऐसी जानकारी ज़ाहिर न करें, जो व्यक्तिगत और गोपनीय हो। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है। अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है। दूसरों को राज़ी करने की आपकी प्रतिभा आपको काफ़ी फ़ायदा पहुँचाएगी। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

24 : फरवरी 2023

शकी स्वभाव के चलते आपको हार का मुँह देखना पड़ सकता है। आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। मुमकिन है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं। जरुरी कामों को समय न देना और फिजूल के कामों पर वक्त जाया करना आज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327