पौड़ी गढ़वाल एकता मंच, चण्डीगढ़ द्वार टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 25 से

 40 साल आयु वर्ग के लोगों के लिए कराई जा रही है प्रतियोगिता  
चण्डीगढ़ : पौड़ी गढ़वाल एकता मंच, चण्डीगढ़ द्वारा प्रथम दो दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सेक्टर 56 में राममंदिर के पास स्थित मैदान में 25 और 26 फ़रवरी को किया जा रहा है। मंच के मीडिया प्रभारी निर्मल सिंह रावत ने बताया कि यह प्रतियोगिता 40 साल से ऊपर के आयु वर्ग के लोगों के लिए कराई जा रही है। इस टूर्नामेंट मे 16 टीमें भाग ले रही हैं।  
मंच के प्रधान महेंदर सिंह रावत ने बताया कि मंच की और से इस प्रतियोगिता को करवाने का मुख्य उद्देश्य बढ़ती उम्र में स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करना है। इसमें केवल उत्तराखंड निवासी ही भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता का शुभारम्भ गढ़वाल सभा, चण्डीगढ़ के प्रधान बिक्रम बिष्ट व समाजसेवी प्रीतम सिंह नेगी करेंगे जबकि पुरस्कार वितरण समारोह में भाजपा के उत्तराखंड प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा, पार्षद गुरबक्श रावत, दीपक बलूनी, कुंवर सिंह पंवार, सोम प्रकाश कुकरेती, पदमेंद्र सिंह रावत व रवि रावत आदि मौजूद रहेंगे।  

पुलिस पब्लिक पार्टनरशिप : बदलनी होगी विचारधारा, जनता व पुलिस के समन्वय से कम होंगे अपराध 

कराफेड के चेयरमैन हितेश पूरी व उमेश घई , नॉमिनेटेड पार्षद चंडीगढ़ नगर निगम रहे मौजूद

चंडीगढ़ जब तक पुलिस और जनता के मध्य समझदारी का सेतु और समुचित समन्वय नहीं होगा, तब तक अपराधों की संख्या कम नहीं हो सकती है। सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन में कराफेड व एसएचओ मीट की सीरीज में इंस्पेक्टर इरम रिजवी, एसएचओ पुलिस स्टेशन सेक्टर 39 के साथ कराफेड की इस पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाली सभी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। जिसमें आरडब्ल्यूए प्रितिन्धियों ने अपने  आसपास की लॉ एंड आर्डर की समस्याओं को लेकर  पहुंचे । सेक्टर 39 थाने की  एसएचओ इरम रिजवी ने कहा कि  एरिया के प्रतिनिधि से समन्वय से ही पुलिस शहर के हर कोने में मददगार हो सकती है , आपके इलाके में यदि कोई अकेला रहता है ,कोई बीमार है तो उनकी जानकारी यदि हमें पहले से दी जाए तो पुलिस जनता की मदद को ततपर रहती है।कराफेड के चेयरमैन हितेश पुरी ने कहा कि हम सबको अपने पुलिस के समन्वय के साथ चलना चाहिए बल्कि पुलिस की आंखें बन कर अगर हम रेजिडेंट्स रहेंगे तो अपराध को पर नकेल कसने में पुलिस कामयाब रहेगी । आज की मीटिंग में कराफेड के पदाधिकारियों में हितेश पुरी रजत मल्होत्रा उमेश घई डॉक्टर अनीश गर्ग व सेक्टर 39 के आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

सेक्टर 56 में निगम के ठेकेदार द्वारा चालू तरीके से लगाए जा रहे हैं पेवर के काम को देख भड़के लोग

पार्षद ने मौके पर पहुंचकर संभाला मामला 

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : सेक्टर 56 में घरों के बाहर कच्चे व उबड़-खाबड़ बरामदे पेवर से पक्का करने के काम को चंडीगढ़ नगर निगम के ठेकेदार द्वारा चालू तरीके से करने की शिकायत मिलने पर स्थानीय पार्षद मनौर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए इसकी जानकारी निगम के उच्च अधिकारियों को दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि पेवर लगा रहे मजदूर पेवर में लगने वाले रेत सिंमैट के मसाले में सीमेंट की मात्रा कम रखकर रेत से ही चालू काम कर रहे हैं, जिसकी शिकायत पार्षद को फोन द्वारा दी गई। 
वहीं पार्षद ने मौके पर पहुंचकर इस काम में लगे कर्मचारियों से पूछा कि वह किस तरह का मसाला बनाकर इसको लगा रहे हैं तो वह मजदूर ठेकेदार ने बताया कि नियमों के मुताबिक (1/4 रेत सीमेंट) काम किया जा रहा है, जबकि वहीं मौजूद ठेकेदार के मजदूर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 1/8 रेत सीमेंट का मसाला बनाकर काम किया जा रहा है। इस उपरांत वहां मौजूद लोगों ने बताया कि ठेकेदार के मजदूर नाममात्र ही सीमेंट का प्रयोग करते इस काम को अंजाम दे रहे हैं। पार्षद ने दो पॉलिथीन के लिफाफे में उक्त रेत सीमेंट के मिश्रण को भरकर इसकी जांच प्राइवेट लैब से करवा कर मामले को हल करने का आश्वासन लोगों को दिया। इस पूरी कार्रवाई के बाद चंडीगढ़ नगर निगम के ठेकेदार ने वहां काम करना बंद कर दिया।

जाट कॉलेज की एनएसएस इकाई ने निकाली जागरूकता रैली

डेमाक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। छाजू राम मेमोरियल जाट कॉलेज की एनएसएस इकाई ने साप्ताहिक वार्षिक शिविर के अंतर्गत गंगवा में नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली। रैली को राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल से प्राचार्य जय भगवान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा गांव के सरपंच भगवानदास ने मंदिर परिसर में रैली का स्वागत किया। तदुपरांत स्वयंसेवकों ने रामदेव मंदिर तथा बिजली विभाग के प्रांगण में श्रमदान किया। दोपहर के सत्र में राजकीय महाविद्यालय हिसार के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक श्योराण ने स्वयंसेवकों को नागरिक मूल्यों पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनील कुमार, डॉ सुमन सैनी तथा डॉक्टर परविंदर दलाल मौजूद रहे।

मोहाली में तलवार से काट दीं युवक की उंगलियां

फरवरी में पैरोल मिलने के बाद जेल से बाहर आते ही गौरी ने अपने भाई की हत्या का बदला लेने की ठान ली। गौरी ने 8 फरवरी को अपने दोस्त तरुण और एक अन्य युवक को हरदीप के पास भेजा। हरदीप उस समय मोहाली के फेज-1 में बैठा था। तरुण और दूसरे युवक ने हरदीप से कहा कि वह पंजाब पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) के सदस्य हैं और एक केस में उसे पूछताछ के लिए लेने आए हैं। जब दोनों युवक हरदीप को लेकर गाड़ी के पास पहुंचे तो उसमें बंटी का भाई गौरी पहले से बैठा था। हरदीप ने गौरी को देखकर भागने की कोशिश की तो तीनों ने उसे मिलकर बुरी तरह पीटा और गाड़ी में डालकर बढ़माजरा गांव के श्मशानघाट ले गए। वहां तीनों ने तलवार से हरदीप के हाथ की चारों अंगुलियां काट दीं।

Mohali Man Fingers Cuted With Sword

अजय सिंगल, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 24 फरवरी :

चंडीगढ़ के नजदीक स्थित पंजाब के मोहाली से होश उड़ाने वाली एक वारदात सामने आई है। वारदात का वीडियो लोगों का दिल दहला रहा है। वीडियो देखने की हिम्मत नहीं पड़ रही। दरअसल, यहां गाजर-मूली की तरह तलवार से एक युवक की 4 उंगलियां काट दीं गईं। आरोपियों ने जमीन पर युवक का एक हाथ आगे रखवाया और तलवार से वार पर वार कर उसकी उंगलियां काट दीं। इधर युवक लगातार उसे छोड़ देने और ऐसा न करने की गुहार लगाता रहा लेकिन आरोपी नहीं माने और उसकी उंगलियां काटकर अलग कर दीं।

यह घटना मोहाली के बढ़माजरा गांव के श्मशानघाट में हुई। जिस शख्स की चार अंगुलियां काटी गईं, उसका नाम हरदीप सिंह उर्फ राजू है। 24 साल का हरदीप मोहाली का रहने वाला है। तीन हमलावरों में से 2 की पहचान हो चुकी है। इनमें बढ़माजरा गांव का गौरी और पटियाला का तरुण शामिल है। इनके तीसरे साथी की पहचान नहीं हो पाई है। वारदात के बाद से तीनों हमलावर फरार हैं। यह घटना 8 फरवरी को हुई और मोहाली पुलिस ने 9 फरवरी को इसमें FIR दर्ज कर ली मगर मामले को सामने नहीं आने दिया। अब वीडियो के बाद पूरा मामला सामने आया है।

पुलिस ने आईपीसी की धारा 326, 365, 379B, 34 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

आपको बतादें कि, इस वीभत्स वीडियो को कांग्रेस नेता एवं विधायक सुखपाल सिंह खेहरा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। खेहरा ने ट्वीट कर कहा कि मैं पंजाब में तालिबानी प्रकार की यातना के इस असहनीय, भयानक और क्रूर वीडियो को झिझकते हुए साझा कर रहा हूं, जो शायद मोहाली से संबंधित है। मैं सीएम भगवंत मान और डीजीपी से तथ्यों की पुष्टि करते हुए कड़ी कार्रवाई का अनुरोध करता हूं। और भाजपा के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। अपने ट्वीट में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंजाब पुलिस के डीजीपी को टैग करते हुए लिखा कि मोहाली में भयानक और तालिबानी टाइप के टॉर्चर की घटना हुई है।

मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस घटना के लिए आम आदमी पार्टी (आआपा) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब की भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा। सिरसा ने लिखा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था बिल्कुल खत्म है और प्रदेश में पूरा जंगलराज है। इस भयावह वीडियो को देखकर पंजाब के भविष्य को लेकर अब डर लगने लगा है।

मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने ट्वीट में आम आदमी पार्टी (आआपा) की पंजाब इकाई और पंजाब पुलिस को टैग भी किया।

सेक्टर 15 पंचकूला में सीनियर सिटीजन सदस्यों द्वारा लिखित काव्य पुस्तक का विमोचन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 24 फरवरी ;

आर्ट एंड लिटरेरी जॉन ऑफ सीनियर सिटीजन काउंसिल पंचकूला द्वारा प्रस्तुत”सुनहरी यादों के झरोखे से “साझा काव्य -संग्रह पुस्तक का विमोचन दिनांक 20/02/2023 दिवस सोमवार सीनियर सिटीजन काउंसिल पंचकूला सेक्टर 15 में प्रेसिडेंट काउंसिल हरियाणा राज्य आर. पी. मल्होत्रा, प्रेसिडेंट एन.के. शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट अशोक गुप्ता, जनरल सेक्रेटरी, सुरेंद्र अरोड़ा, सेक्रेटरी ए.सी.मेहता, , फाइनेंस सेक्रेटरी एस.पी. विज द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आगाज ज्योति प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना द्वारा किया गया। आर्ट एंड लिटरेरी जॉन के चेयर पर्सन उषा गर्ग सचिव नीरु मित्तल , श्रीमती रेणु अब्बी’रेणू’, श्रीमती उषा कुमार, श्रीमती संतोष गर्ग संपादक मंडल कार्यक्रम में उपस्थित रहा। विशिष्ट अतिथि श्री आर. पी. मल्होत्रा एवं सीनियर सिटीजन काउंसिल टीम , साझा संकलन के सभी रचनाकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रधान सीनियर सिटीजन काउंसिल एन. के. शर्मा जी एवं पूर्व प्रधान आर.पी मल्होत्रा वर्तमान अध्यक्ष हरियाणा राज्य सीनियर सिटीजन काउंसिल द्वारा शुभकामना संदेश “आओ एक ऐसा आशियाना बनाए जिसमें तरह-तरह के रंग सजाएं। वरिष्ठ साहित्यकार सुदेश मोदगिल ‘ नूर’ ने कवि मित्रों की रचनाओं की समीक्षा करते हुए बधाई देते हुए शुभ संदेश दिया।

इस साझा संकलन में बाईस रचनाकारों ने अपनी बहुत भावनात्मक , सांस्कृतिक, समाजिक प्रेरणादायक रचनाएं संकलित की।

उषा गर्ग, नीरू मित्तल “नीर”, रेणुअब्बी “रेणू”, उषा कुमार, संतोष गर्ग, अचला डिंगले, अभिलाष कुमार शर्मा, बृज मोहन अग्रवाल, एच. सी.गेरा, कमलेश गेरा, कृष्णा चौधरी, नंदकिशोर सियाग, निर्मल मोदगिल, राज ढींगरा, सुरिंदर अरोड़ा, सुनील मिनोचा, सरोज चोपड़ा, सुशील कुमार चोपड़ा, एस.के. कुकरेजा, शशि चड्ढा, उमा शर्मा तथा
विश्व मोहिनी मदान सभी आदरणीय सदस्यों ने अपनी बेहतरीन रचनाओं का योगदान दिया है।

वहां पर उपस्थित सीनियर सिटीजन काउंसिल टीम, नारी शक्ति मंच की पूर्व अध्यक्ष इंद्र वर्षा, चेयर पर्सन रेखा साहनी, विशेष सदस्य अनीता मेहता ने सभी रचनाकारों की प्रशंसा की और पहले संकलन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि आर.पी. मल्होत्रा ने आर्ट एंड लिटरेरी के शानदार पुस्तक लेखन को बहुत सुंदर प्रयास बताया। भविष्य में प्रसिद्ध साहित्यकारों से प्रेरणा लेकर इस नए कदम को अग्रसर करने के लिए प्रोत्साहित किया। सचिव नीरू मित्तल जी ने आर्ट एंड लिटरेरी जॉन टीम की तरफ से धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। काउंसिल की तरफ से चाय नाश्ता दिया गया।

श्री राम मन्दिर सैक्टर 2 पंचकुला में विशाल धर्मसभा का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 24 फरवरी :

श्री राम मन्दिर सैक्टर 2 पंचकुला में उतरामान्य ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य  जगद्गुरु स्वामी अविमुक्तेशवरा नंद सरस्वती जी महाराज के सान्निध्य में एक विशाल धर्मसभा का आयोजन हुआ इस अवसर पर शंकराचार्य जगद्गुरू जी का मंदिर कमेटी और उपस्थित सभी भगतो ने भव्य स्वागत किया गया।  

कार्यक्रम का शुभारम्भ सुप्रसिद्ध भजन गायिका भाव रसिका सीमा जी ने रसमय भजनों से हुआ धर्म सभा के कार्यक्रम में जगद्गुरु शंकराचार्य जी ने सैंकड़ों की संख्याँ में उपस्थित भक्तों को अपनी शंकराचार्य पीठ का आशीर्वाद देते हुए ब्रह्म और धर्म पर चर्चा करते हुए मार्गदर्शन किया।

अपने प्रवचनों में उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य जी से लेकर आज के युग में भारत में चारों शंकराचार्य पीठ के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने सभी को अपने धर्म के प्रति सजग रहने तथा निष्ठा रखने के लिये भी प्रेरित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन  संदीप चुग ने  किया। 

इस अवसर पर आयोजन समिति के प्रमुख जगदीप अत्री प्रधान ब्राह्मण सभा पंचकूला, हरियाणा सरकार के मीडिया प्रभारी तरुण भंडारी , राधे कृपा परिवार पंचकुला के संयोजक राकेश गुप्ता , श्री राम मन्दिर के महासचिव यश पाल गर्ग ,समाजसेवी विनीत जैन,बी के अरोड़ा , रमेश सिंगला, डॉ. विष्णु प्रभा शर्मा(वीआर पब्लिक स्कूल, बद्दी के संस्थापक)चेतन शर्मा,राधा शर्मा,अनमोल शर्मा,अंकिता शर्मा,प्रीति अत्री,नंदिता,हेमंत अत्री, देवालय पूजक परिषद् चंडीगढ़ के प्रधान, महासचिव, उपप्रधान समस्त कार्यकारणी सदस्यों सहित कई संस्थाओं के प्रतिनिघि उपस्थित रहेकार्यक्रम के दौरान मनसा देवी गुरुकुल से आये 21 बाल विद्यार्थियों ने शंकराचार्य जी के आगमन और प्रस्थान के अवसर पर मंत्रोचारण और शंख ध्वनि से विशेष आदर सत्कार किया समस्त कार्यक्रम उपरान्त उपस्थित सभी को भोजन प्रसाद वितरित कर धन्यवाद किया गया

panchkula police

Police Files, Panchkula – 24 February, 2024

एंटी नारकोटिक्स सेल नें 404 ग्राम चरस आरोपी को किया काबू

  • आरोपी को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 24 फरवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज सुरेन्द्र पाल के नेतृत्व व एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम द्वारा कल दिनांक 23.02.2023 को नशीला पदार्थ चरस सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान शिशमान पुत्र मौलवी वासी गाँ अकोली बदायुँ उतर प्रदेश हाल गाँव नाडा साहिब पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 23.02.2023 को एटीं नारकोटिक्स सेल की टीम गुप्त सुचना के आधार पर नशीले पदार्थो की तस्करो के खिलाफ कडी कार्रवाई करनें हेतु गस्त पडताल करते हुए गाँव नाडा साहिब मौजूद थे जो पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त व्यकित शिशमान नाम का व्यकित बाहर अन्य राज्य से नशीला पदार्थ चरस लेकर आता है और यहां पर आसपाल इलाकों में सप्लाई करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें गाँव नाडा साहिब के पास नालें के पास उपरोक्त व्यकित शिश मान पुत्र मौलवी उर्फ नेत्रपाल वासी गांव अकौली थाना बिलसी जिला बंदायू उतर प्रदेश हाल झुग्गी गांव नाडा साहब पंचकूला उम्र 21 साल को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से नशीला पदार्थ चरस 404 ग्राम बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । आरोपी ताकि आरोपी के साथ अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सके । 

जिला स्तर पर पुलिस पब्लिक कोर्डिनेशन मीटींग का आयोजन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 24 फरवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज शुक्रवार को लघु सचिवालय सेक्टर 1 पंचकूला में पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के मौजिज लोगो के साथ जिला स्तर पर पुलिस पब्लिक कोर्डिनेशन मीटिंग का आयोजन किया गया । मीटिंग के दौरान जिला से नोडल अधिकारी एसीपी श्री ममता सौदा नें सभी मौजिज व्यक्तियो का आनें पर धन्यवाद करते हुए कहा कि मींटीग का मुख्य उदेश्य है कि पुलिस और पब्लिक आपसी तालमेल से साझें तरीके से कार्य करके आगे बढकर और समाज की समस्याओ और आपराधिक घटनाओ पर अकुंश लगायेगी  और पुलिस जनसंपर्क को मजबूत करने के साथ सामाजिक बुराइयों के बारे में जागरूक करना ।  क्योकि अगर पुलिस को अपनें मकसद में कामयाब होना है तो जनता के सहयोग बिना असंभव है ।

मीटिंग के दौरान एसीपी ममता सौदा नें बताया कि आपसी तालमेल के माध्यम कार्य करके जनता की समस्याओं का खत्म किया जा सकता है इसके अलावा कहा कि कानून व्यव्स्था बनाएं रखनें के लिए पुलिस के साथ -साथ आमजन की भी जरुरत होती है क्योकि कुछ बाहरी राज्यो से आएं कुछ व्यकित जो शहर या ग्रामीण क्षेत्र में किरायेंदार के रुप में रहकर वारदातों को अन्जाम देनें कि फिराक में घुमते है जिस सबंध में आप सभी के माध्यम से आमजन से अपील है कि अपनें ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में किरायदारो की पुलिस वैरिफिकेशन जरुर करवायें निगरानी भी रखे अगर कोई सदिंग्ध पाया जाता है तुरन्त पुलिस को सूचित करें ।

इसके अलावा एसीपी मुख्यालय विजय कुमार नेहरा नें बताया कि नशे सबंधी किसी भी प्रकार की समस्या हो अगर आपके नजर में कोई व्यकित नशे की सेवन करता या है या किसी प्रकार से नशीले पदार्थो इत्यादि की सप्लाई करता है तो तुरन्त पुलिस के ड्रग इन्फो लाईन नम्बर 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम सूचित करें । इसके अलावा अगर कोई व्यकित सदिग्ध नजर आता है या किसी प्रकार की अपराधिक घटना होती है तो तुरन्त डॉयल 112 पर पुलिस को सूचना दें ।  इसके अलावा पुलिस व जनता के साथ आपसी तालमेल के साथ कार्य करने हेतु व्टसअप गुप्र बनाया जायेगा ताकि तुरन्त प्रभाव से पुलिस की बात जनता तक औऱ जनता की बात पुलिस तक पहुंचाई जा सके । इसके अलावा मीटिंग में उपस्थित लोगों की समस्याएं भी सुनी और इस बैठक दौरान लोगो नें अपनें सुझाव भी प्रस्तुत कियें जिन पर विचार भी रखा गया ।

इस मीटींग के दौरान नोडल अधिकारी एसीपी पंचकूला श्रीमति ममता सौदा, एसीपी पंचकूला किशोरी लाल, एसीपी मुख्यालय पंचकूला विजय कुमार, मोजित व्यकित बीबी सिंगल, डीपी सोनी, सीए पंकज गुप्ता, डॉ एम आर जिन्दल, एडवोकेट सिद्वार्थ सिंह राणा, विनोद जैन, डॉ प्रदीप अग्रवाल, दर्शन सिंह, खुशहाल प्रजापति, सुरेश कुमार वर्मा, अन्य मौजूद रहे ।

इंश्योरेंश क्लेम लेनें हेतु गाडी चोरी का झुठा मामला दर्ज करवानें मालिक के खिलाफ की कानूनी कार्रवाई

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 24 फरवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी मन्सा देवी पंचकूला उप.नि. सुशील कुमार के नेतृत्व में इंश्योरेंश क्लेम लेनें हेतु गाडी चोरी का झुठा मामला दर्ज करवानें मालिक के खिलाफ की कानूनी कार्रवाई की गई । जिस आरोपी की पहचान सतनाम सिंह पुत्र कुलदीप सिंह वासी आशा सिंह गार्डन बलदेव नगर अम्बाला शहर के रुप में हुई है ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 19.02.2023 को शिकायतकर्ता सतनाम सिंह पुत्र कुलदीप सिंह वासी आशा सिंह गार्डन बलदेव नगर अम्बाला शहर नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह परिवार सहित अपनी गाडी मारुति सियाज में माता मन्सा देवी दर्शन के लिए आया था और गाडी मन्सा देवी पार्किंग में खडा किया था और जब वह वापिस दर्शन करके आया तो उसे उसकी गाडी पार्किंग में नही मिली । जिसको किसी अन्जान व्यकित द्वारा चोरी कर लिया गया है जिसकी शिकायत पर थाना मन्सा देवी पंचकूला में अभियोग सख्या 16 दिनांक 19.02.2023धारा 379 भा.द.स. के तहत दर्ज किया गया । जिस मामलें में छानबीन करते हुए मारुति गाडी सियाज को शिकायतकर्ता के पास से बरामद कर लिया गया है । जिस व्यकित नें पुछताछ में बताया कि उसनें यह मामला गाडी का इंशयोरेंश क्लेम लेनें हेतु जानबुझकर झुठा मामला दर्ज करवाया गया था । जिस मामलें में शिकायतकर्ता सतनाम सिंह पुत्र कुलदीप सिंह वासी आशा सिंह गार्डन बलदेव नगर अम्बाला शहर द्वारा झुठी सूचना देनें पर उसके खिलाफ भारतीय दंड सहिता की धारा 182 के तहत कानूनी कार्रवाई की गई । थाना प्रभारी मन्सा देवी उप.नि. सुशील कुमार नें बताया कि इस प्रकार से अगर कोई व्यकित झुठी सूचना देता या गुमराह करता तो उसके खिलाफ आगे भी सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।

गवर्नमेंट पॉली क्लिनिक सेक्टर 26 में बुनियादी दवाओं का अभाव, खांसी की दवाई भी बाहर से खरीदो

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 24 फरवरी :

आज पंचकूला गवर्नमेंट पॉलीक्लिनिक सेक्टर 26 का जब दौरा किया गया तो वहां मौजूद पेशेंट से बात करने पर पता चला की पॉलीक्लिनिक में बेसिक दवाओं का भी अभाव है।

इतनी बड़ी गवर्नमेंट पॉलिक्लीनिक में खांसी की दवाई भी नदारद है। जिस कारण मरीजों को दवाएं बाहर से खरीदनी पड़ती हैं। जब महंगे दामों में दवाई बाहर से ही खरीदनी है तो गवर्नमेंट के क्लीनिक होने का क्या फायदा। एक और भाजपा के राज में पहले ही जनता महंगाई से त्रस्त है वही सेक्टर 26 के पॉलीक्लिनिक में ज्यादातर आने वाले लोग आशियाना से है जो कि गरीब तबके से ताल्लुकात रखते हैं उनके लिए बाहर से दवाई खरीदना मुमकिन नहीं है। ऐसे में प्रशासन से सवाल पूछा जाता है कि लोगों की गाढ़ी टैक्स की कमाई का पैसा कहां जा रहा है।

वहां मौजूद लोगों का कहना था कि स्टोक हो भी तो डॉक्टर व स्टॉफ जानबूझकर दवाई नहीं देते क्योंकि डिस्पेंसरी के सामने बड़ी मात्रा में प्राइवेट केमिस्टों की शॉप है दोनों की मिलीभगत से जनता को चूना लग रहा है अगर खांसी, जुकाम जैसी छोटी-मोटी बीमारियों का ही इलाज प्रशासन के क्लीनिक में नहीं हो सकता तो बड़े रोगों का इलाज तो फिर राम ही भरोसे है।

लोगों पर दोगुना कर्जा हो जाएगा और जनता का जीना मुहाल हो जाएगा : सुरेंद्र राठी

युवाओं को रोजगार देने की बात बीजेपी द्वारा युवाओं से भद्दा मजाक – सुरेंद्र राठी 

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 24 फ़रवरी :

आज आम आदमी पार्टी के नेशनल काउंसिल के सदस्य सुरेंद्र राठी ने कहा कि बजट के अंदर 35000 युवाओं को रोजगार देने की बात युवाओं के साथ एक भद्दा मजाक है। भाजपा ने चुनाव के समय वायदा किया था कि हर वर्ष दो लाख युवाओं को रोजगार देंगे लेकिन आज यह 35000 युवाओं को रोजगार देने की घोषणा कर रहे हैं, यह बात गले से नहीं उतर रही है। भाजपा सरकार को आज 8 साल हो गए हैं, लेकिन अपना वायदा पूरा नहीं किया है। बेरोजगार इस पर कैसे भरोसा करें?

राठी का कहना है कि यह बजट भी जुमला ही साबित होगा। किसान, मजदूर, महिला, कर्मचारी, व्यापारी, युवा सभी खाली हाथ रह गए,क्योंकि पिछले 8 साल से देख रहे हैं जो बजट भाषण में बोला जाता है,वह ग्राउंड पर नहीं उतार पाती। भारतीय जनता पार्टी से जनता काफी परेशान है। सरकार कह रही है कि लोगों की आय दोगुनी करेंगे, इस बजट से तो लगता है कि लोगों पर दोगुना कर्जा हो जाएगा और जनता का जीना मुहाल हो जाएगा।