संत रविदास जी ने समाज को नई दिशा देने का काम किया : चौहान

पवन सैनी/हिसार
विश्व हिंदू परिषद द्वारा भारत माता मंदिर में संत रविदास जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सुशील महंच व विहिप के प्रांत सह मंत्री सुशील विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर  विभाग के धर्म प्रसार प्रमुख संजीव चौहान व विहिप जिला मंत्री जितेंद सोनी ने कहा कि संत रविदास ने सामाजिक समरसता से समाज को जोडऩे का संदेश दिया और और मानवता को समता, समभाव, सेवा एवं सद्भावना का गुरुमंत्र देकर आदर्श समाज के निर्माण की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि संत श्री शिरोमणी रविदास ने जाति-धर्म से ऊपर उठकर समाज को नई दिशा देने का काम किया है। वहीं विभाग के धर्म प्रसार प्रमुख संजीव चौहान व प्रान्त सुरक्षा प्रमुख कृष्ण जी संत रविदास मंदिर डोगरान मोहल्ला में आयोजित संत रविदास जयंती समारोह में भी भाग लिया।  इस दौरान शीतल हिन्दू, सुखवीर, संतोष, सुनीता शर्मा, मोनिका, बजरंग दल के जिला संयोजक अमर कैमरी, सह संयोजक प्रवीण तसीड, रामांशकर, आंनद राज, बंसी, कर्मवीर, शुभम, पवन, विशाल, संजय व प्रवीण आदि भी उपस्थित रहे।

हिसार के रमन कुण्डू ने एचसीएस बन किया पिता का सपना पूरा

  • एचसीएस-2021 में पाया 30वां रैंक

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  –  6 फरवरी :

जब इंसान का हौसला बुलंद हो तो उसके सामने कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता। यही साबित करके दिखाया है हिसार के सैक्टर-13 निवासी रमन कुण्डू ने, जिन्होंने एचसीएस मेन के रिटर्न में 30वां रैंक हासिल कर अपने माता-पिता व हिसार का नाम रोशन किया है। मूलत: गांव पाबड़ा निवासी रमन कुण्डू के स्वर्गीय पिता का सपना बेटे को अधिकारी के रूप में देखने का था।

उन्होंने रमन को इसके लिए बचपन से ही प्रोत्साहित किया। रमन कुण्डू स्कूली शिक्षा के समय से ही एक मेधावी छात्र रहे हैं। उन्होंने 12वीं की परीक्षा नॉन मेडिकल से हिसार के एनवाईपीएस स्कूल से की इसके बाद उन्होंन द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से कम्पयूटर साईंस में बी-टैक की।

उन्होंने 3 साल तक यूको बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में कार्य किया।  वर्ष 2013 में एसएससी की परीक्षा में टॉप 100 में स्थान हासिल कर वे इन्कम टैक्स इंस्टपेक्टर बने। इसके बाद उन्होंने अपने पिताजी से प्रेरणा लेकर तथा उनके सपने को पूरा करने के लिए एचसीएस की परीक्षा दी जिसमें उन्होंने 30वां रैंक हासिल किया है। उनकी नियुक्ति एसडीएम एग्जिक्यूटिव या तहसीलदार  के पद पर होगी। रमन के परिवार में उनकी माता, पत्नी व दो एक बेटा व एक बेटी हैं।

उन्होंने कहा कि मेहनत व दृढ़ इच्छा शक्ति से किसी भी मुकाम पर पहुंचा जा सकता है। गांव की पृष्ठभूमि से होने के बावजूद उन्होंने कड़ी मेहनत की और कामयाबी पाई।

अवैध कब्जों को हटाने के लिए सांझा कार्यवाही कमेटी बनाई जायेगी – डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर

ग्रीन बैल्ट को कब्ज़े से मुक्त किया जायेगा – ई. टी. ओ.
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर, ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री स. कुलदीप सिंह धालीवाल और बिजली और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ की तरफ से जी-20 सम्मेलन सम्बन्धी अमृतसर शहर में किये जा रहे अलग-अलग कामों का जायज़ा लेने के लिए अमृतसर के ज़िला प्रशासन के साथ आज मीटिंग की गई।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फरवरी के अंत तक सभी काम मुकम्मल कर लिए जाएँ और कामों की गुणवत्ता की तरफ विशेष ध्यान दिया जाये क्योंकि यह काम सिर्फ़ जी-20 के कारण ही नहीं किये जाने चाहिए, बल्कि बढ़िया गुणवत्ता के होने चाहिएं जिससे इन विकास कामों का लोगों को लंबे समय तक लाभ मिल सके।

डॉ. निज्जर ने अधिकारियों को पुराने तरीकों की जगह नयी सोच और नये तरीके से काम करने की हिदायत की। उन्होंने कहा कि जी-20 सम्मेलन के मद्देनज़र शहर को सुंदर बनाने के लिए विकास कार्य किये जा रहे हैं। शहर को साफ़-सुथरा रखना हमारा फर्ज है। शहर के ट्रैफ़िक प्रबंधों सम्बन्धी डॉ. निज्जर ने कहा कि ज़िला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम और नगर सुधार ट्रस्ट के सदस्यों की सांझा एक्शन कमेटी बनाई जायेगी, जिससे शहर में से नाजायज कब्जों को हटा कर ट्रैफ़िक व्यवस्था को बेहतर बनाने में सहायता मिलेगी।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को सख़्त शब्दों में हिदायत की कि बी. आर. टी. एस. की टूटी गरिल्लों की जगह तुरंत नयी गरिल्लें लगाई जाएँ। इसके इलावा बी. आर. टी. एस. रूट पर कोई और वाहन नहीं चलना चाहिए, सिर्फ़ बी. आर. टी. एस. बसें ही चलनीं चाहिएं। उन्होंने कहा कि बी. आर. टी. एस. में यातायात को कंट्रोल करने के लिए बूम बैरियर भी लगाए जाएँ।

इस मीटिंग में स्थानीय निकाय विभाग के प्रमुख सचिव विवेक प्रताप सिंह, ज़िला योजना कमेटी के चेयरमैन श्री जसप्रीत सिंह, डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन, कमिश्नर नगर निगम श्री सन्दीप ऋषि, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर शहरी विकास अमनदीप कौर, मुख्य प्रशासक पुड्डा रजत ओबराए, एस. डी. एम बाबा बकाला मैडम अलका कालिया, एस. पी. अमनदीप कौर और अलग-अलग विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

विधान सभा स्पीकर द्वारा प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील की चैकिंग, बच्चों के साथ बैठकर खाना खाया

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने आज कोटकपूरा के पास के गाँव रत्ती रोढ़ी के सरकारी प्राइमरी स्कूल में मिड-डे मील स्कीम के अधीन विद्यार्थियों को दिया जाता खाना चैक किया और छोटे बच्चों के साथ बैठकर भोजन खाया।

दोपहर के समय हलका कोटकपूरा के गाँव रत्ती रोढ़ी स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल में पहुँचे स. संधवां ने खाने की गुणवत्ता के प्रति संतोष जताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बच्चों को मानक शिक्षा सहूलतें प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है और इसी लड़ी के अंतर्गत स्कूलों में मिलने वाले खाने की निरंतर चैकिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों को आत्म-निर्भर करके उनको शानदार बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है।

ज़िला फरीदकोट के सरकारी स्कूलों के अपने दौरे के दौरान विधान सभा स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने विभिन्न चार सरकारी स्कूलों को 8 लाख रुपए की राशि के चैक भी सौंपे। उन्होंने सरकारी प्राइमरी स्कूल दुआरेआना, सरकारी हाई स्कूल वाड़ा दराका, सरकारी प्राइमरी स्कूल डग्गो रोमाना और सरकारी प्राइमरी स्कूल रत्ती रोढ़ी को 2-2 लाख रुपए के चैक दिए। इसके इलावा शहीद भगत सिंह वैलफेयर क्लब को 1 लाख रुपए की राशि क्लब का सामान ख़रीदने के लिए दी गई।

स्कूलों में अपने संबोधन के दौरान स. संधवां ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा के मानक को और ऊँचा उठाने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अध्यापकों के पेशेवर हुनर को और निखारने के मकसद से सरकार ने 36 स्कूल प्रिंसिपलों को सिंगापुर स्थित अंतरराष्ट्रीय अध्यापक ट्रेनिंग केंद्र में ट्रेनिंग के लिए भेजा है, जो ट्रेनिंग लेने के उपरांत बच्चों को विश्व स्तरीय आधुनिक ढंगों से शिक्षा मुहैया करवा सकने के योग्य होंगे।

इस मौके पर उनके साथ ज़िला शिक्षा अधिकारी (एलीमेंट्री) श्रीमती नीलम रानी, ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी जसकरन सिंह, श्री मनप्रीत सिंह धालीवाल पी.आर.ओ/स्पीकर, श्री सुखजीत सिंह ढिल्लवां चेयरमैन योजना बोर्ड फरीदकोट, श्री मनदीप सिंह, श्री अमनदीप सिंह संधू सहित इलाके के गणमान्य उपस्थित थे।

भारी बरसात की स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध करें अधिकारी : उपायुक्त

कहा, सफाई व ड्रेनेज सिस्टम को रखें दुरुस्त

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  –  6 फरवरी :

उपायुक्त उत्तम सिंह ने भारी बरसात की स्थिति से निपटने के लिए अग्रिम प्रबंधों की समीक्षा हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।उन्होंने जिले में जलभराव व बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए प्रत्येक विभाग को चौकस रहने की हिदायत दी। उपायुक्त ने कहा कि ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त रखा जाए। साथ ही जल निकासी के लिए नालों की सफाई, कचरा उठाव व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।

उन्होंने कहा कि किसानों को हुए फसली नुकसान की मुआवजा राशि देने के कार्य में तेजी लाएं। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि हरसेक बाढग़्रस्त क्षेत्रों की निगरानी के लिए विद्युत विभाग व नेशनल हाईवे से डेटा लेकर जिला का एक मैप बनाए ताकि बरसाती पानी की स्थिति का पता चल सके।

उपायुक्त ने बैठक में बरसाती पानी की निकासी में प्रयोग होने पंपिंग सेट, मोटर, ट्रांसफार्मर एवं बिजली कनेक्शन आदि की समय रहते व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर हांसी के एसडीएम जितेंद्र सिंह अहलावत, एसडीएम जयवीर यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

ब्रम शंकर जिम्पा द्वारा राज्य स्तरीय जनता दरबार में दो दर्जन से ज़्यादा शिकायतों का निपटारा

गांवों में पीने वाले साफ़ पानी और सिवरेज की समस्याओं को पहल के आधार पर हल करने के निर्देश

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग की तरफ से लगाए अपनी तरह के पहले राज्य स्तरीय ऑनलाईन जनता दरबार में दो दर्जन से ज़्यादा शिकायतों का निपटारा किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की स्पष्ट हिदायतें हैं कि पंजाब के गाँवों को साफ़ पीने योग्य पानी मुहैया करवाने को पहल दी जाये और सिवरेज के उचित प्रबंध किये जाएँ।

मोहाली में जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग के मुख्य दफ़्तर में लगाए गए ऑनलाईन जनता दरबार में रोपड़, फाजिल्का, होशियारपुर, बठिंडा, मोहाली, पटियाला, मानसा और गुरदासपुर जिलों में से कुल 26 शिकायतें आईं। ज़्यादा शिकायतें पानी की सप्लाई से सम्बन्धित थीं। जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ने जनता दरबार में मौजूद उच्च अधिकारियों को तुरंत शिकायतों के निपटारे के निर्देश दिए। जो कोई शिकायतें थोड़े समय में हल होने वाली हैं, उनके बारे जिम्पा ने अधिकारियों को समयबद्ध हल करने के लिए कहा। बाकी शिकायतों संबंधी उच्च अधिकारियों को मौके पर जाकर जायज़ा लेकर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि 15 दिन बाद लगाए जाने वाले जनता दरबार में वह आज की शिकायतों का पहले रिविऊ करेंगे और बाकी शिकायतें बाद में सुनेंगे।

कुल शिकायतों में से 25 शिकायतें ऑनलाईन सुनी गई और एक शिकायत पटियाला ज़िले के समाना ब्लॉक के गाँव फतेहगढ़ छन्ना से गेज कौर ने मंत्री सामने रखी। शिकायतकर्ता ने बताया कि पानी की पाईप में लगातार लीकेज होने के कारण उसके घर की दीवारों में दरारें आ रही हैं। जिम्पा ने मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को स्थिति का मुआइना करके समस्या हल करने के निर्देश दिए।

जिम्पा ने कहा कि पंजाब के किसी भी गाँव वासी को यदि पीने वाले पानी की सप्लाई और सिवरेज सम्बन्धी कोई शिकायत है तो वह बेझिझक अपनी शिकायत ऑनलाईन, टोल फ्री नंबर या ईमेल के द्वारा दर्ज करवाएं। हर शिकायत, समस्या और दिक्कत का हल निकालने का पूरा यत्न किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पहले जनता दरबार की कामयाबी ने जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग के हरेक अफ़सर और कर्मचारी को आगे से और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है।

जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग के प्रमुख सचिव डी. के. तिवारी और प्रमुख मुहम्मद इश्फाक ने मंत्री को भरोसा दिलाया कि जन समस्याओं के हल के लिए विभाग का हरेक अधिकारी वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि जो गाँव वासी, पंचायत या अन्य लोक नुमायंदे विभाग से सम्बन्धित अपनी शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं, वह विभाग की तरफ से जारी ऑनलाईन लिंक, टोल फ्री नंबर या ईमेल के द्वारा अपनी शिकायत बेझिझक दर्ज करवा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को इन साधनों के द्वारा शिकायत दर्ज करवाने में कोई दिक्कत पेश आती है तो वह जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग के नज़दीकी दफ़्तर के साथ संबंध कर सकता है। सम्बन्धित दफ़्तर का अधिकारी उक्त शिकायतकर्ता को अपने दफ़्तर के द्वारा ऑनलाईन जनता दरबार में मंत्री सामने पेश करेगा, जहाँ वह अपनी समस्या रख सकता है।

काबिलेगौर है कि जनता दरबार में आईं शिकायतों के इलावा जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग में 1 मार्च, 2022 से अब तक कुल 18 हज़ार 693 शिकायतें आ चुकी हैं जिनमें से 18 हज़ार 308 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है।

सफाई महाअभियान से स्वच्छ भारत मिशन का सपना होगा साकार : सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी

  • छोटी सातरोड वार्ड 11 में चलाया गया सफाई महाअभियान

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  –  6 फरवरी :

नगर निगम द्वारा सफाई महा अभियान फेज 2 में गांव छोटी सातरोड वार्ड 11में सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी (मानी) व पार्षद प्रतिनिधि पप्पू सैनी की उपस्थिति में शुरू किया गया। इस अवसर पर उप निगम आयुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा, कार्यकारी मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, एएसआई रोहित, रवि सिंदवानी, सफाई दरोगा सुनील लाडवा, दरोगा मुरारी लाल व सुभाष चन्द्र, रविन्द्र सैनी, अमरलाल, सत्यवान सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।


सफाई महाअभियान के दौरान सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद झाड़ू लगाकर सफाई अभियान की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि नगर निगम के साथ शहर के सभी वार्ड के निवासी सफाई महा अभियान में बढ़-चढक़र भाग ले तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत मिशन का सपना साकार होगा। वार्ड से मलबे के ढेर को जेसीबी की सहायता से उठाया गया। जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली की सहायता से कर्मचारियों ने दिनभर कार्य किया। सीनियर डिप्टी मेयर ने बताया कि वार्ड के तालाबों का जल्द सौंदर्यीकरण होगा। सातरोड की इन्द्रा कॉलोनी में लोगो ने निगम की जमीन पर पार्क बनाएं जाने की मांग की।

पत्रकारिता क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सरकार को अवगत करवाया जाएगा : सुनीता दुग्गल

  • पत्रकारों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन आयोजित

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार/उकलाना –  6 फरवरी :

पत्रकारों के अधिकारों को लेकर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पंचकूला में प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न जिलों के साथ-साथ अन्य प्रदेशों के भी पत्रकारों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

कार्यक्रम में सिरसा से लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सर्वप्रथम उन्होंने ज्योति प्रवज्जलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद उन्होंने पत्रकारिता क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले मीडिया कर्मियों को प्रमाण-पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ प्रेस पर तीनों स्तंभ टिके हुए हैं और पत्रकारिता काफी जोखिम भरा क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता वर्ग से जुड़े लोगों की समस्याओं और कठिनाइयों से वे बखूबी रूबरू हैं। जिन मांगों को लेकर आज पत्रकार एकजुट हुए हैं उसको लेकर उन्होंने आह्वान किया कि भविष्य में भी सभी पत्रकार ऐसे ही एकजुट होकर सही दिशा में पत्रकारिता का इस्तेमाल करें।

उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचे और आम आदमी सरकार से सीधा जुड़े, ऐसी पत्रकारिता करने के लिए पहल करने की जरूरत है। दुग्गल ने कहा कि वर्तमान में प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया का प्लेटफॉर्म शुरू होने के बाद जहां पत्रकारिता के कार्य में वृद्धि हुई है तो वहीं बिना वेतन कार्य करने वाले पत्रकारों को उन्होंने व्यवसायिक रूप से किसी भी कार्य से जुड़ने का आह्वान किया।

सुनीता दुग्गल ने कहा कि आज पत्रकारिता को सही दिशा देने की जरूरत है और जिस मिशन को लेकर पत्रकारिता की शुरुआत की गई थी, उन उद्देश्यों के लिए पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों को भी सजग और महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की जरूरत है। पत्रकारों ने सांसद के समक्ष मजीठिया आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की मांग उठाई तो सांसद दुग्गल ने सरकार से इस विषय पर बातचीत करने का आश्वासन दिया।

पत्रकार उत्थान मंच के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप खंडेलवाल ने बताया कि पत्रकारों ने कार्यक्रम में काफी संख्या में भाग लेकर एकजुटता का परिचय दिया। इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया की विभिन्न मांगों को लेकर सांसद सुनीता दुग्गल को एक मांगपत्र भी सौंपा गया जिसको लेकर मुख्यातिथि सुनीता दुग्गल ने कहा कि पत्रकारिता जगत में आने वाली समस्याओं को लेकर वे इस मांग-पत्र में लिखी सभी मांगो को सरकार तक अवश्य पहुंचाएंगे।

खंडेलवाल ने कहा कि मांग-पत्र में हरियाणा सरकार द्वारा जारी मान्यता प्राप्त पत्रकार पहचान पत्र के आधार पर सोशल मीडिया पर अपनी सेवाएं देने वाले पत्रकारों को भी कार्ड जारी करने, जिला स्तर के अधिकारी डीआईपीआरओ को पत्रकार पहचान-पत्र बनाने की पावर देने, आयुष्मान कार्ड का लाभ योजना में सोशल मीडिया व साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक, त्रैमासिक छ: मासिक वार्षिक के अलावा अन्य पत्रिका में पत्रकार के तौर पर अपनी सेवाएं देने वाले सभी पत्रकारों को इस योजना में शामिल करने, पत्रकार की अचानक मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को 20 लाख रूपयों की आर्थिक सहायता देने, अगर कोई पत्रकार एक्सीडेंट के कारण विकलांग हो जाता है तो उसको कम से कम 10 लाख रूपये व आजीवन पैंशन देने, सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर पत्रकार के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले पत्रकारों को परिवार सहित सरकारी बीमा योजना में शामिल करने, सभी पत्रकारो का टोल टैक्स फ्री करने, मध्यम एवं लघु समाचार-पत्रों के लिए विज्ञापन नीति को सशक्त बनाने एवं यह सुनिश्चित करने के लिए किसी भी स्तर पर इनका शोषण व अनदेखी ना हो।

सोशल मीडिया पर कार्य करने वाले सभी पत्रकारों को पेंशन योजना में भी शामिल करने की मांग रखी गई है। कुलदीप खंडेलवाल ने पत्रकारों के हितों के लिए मिलकर आवाज उठाने और सम्मलेन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने पर आभार जताया।

सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे गुरु रविदास  : डॉ सुरेन्द्र सेलवाल

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार/उकलाना –  6 फरवरी :

सन्त गुरु रविदास समिति शंकरपुरा (हिसार) के तत्वावधान में  गुरु रविदास के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य सेवक के रूप में भारतीय दलित साहित्य अकादमी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ सुरेन्द्र सेलवाल ने शिरकत की जबकि विशिष्ट सेवक के रूप में मास्टर ईश्वर सिंह खेदड़ शामिल रहे।  गुरु रविदास मन्दिर पर कलश की स्थापना की गई।

मुख्य सेवक डॉ सूरेन्द्र सेलवाल ने  एक शोध पत्र  “सामाजिक क्रांति के अग्रदूत गुरु रविदास” का विमोचन सन्त गुरु रविदास समिति व उपस्थित बुजुर्गों के हाथों करवाया। डॉ सुरेन्द्र सेलवाल ने कहा कि गुरु रविदास जी स्वतंत्रता, समानता बन्धुता के रक्षक थे, प्रस्तुत शोध पत्र पर विस्तृत जानकारी देते हुए  डॉ सेलवाल ने बताया कि मुगल आक्रांताओं के काल मे गुरु रविदास  जी ने अपने आपको व हिन्दू समाज के एक बहुत बड़े समूह को धर्म परिवर्तन से मुक्त रखा।गुरु रविदास के विभिन्न प्रचलित नाम, उनकी शिक्षा, गुरु, कर्म, जाती, धर्म, ज्ञान, भृमण एंव  वाणी में मनुष्य को जीवन जीने की राह का मार्गदर्शन करती है। गुरु रविदास का सम्पूर्ण जीवन एंव शिक्षाएं  सशक्त एंव न्याय संगत समाज के गठन का मार्ग प्रशस्त करती है। धर्म नाम से रचे गए पाखण्डों, आडम्बरों , ऊंच नीच की परम्पराओ का खंडन किया है। उन्होंने जाति व्यवस्था और वर्ण व्यवस्था का खण्डन किया। जबकि सबकी चेतना को बराबर बताया । 

गुरु  रविदास की वाणी  वर्तमान में भी सामाजिक क्रांति के अग्रदूत का आभास कराती है।विशिष्ट सेवक मास्टर ईश्वर सिंह खेदड़ ने कहा गुरु रविदास की वाणी बेगमपुरा शहर की ओर इशारा करती है। हमे उनके आदर्शों को अपनाना चाहिए।  उकलाना थाना  के एस एच ओ श्री महेन्द्र सिंह चोपड़ा ने भी अपने विचार रखते हुए गुरु रविदास की वाणी को सभी के लिए अनुशासन और जीवन सुधार के लिए उत्तम बताया।

इस अवसर पर ब्लॉक समिति अध्यक्ष रविंद्र सिंह मलिक ,सरपंच प्रतिनिधि मंगल राम खारोलिया, प्रखंड समिति सदस्य रजत काली,एसएचओ श्री महेंद्र सिंह चोपड़ा,  जय भगवान चौहान,गुरु रविदास समिति के प्रधान संजय सेलवाल, सचिव सतपाल, कोषाध्यक्ष मनोज लांबा ,ओम प्रकाश लांबा, पूर्व सरपंच, धूपसिंह, भजनलाल,  वज़ीर सेल वाल , ईश्वर सिंह ,कृष्ण सेलवाल पंच प्रतिनिधि ,रविकांत , जोगिंदर सिंह,एसडीओ संदीप,सोहनलाल, जगदीश लांबा ,अजीत लांबा ,अभय सिंह लांबा,दिलदार ,वीरेंद्र सेलवाल,प्रोफ़ेसर कृष्ण सेलवाल,सजंय सोढ़ी आदि, गांव बिठमड़ा, सुरेवाला मुगलपुरा शंकरपुरा से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलायें व पुरुष एंव बच्चे उपस्थित थे।

नगर निगम पंचकूला का पेश होगा 242 करोड़ रुपये का बजट – कुलभूषण गोयल

  • शहर की डेवलपमेंट पर खर्च होंगे 103 करोड़ रुपये

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला  –  6 फरवरी :

नगर निगम पंचकूला की बजट बैठक 15 फरवरी को किसान भवन सेक्टर 15 पंचकूला में होगी। नगर निगम पंचकूला द्वारा अब तक का सर्वाधिक बजट पेश किया जाएगा। नगर निगम पंचकूला इस बार 242 करोड़ रुपये का बजट पेश करने जा रहा है। पिछले साल यह बजट 157 करोड़ रुपये था। इस बार खर्च के मुकाबले आय 25 करोड़ रुपये अधिक रहने की संभावना जताई जा रही है। पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में बताया कि नगर निगम का बजट लगातार बढ़ रहा है। विभिन्न संसाधनों से नगर निगम को अच्छी आय हो रही है, जिसके चलते शहर में डेवलपमेंट पर भी अधिक पैसा खर्च किया जाएगा। शहर में विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। शहर की डवलपमेंट पर 103 करोड़ रुपये खर्च होंगे।


कुलभूषण गोयल ने बताया कि नगर निगम को विभिन्न आय स्रोतों में प्रापर्टी टैक्स से 25 करोड़ रुपये, स्टांप ड्यूटी से 35 करोड़, तहबाजारी से एक करोड़ रुपये, डेवलपमेंट चार्ज एक करोड़ रुपये रोड कट रिचार्ज 3 करोड़ रुपये पार्कों की बुकिंग से डेढ़ करोड़ रुपये, विज्ञापनों से 10 करोड़ रुपये, टावर फीस से 15 करोड़ रुपये मोबाइल लाइंस से 15 करोड़ रुपये, नगर निगम की विभिन्न जमीनों को बेचने से 10 करोड़ रुपये, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से शेयर के रूप में 25 करोड़ रुपये, खड़े पेड़/सरकंडा बेचने से एक करोड़ रुपये, सालिड वेस्ट मैनेजमेंट (डोर टू डोर) से एक करोड़ रुपये, पेड पार्किंग फीस से 1 करोड़ 17 लाख रुपये, एससीएफ से 60 करोड़ रुपये और सीएफसी से 15 करोड़ रुपये आने की संभावना है।


महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि खर्च का विवरण देते हुए बताया कि इस्टैब्लिशमेंट पर 54 करोड़ 40 लाख रुपये खर्च होंगे। शहर में साफ सफाई के लिए सबसे अधिक बजट रखा गया है। कूड़े को घर से उठाने, लिफ्टिंग और डायरेक्शन पर  36 करोड़ 30 लाख रुपये, नगर निगम कार्यालय की नई बिल्डिंग के लिए 10 करोड़ रुपये, मीट मार्केट कंस्ट्रक्शन और रिपेयर के लिए 1 करोड़ रुपये, स्ट्रीट लाइट बिल कंटीजेंसी साढ़े चार करोड़ रुपये, नगर निगम कर्मचारियों के मकानों की रिपेयर पर 50 लाख रुपये, सामुदायिक केंद्र और धर्मशाला की कंस्ट्रक्शन और रिपेयर पर 15 करोड़ रुपये, श्मशान घाटों की डेवलपमेंट के लिए 2 करोड़ रुपए, स्ट्रीट लाइट्स के मेंटेनेंस के लिए 2 करोड़ रुपये नई मशीनरी खरीदने के लिए 3 करोड़ रुपये, शहर से दूध की डेयरियों को शिफ्ट करने के लिए एक करोड रुपये, लाइब्रेरी रिपेयर और निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपये, शहर में सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉलेशन परचेज और मेंटेनेंस के लिए 1 करोड़ रुपये, बागवानी विभाग वेस्ट मैनेजमेंट के लिए 3 करोड़ रुपये, रोड स्वीपिंग मशीन के लिए 2 करोड़ रुपये, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए 50 लाख खर्च किए जाएंगे।