शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल के एन एस एस यूनिट स्टूडेंट्स ने गांव अटावा  का किया दौरा

गांववासियों को “नो सिंगल यूज ऑफ प्लास्टिक”  के बारे में किया जागरूक

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 09 फरवरी  :

                        शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल सेक्टर 43 के एन एस एस यूनिट के स्टूडेंट्स ने  “नो सिंगल यूज ऑफ प्लास्टिक” के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए स्कूल द्वारा अडॉप्टड गांव अटावा  का दौरा किया और गांववासियों को प्लास्टिक से बनी वस्तुओं के इस्तेमाल न किये जाने के बारे में जागरूक किया । इस अवसर पर एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी, डॉक्टर विनय भगत (स्वास्थ्य चिकित्सा प्रमुख), सावस्थ इंस्पेक्टर महेंद्र पाठक ,हरविंदर सिंह, बूटा सिंह ,पवन सिंगला, मंजीत ,जे ई गगनदीप और स्कूल शिक्षक हेमंत आदि लोग मौजूद रहे।

                        शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल सेक्टर 43 द्वारा 7 फरवरी से 13 फरवरी तक 7 दिवसीय एनएसएस कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छात्र-छात्राएं विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं। इस सात दिवसीय एनएसएस कैंप के दौरान बच्चे स्वच्छता, स्वास्थ्य और “नो सिंगल यूज ऑफ प्लास्टिक”  के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे।

                        एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी  ने कहा कि आज 09 फरवरी को शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल सेक्टर 43 के एन एस एस यूनिट के स्टूडेंट्स ने उनके वार्ड के अधीन आते गांव अटावा में विजिट के गांववासियों को “प्लास्टिक का उपयोग नहीं” के बारे में जागरूक किया। बच्चों ने लोगों को पलास्टिक के इस्तेमाल से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से भी अवगत करवाया। डॉक्टर विनय भगत ने गांववासियों से संकल्प लिया है कि  समाज हित और आने वाली पीढ़ियों के हित में कभी भी प्लास्टिक या इससे बनी वस्तु का इस्तेमाल नही जारेंगे। बंटी ने कहा कि भावी पीढ़ी को सामाजिक मुद्दों से जोड़ने की दिशा में किये जा रहे यह प्रयास निसंदेह प्रशंसनीय है।

HPSC भर्तियों में खेल कोटा खत्म करके सरकार दिखाया अपना खेल व खिलाड़ी विरोधी चेहरा – हुड्डा

  •          खाली पड़े पदों को खत्म करने की बजाय उनपर भर्तियां करे सरकार- हुड्डा
  •          देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रहे हरियाणवी युवाओं को सताना बंद करे बीजेपी-जेजेपी- हुड्डा
  •          अभ्यार्थियों पर नेगेटिव मार्किंग और 50% क्राइटेरिया ना थोपे एचपीएससी- हुड्डा
  •          योग्य अभ्यार्थियों को भर्ती से वंचित व पदों को खाली रखना है 50% क्राइटेरिया का मकसद- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 09 फरवरी  :

                        पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि एचपीएससी की भर्तियों में खेल कोटा खत्म करके बीजेपी-जेजेपी ने अपना खेल व खिलाड़ी विरोधी चेहरा उजागर कर दिया है। अब तक खिलाड़ियों को एचपीएससी की भर्तियों में 3% कोटा मिलता आया है। लेकिन एचपीएससी द्वारा निकाली गई 95 पदों की नई भर्ती में इस कोटे को समाप्त कर दिया गया। हुड्डा ने कहा कि किसान, जवान और पहलवान यानी खिलाड़ी हरियाणा की पहचान हैं। हरियाणा के खिलाड़ियों ने देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में अपने प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनके सम्मान और प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस कार्यकाल के दौरान ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति बनाई गई थी। साथ ही खिलाड़ियों को सभी नौकरियों में 3% कोटा दिया गया था। लेकिन बीजेपी जेजेपी सरकार ने इस कोटे को खत्म कर दिया। कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक इसका कड़ा विरोध करेगी।

                        हुड्डा ने अलग-अलग महकमों में 2 साल से खाली पड़े पदों को खत्म करने वाले सरकार के फैसले का भी विरोध किया है। उनका कहना है कि हरियाणा के युवा पहले से ही देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रहे हैं। सरकारी विभागों में 1.82 लाख पद खाली पड़े हैं। लेकिन भर्ती करने की बजाए बीजेपी-जेजेपी सरकार पदों को ही खत्म करके युवाओं पर सितम ढहा रही है। सरकार बेरोजगारी को बढ़ावा देने वाले इस फैसले को वापिस लेकर फौरन खाली पदों पर भर्ती करे। अगर मौजूदा सरकार ने ऐसा नहीं किया तो कांग्रेस सरकार बनने पर सभी खाली पदों पर पक्की भर्तियां करके उन्हें भरा जाएगा।

                        हुड्डा ने हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की भर्तियों में नेगेटिव मार्किंग और 50% क्राइटेरिया का भी विरोध किया। उनका कहना है कि एचपीएससी ने सामान्य वर्ग पर 50 प्रतिशत और आरक्षित श्रेणी के अभ्यार्थियों पर 45 प्रतिशत का क्राइटेरिया लागू करके भर्ती प्रक्रिया को मजाक बना दिया है। इसका मकसद योग्य अभ्यर्थियों को भर्ती से वंचित करना और पदों को खाली रखना है। एडीओ भर्ती का उदहारण देते हुए उन्होंने बताया कि 600 पदों के लिए निकली भर्ती के इंटरव्यू में सिर्फ 57 अभ्यार्थियों ने ही क्वालिफाई किया। इनमें से 7 को इंटव्यू में बाहर कर दिया गया। आखिर में 600 पदों की भर्ती में सिर्फ 50 लोगों को ही नौकरी मिल पाई और 550 पद खाली रह गए।

                        अपनी ऐसी ही कारगुजारियों पर पर्दा डालने के लिए सरकार और भर्ती संस्थाएं लगातार युवाओं के साथ बिना सिर-पैर के प्रयोग कर रही है। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग और 50% क्राइटेरिया के साथ एचपीएससी ने हर प्रश्न के उत्तर में पांचवा ऑप्शन भी जोड़ा है, जो भरना अनिवार्य है। अगर किसी ने पांचों में से कोई भी ऑप्शन नहीं भरा तो अभ्यर्थी के अंक काटे जाएंगे। इसके पीछे सरकार ने वजह बताई कि कुछ अभ्यर्थी जानबूझकर अपनी आंसर शीट खाली छोड़ देते हैं, जिसे बाद में भरा जाता है। यानी सरकार खुद मान रही है कि पिछले 8 साल से एचपीएससी की भर्तियों में इस तरह की धांधलियां होती आई हैं। भर्ती संस्थाओं में बैठे लोग लाखों रुपये लेकर खाली आंसर शीटों को भरते हैं और नौकरियों की सौदेबाजी करते हैं।

                        अबतक सामने आए भर्ती घोटालों की जांच में कई बार खाली आंसर शीट की छोड़ने वाली बात सामने आ चुकी है। लेकिन सरकार ने तमाम घोटालों को दबा दिया। पिछले दिनों हाईकोर्ट ने भर्ती में धांधली साबित होने पर एचएसएससी को 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। लेकिन गठबंधन सरकार इससे कोई सबक लेती दिखाई नहीं दे रही।

                        भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि एचपीएससी की वेटनरी सर्जन भर्ती में जमकर गड़बड़झाला हुआ है। अभ्यार्थियों ने पेपर लीक से लेकर प्रश्न गलत होने तक के आरोप लगाए। वेटरनरी सर्जन की भर्ती में 26-28 सवालों के उत्तर गलत पाए गए। लेकिन परिक्षाओं के प्रश्नपत्र में कमीशन द्वारा की गई गड़बड़ियों को ठीक करवाने के लिए अगर अभ्यार्थी गुहार लगाते हैं तो उनसे प्रति प्रश्न 200 रुपये लिए जाते हैं। यानी कमीशन की गलतियों की भरपाई अभ्यार्थियों से करवाई जा रही है। जबकि सरकार को पेपर सेट करने वाले लोगों और कमीशन में बैठे उनके आकाओं पर कार्रवाई करनी चाहिए। लेकिन ऐसा करने की बजाए कमीशन व सरकार युवाओं को प्रताड़ित करने में लगे हैं।

ड्रग्स की सप्लाई चेन की पोल खोलती है पंजाबी शार्ट मूवी सुनेहा 

एक परिवार भी फिल्म देख कर ड्रग्स के सौदागरों से बच गया तो प्रयास सफल : सुखविंदर शर्मा 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 09 फरवरी  :

                        साईं महिमा व सिप ऑफ़ लाइफ जैसी फ़िल्में बना चुके डायरेक्टर सुखविंदर शर्मा इस बार ड्रग्स के सौदागरों के फैलते जाल पर प्रहार करती पंजाबी शार्ट फिल्म सुनेहा लेकर आए हैं। आज पत्रकारों से अपनी इस ताज़ा प्रस्तुति के बारे में जानकारी सांझा करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी इस 35  मिनट की फिल्म में ड्रग्स के सौदागरों व उनकी सप्लाई चेन के बारे में खुलासे किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ये ड्रग्स सौदागर हमारे समाज में बिल्कुल अपने आसपास ही हैं जो सरकार व स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के कारण बेधड़क हमारे युवाओं को अपनी चपेट में लेकर असंख्य परिवारों को तबाह कर चुके हैं। 

                        पंजाब विश्वविद्यालय, चण्डीगढ़ के पूर्व एसपीए सुखविंदर शर्मा ने बताया कि उन्होंने ये फिल्म नफे-नुक्सान को ध्यान में रख कर नहीं  बल्कि समाज को जागरूक करने के लिए बनाई है। उन्होंने कहा कि यदि एक परिवार भी इस फिल्म को देख कर ड्रग्स के सौदागरों से बच गया तो मैं अपनी मेहनत को सफल समझूंगा और यही मेरा इनाम होगा। फिल्म इस महीने के अंत में जिओ सिनेमा पर रिलीज़ होगी।

                          यशस्वी एंटरटेनमेंट व क्रिएटिव पीके प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म में  मुख्य भूमिकाएं आकाशदीप सिंह, आंचल शर्मा व बलजिंदर दारापुरी ने निभाई हैं। फिल्म के अन्य कलाकारों में धर्मेंद्र, कुलबीर सिंह, अतुल शर्मा व रवि शामिल हैं जबकि जयपाल सहोता ने संगीत देने के साथ साथ पार्श्वगायन भी किया है। फिल्म का कहानी लेखन पावी वशिष्ठ ने किया है व विनय कुमार सह निर्देशक हैं।

चंडीगढ़ के 1600 युवाओं को मिला ई – कॉमर्स का सहारा 

महिलाएं भी पीछे नहीं रही , नौकरियां तलाशने के बजाय ई-कॉमर्स के जरिए बनी एंटरप्रेन्योर

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 09 फरवरी  :

                        बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो आए दिन मीशो पर शॉपिंग करते रहते हैं और इसके पीछे वजह यह है कि प्रोडक्ट की कीमत इतनी कम रहती है कि कोई और वेबसाइट प्रोडक्ट को इतनी कम कीमत में ऑफर कर ही नहीं रही है. हालांकि कई बार ऐसा होता है जब प्रोडक्ट की कीमत आपको मार्केट रेट के हिसाब से ही मिलती है ऐसे में अगर आप मीशो से शॉपिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन से वह प्रोडक्ट है जिन पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है,  फैशन होम एंड किचन इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज चंडीगढ़ में मीशो  पर सबसे अधिक बिकने वाले कैटगरी है ।

                        चंडीगढ़ में मीशो के सीएक्सो उत्कृष्ट कुमार ने आशीष जैन व मोहित गर्ग के साथ पत्रकारों से रूबरू होकर चंडीगढ़ के युवाओं  व छोटे व्यवसायियों को अपने साथ जोड़ने का आह्वान किया व उन्होंने बताया कि मीशो जीरो कमीशन के तहत अधिक से अधिक युवाओं को इकॉमर्स प्लेटफॉर्म प्रदान कर रहा है ।

डीएवी के पूर्व छात्र रहे मेयर अनूप गुप्ता का अभिनंदन किया आर्य समाज, से. 7 ने 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 09 फरवरी  :

                        आर्य समाज, सेक्टर 7-बी ने चण्डीगढ़ नगर निगम के नवनियुक्त महापौर अनूप गुप्ता का अभिनंदन किया। गौरतलब है कि अनूप गुप्ता ने डीएवी कॉलेज सेक्टर 10 से ग्रेजुएशन की हुई है।आर्य समाज के प्रधान रविंद्र तलवाड़ ने मंत्री प्रकाश चंद्र शर्मा और प्रेस सचिव डॉ. विनोद शर्मा की उपस्थिति में बुके और शॉल देकर स्वागत करते हुए कहा कि अनूप गुप्ता युवा महापौर हैं।

                        समाजसेवी परिवार से होने के कारण इनमें राष्ट्र सेवा का जज्बा है। उनकी योग्यता और कार्य को देखते हुए महापौर बनाया जाना चण्डीगढ़ वासियों के लिए बेहद खुशी की बात है।

स्कूली बच्चों को दिए जाते मिड डे मील में और अधिक पौष्टिक तत्वों को यकीनी बनाया जाये : डी. पी. रेड्डी  

पंजाब राज्य ख़ाद्य आयोग के चेयरमैन ने मिड डे मील स्कीम सम्बन्धी मीटिंग की अध्यक्षीय की
 
 राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 09 फरवरी :

                        राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ते बच्चों को मुहैया करवाए जा रहे मिड डे मील में और अधिक पौष्टिक तत्वों को यकीनी बनाने पर ज़ोर देते हुये पंजाब राज्य ख़ाद्य आयोग के चेयरमैन डी. पी. रेड्डी ने कहा कि खाना पकाने के लिए तैनात कुक (रसोइया) की तरफ से अपेक्षित साफ़-सफ़ाई को यकीनी बनाया जाये।
 
                        यहां मगसीपा में स्कूल शिक्षा विभाग के साथ राज्य में मिड डे मील सम्बन्धी मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये रेड्डी ने कहा कि समय-समय पर बच्चों की सेहत जांच करना भी समय की ज़रूरत है। इसके इलावा बच्चों का हैल्थ प्रोफाइल (सेहत सम्बन्धी विवरण) बनाने सम्बन्धी ज़रुरी कदम उठाए जाएँ जिससे बच्चों की तंदरुस्ती के बारे सही मूल्यांकन किया जा सके।

                        चेयरमैन ने विभाग के अधिकारियों को कॉर्पोरेट सामाजिक ज़िम्मेदारी ( सीएसआर) के अंतर्गत फंडों का प्रबंध करने के लिए भी कहा जिससे आने वाले 6 महीनों में राज्य भर के स्कूलों में विद्यार्थियों को पीने वाला साफ़ पानी मुहैया करवाने के लिए आर. ओ. लगाये जाने को यकीनी बनाया जा सके। इसके इलावा श्री रेडी ने यह भी कहा कि आयोग की तरफ से मिड डे मील सम्बन्धी बनाई गई लघु फ़िल्म विभाग के एजूसेट प्लेटफार्म पर अपलोड की जाये। उन्होंने कहा कि कुक और बच्चों की सुरक्षा के मद्देनज़र धुएँ से छुटकारा पाने के लिए प्राप्त स्रोतों के मुताबिक, एग्जास्ट फेन प्रदान किये जाएँ।
 

 रेड्डी ने इस सम्बन्ध में अन्य राज्यों द्वारा अपनाएं गए बढ़िया अभ्यासों से सीखने की महत्ता पर ज़ोर दिया।

                        आयोग की गतिविधियों के बारे जागरूकता फैलाने के लिए सोशल मीडिया की महत्ता पर ज़ोर देते हुये चेयरमैन ने शिक्षा विभाग को आयोग के सोशल मीडिया हैंडलों की पालना करने के लिए कहा जिससे आयोग की अलग-अलग पहलकदमियों के लिए व्यापक पहुँच को यकीनी बनाया जा सके। लोगों की तरफ से सुझाव देने और जागरूकता फैलाने के मद्देनज़र सभी स्थानों पर नोटिस बोर्ड और शिकायत बॉक्स लगाए जाने की भी ताकिद की गई।
 
                        चेयरमैन और सदस्यों ने फील्ड दौरों के अपने तजुर्बे सांझे किये और कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की तरफ से भरोसा दिया गया कि इसको ध्यान में रखा जायेगा और उचित ढंग से इस पर अमल किया जायेगा।
 
इस मौके पर अन्यों के इलावा ए. के. शर्मा, आईआरएस (सेवामुक्त), प्रीति चावला, इंद्रा गुप्ता, विजय दत्त, चेतन प्रकाश धालीवाल, पंजाब राज्य ख़ाद्य आयोग के मैंबर और अधिकारी, डायरैक्टर जनरल स्कूल शिक्षा विनय बुबलानी और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

विश्वास फाउंडेशन ने 50 टीबी ग्रस्त मरीज़ो को बांटी प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 9 फरवरी :

                        विश्वास फाउंडेशन द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज वीरवार को टीबी से ग्रस्त मरीजों को प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट दी गई। 25 डाइट की किट्स पंचकूला सेक्टर 6 के जनरल अस्पताल में व 25 डाइट की किट्स सेक्टर 16 पंचकूला की डिस्पेंसरी में में टीबी से ग्रस्त मरीजों को डोनेट की गई। विश्वास फाउंडेशन एक साल तक हर महीने इन बच्चो को प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट देने का काम कर रहा है। संस्था द्वारा डाइट देने की प्रक्रिया अगस्त माह से शुरू की गई थी आज सातवीं पोषक डाइट जरूरतमंदों को दी गई।

                        विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा ने बताया कि टीबी के मरीजों को अतिरिक्त पोषण, सोशल, मोरल सपोर्ट व टीबी मुक्त भारत के लिए कम्युनिटी सपोर्ट देने का काम किया है। सरकार का मकसद है कि टीबी को साल 2025 तक खत्म करना है, ऐसे सराहनीय कदम में विश्वास फाउंडेशन भी सरकार के इस फैसले के साथ है।

                        इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, श्याम सुंदर साहनी, सीएसएम ऑफिसर सरीता नरयाल, ललिता गुर्जर, वीरेंद्र भारद्वाज और जसबीर भी मौजूद रहे। इसके साथ साथ ही टीबी के मरीज़ो को प्रतिदिन 15-15 मिनट सुबह शाम मेडिटेशन व योगाभयस करने की सलाह भी दी गई।

वर्कशाप में छात्राओं ने सीखी ग्लास व तिब्तियन आर्ट की बारिकियां

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09 फरवरी :

                        डीएवी गल्र्स काॅलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग की ओर से दो दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसमें पिडिलाइट इंडस्ट्री अंबाला से आई  आशा वर्मा ने छात्राओं को ग्लास पेंटिंग, तिब्बतन आर्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन व विभाग अध्यक्ष मंजीत कौर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की।


                        आशा वर्मा ने कहा कि फैशन के क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं है। बशर्ते छात्राओं में क्रिटिविटी होनी चाहिए। भविष्य में किस प्रकार के डिजाइनों की मांग रहेगी, इसके बारे में भी छात्राओं को जानकारी होना बेहद जरूरी है। ताकि वे बाजार उपभोक्ताओं की जरूरतों के मुताबिक डिजाइन तैयार करें। पिछले कुछ सालों से ग्लास पेंटिंग व तिब्तियन आर्ट की डिमांड बढ रही है। लोग  अपने घरों को सजाने के लिए इसका बेहद ज्यादा इस्तेमाल कर रहे है। वर्कशाप के दौरान उन्होंने तिब्तियन आर्ट के जरिए कांच की केतली बनाना सीखाया।

                        इसके अलावा एल्युमिनियम की केतली को सजा कर भी दिखाया। उन्होंने कहा कि ग्लास पेटिंग के लिए कला की अच्छी समझ होनीं चाहिए। इसके लिए आपमें कल्पनाशीलता और क्रिएटिविटी जैसी स्किल की बेसिक जानकारी जरूरी है। इसके अलावा थिंकिंग पावर और ड्राइंग, पेंटिंग, स्कैचिंग की अच्छी समझ होना जरूरी है।

                        काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन ने कहा कि वर्कशाप का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को पेंटिंग व तिब्तियन आर्ट के बारे में जानकारी मुहैया करवाना रहा। इस कला को सीखने के बाद छात्राएं स्वयं की पेटिंग तैयार कर स्वरोजगार शुरू कर सकती है। इसके अलावा घर, कार्यालय व अन्य चीजों को सजाने में पंेटिंग कारगर होती है। विभाग अध्यक्ष मंजीत कौर ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की वकर्शाप का आयोजन किया जाएगा। ताकि छात्राओं के ज्ञान में वृद्धि की जा सकें। 

पीआरआई सदस्यों को दी जल जीवन मिशन की जानकारी, पानी को जांचने के लिए एफटी किटे की वितरित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09 फरवरी :

                        विकास एवं पंचायत विभाग एवं ग्रामीण विकास संस्थान हरियाणा के तत्वाधान में स्थानीय पंचायत भवन में नव चयनित पंचायती राज संस्थान के सदस्यों, जिला पार्षद चैयरमैन, पंचायत समिति चैयरमैन व ग्राम पंचायत सरपंचों के लिए आयोजित तीन दिवसीय फाउंडेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे बैच के चौथे दिन वीरवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने उपस्थित पीआरआई सदस्यों को जल जीवन मिशन की विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर सभी को पानी की शुद्धता की जांच करने के लिए फील्ड टेस्टिंग कीटे भी वितरित की गई। इसके साथ-साथ ग्राम पंचायतों में बनने वाली ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के उद्दश्यों व कार्यों के बारे में अवगत करवाते हुए उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल प्रदान करने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है।

                        पेयजल व्यवस्था के संचालन एवं रखरखाव की जिम्मेदारी भी अब ग्राम जल एवं सीवरेज समिति व जन समुदाय के भागीदारी से ही संभव है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन में जहां भारत सरकार का हर घर नल से जल देने का लक्ष्य 2024 है वहीं हरियाणा सरकार ने यह लक्ष्य 2022 में ही पूरा कर लिया है। गोयल ने बताया कि ग्राम जल एवं सीवरेज समिति को भी नया पेयजल कनैक्शन प्रदान करने व कनैक्शन को काटने का अधिकार प्राप्त है। अब प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम जल एवं सीवरेज समितियों का पुनर्गठन होना है। जिसका अध्यक्ष ग्राम सरपंच, संयोजक ग्राम सचिव, तकनीकी सहायक जन स्वास्थ्य विभाग का जेई व पंचायती राज का जेई भी शामिल होगा। इसके अलावा 4 पंच के साथ-साथ नलकूप चालक, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, आशा वर्कर, ग्राम चौकीदार, युवा मंडल के सदस्य, सेवानिवृत कर्मचारी, स्वयं सहायता समूह सदस्य, महिला मंडल प्रदान आदि को शामिल किया जा सकता है।

                        ग्राम जल एवं सीवरेज समिति में कुल 16 सदस्य होंगे जिनमें 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना जरूरी है। यह समिति गांव में पेयजल के समान वितरण, पानी का शुल्क निर्धारण व एकत्रित करना, पेयजल की जीवाणु व रसायन जांच करवाना, नया कनैक्शन देना, पेयजल का रखरखाव व संचालन करना, पानी की बर्बादी को रोकने का कार्य करना, पानी बर्बाद करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करना, पेयजल संबंधित आय व वित्त की देखभाल करना व पेयजल व्यवस्था में सुधार करना, संबंधित विभाग के साथ तालमेल कर आवश्यक योजना बनाना आदि कार्य करेगी ताकि हर नागरिक को जल जीवन मिशन के मापदंड के अनुसार 55 लीटर प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति पेयजल मिल सके।

                        इस मौके पर पीओ युवराज सिंह, अमित कुमार, प्रशिक्षक , बीआरसी  राजवीर सिंह, बीआरसी मुनीश कुमार सहित जिला परिषद के सदस्य एवं बिलासपुर ब्लॉक के सरपंच उपस्थित रहे।

Rashifal

राशिफल, 09 फरवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 09 फरवरी 2023 :

aries
मेष/aries

09 फरवरी 2023 :

आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर पधार सकता है जिसकी वजह से आपका कीमती समय उनकी खातिरदारी में जाया हो सकता है। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

09 फरवरी 2023 :

आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। घर से जुड़ी योजनाओं पर विचार करने की ज़रूरत है। आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है। नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता। लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

: 09 फरवरी 2023

दबी हुई समस्याएँ फिर से उभरकर आपको मानसिक तनाव दे सकती हैं। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा। लघु व्यवसाय करने वाले इस राशि के जातकों को आज घाटा हो सकता है। हालांकि आपको घबराने की जरुरत नहीं है अगर आपकी मेहनत सही दिशा में है तो आपको अच्छे फल अवश्य मिलेंगे। अपने मन पर काबू रखना सीखें क्योंकि कई बार आप मन की मानकर अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं। आज भी आप ऐसा कुछ कर सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमानी दिन गुज़ार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

: 09 फरवरी 2023

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। आज मुमकिन है कि आपको धन से जुड़ी कोई समस्या हो लेकिन अपनी सूझबूझ से आप हानि को भी मुनाफे में बदल सकते हैं। ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएँ जो आपके हालात और ज़रूरतों को समझते हैं। रोमांस के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन नहीं है, क्योंकि आप आज सच्चा प्यार ढूंढने में विफल हो सकते हैं। इस राशि के जो लोग रचनात्मक कार्यों से जुड़े हैं उन्हें आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको महसूस हो सकता है कि रचनात्मक कार्य करने से बेहतर नौकरी करना था। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

: 09 फरवरी 2023

जो धुंध आपके चारों तरफ़ छायी हुई है और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। परिवार के सदस्य आपके नज़रिए का समर्थन करेंगे। रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

: 09 फरवरी 2023

आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। आपके भाई-बहनों में से कोई आज आपसे पैसे उधार मांग सकता है, आप उनको पैसे उधार तो दे देंगे लेकिन इससे आपके आर्थिक हालात खराब हो सकते हैं। ग़ैर-ज़रूरी चीज़ों पर रुपये ख़र्च कर आप अपने जीवन-साथी को नाराज़ कर सकते हैं। मुमकिन है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। अपने मन पर काबू रखना सीखें क्योंकि कई बार आप मन की मानकर अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं। आज भी आप ऐसा कुछ कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

: 09 फरवरी 2023

आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। यदि आप किसी से उधार वापस मांग रहे थे और अब तक वो आपकी बात को टाल रहा था तो आज बिना बोले ही वो आपको पैसा लौटा सकता है। पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की ज़रूरत महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

: 09 फरवरी 2023

छोटी-छोटी चीज़ों को ख़ुद के लिए परेशानी का सबब न बनने दें। जिन लोगों ने अपना पैसा सट्टेबाजी में लगा रखा था आज उन्हें नुक्सान होने की संभावना है। सट्टेबाजी से दूर रहने की आपको सलाह दी जाती है। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है। नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा। साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। टीवी, मोबाईल का इस्तेमाल गलत नहीं है लेकिन आवश्यकता से अधिक इनका उपयोग आपके जरुरी समय को खराब कर सकता है। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक विशिष्ट दौर से गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

: 09 फरवरी 2023

आपके पास अपनी सेहत और रूप-रंग को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। जो लोग प्रेम के संगीत में डूबे हुए हैं, वही इसकी स्वर-लहरियों का आनन्द ले सकते हैं। आज के दिन आप भी उस संगीत को सुन सकेंगे, जो दुनिया के बाक़ी सभी गीतों को भुलवा देगा। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। आज आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे- साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है। बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ – यही ख़ास है आज।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

: 09 फरवरी 2023

मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएँ उनके सामने ज़ाहिर करने में क़ामयाब रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं। आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

: 09 फरवरी 2023

आँखों के मरीज़ प्रदूषित जगहों पर जाने से बचें, क्योंकि धूँआ आपकी आँखों को और नुक़सान पहुँचा सकता है। अगर मुमकिन हो तो सूरज की तेज़ रोशनी से भी बचे। आज धन आपके हाथ में नहीं टिकेगा, आपको धन संचय करने में आज बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, अगर पूरे परिवार की उसमें सहभागिता हो। आपकी प्रेम कहानी आज एक नया मोड़ ले सकती है, आपका साथी आज आपसे शादी को लेकर बात कर सकता है। ऐसे में कोई भी फैसला लेने से पहले आपको विचार अवश्य करना चाहिए। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। अपने जीवनसाथी की ख़ूबियों के चलते आप एक बार फिर उनके प्यार में गिरफ़्तार हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

: 09 फरवरी 2023

आपकी इच्छा-शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में क़ामयाब रहेंगे। भावुक फ़ैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। अगर बातचीत और चर्चा आपके मुताबिक़ न हो, तो आप नाराज़गी में कड़वी बातें कह सकते हैं जिन्हें लेकर बाद में आपको पछताना पड़ सकता है – इसलिए भली-भांति सोचकर ही बोलें। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। दूसरे आपसे काफ़ी ज़्यादा समय की मांग कर सकते हैं। उनसे किसी भी तरह का वादा करने से पहले यह देख लें कि आपका काम उससे प्रभावित न हो और साथ ही वे आपकी उदारता और सुहृदयता का ग़लत फ़ायदा न उठाएँ। आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मज़ा ले सकते हैं। साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327