योगेश ने सोने का मंगलसूत्र लौटा ईमानदारी का परिचय दिया

 श्रीश्याम सेवा परिवार ने योगेश को किया सम्मानित
हिसार/पवन सैनी
श्रीश्याम सेवा परिवार की बैठक संस्था के प्रधान सुरेंद्र बागड़ी व वरिष्ठ सदस्य गजानंद गर्ग की अध्यक्षता में समाजसेवी प्रतीक बंसल के प्रतिष्ठान पर हुई। संस्था के  प्रवक्ता अतुल बागड़ी ने बताया कि बैठक के दौरान प्रेम नगर निवासी शैली सिंगल पत्नाी पंकज सिंगल के गुम हुए मंगलसूत्र के मिल जाने पर जहाज पुल निवासी योगेश द्वारा संस्था सदस्यों के समक्ष उन्हें सौंपकर ईमानदारी का परिचय दिया जिसकी हर सदस्य ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की है। संस्था के प्रधान सुरेंद्र बागड़ी ने इसे श्याम बाबा की कृपा बताया है।
      प्रवक्ता अतुल बागड़ी ने बताया कि संस्था द्वारा गत माह करवाये गये श्याम महोत्सव में दौरान दरबार में पहुंचने पर शैली सिंगल का लगभग दो तोले का सोने का मंगलसूत्र कहीं गिर गया। संयोग से मंगलसूत्र जहाज पुल क्षेत्र निवासी योगश का मिल गया। उस समय भीड़ में सही मालिक का पता लगाना मुश्किल था। योगेश ने संस्था के सदस्यों से जिक्र किया। संस्था सदस्यों ने सही मालिक का पता लगाने के लिये काफी दौड़धूप की। मंगलसूत्र की पहचान होने पर सही मालिक का पता चलने पर उन्हें बुलाया गया तथा योगेश व संस्था सदस्यों की उपस्थिति में मंगलसूत्र उन्हें सौंप दिया गया। संस्था की ओर से योगेश की ईमानदारी को सराहा गया व श्याम बाबा का स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दीपक गर्ग (झज्जर वाले), सुरेश जैन (सिसाय वाले), दुनीचंद गोयल, एन.के. गोयल, वीरेंद्र गुप्ता अनिल सिंगला, संजय डालमिया, अशोक अग्रवाल, जगदीश वर्मा, सुशील गोयल, सुमित कुमार, आशु सलूजा, कृष्ण सैनी, सौरभ सिंगला, नवीन गोयल, विकास शर्मा, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिसार दूरदर्शन केंद्र का स्थानांतरण रद किया जाए : बजरंग गर्ग

हिसार/पवन सैनी
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने केंद्र सरकार द्वारा दूरदर्शन हिसार को चंडीगढ़ स्थानांतरित करने के विरोध में दूरदर्शन बचाओ संघर्ष समिति द्वारा जो धरना दिया जा रहा है उस धरने पर बजरंग गर्ग ने पहुंचकर व्यापार मंडल का समर्थन दिया। इस अवसर पर दलबीर किरमारा, राजेंद्र बंसल,  ऋषिराज गर्ग, अखिल गर्ग,  पवन जिंदल,अतुल सिंह, संदीप सांगवान आदि मौजूद थे। श्री गर्ग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से अपील की है कि वह हिसार दूरदर्शन केन्द्र को चंडीगढ़ स्थानांतरित ना करें। बजरंग गर्ग ने कहा कि हिसार का दूरदर्शन केन्द्र हरियाणा में हरियाणवी संस्कृतिक का प्रचारक है। भारत के अन्य राज्यों में एक या एक से ज्यादा क्षेत्रीय दूरदर्शन केंद्र बने हुए हैं जो संबंधित राज्य की कला, संस्कृतिक, मनोरंजन, सूचना, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि व ग्रामीण विकास के साथ-साथ व्यापार व उद्योगों के कार्यक्रम दिखाता है जबकि दूरदर्शन का तो कृषि को बढ़ावा देने के लिए जागरूक करने में बहुत बड़ा योगदान है। किसानों को हर फसल की पैदावार से पहले पूरी जानकारी किसानों को दूरदर्शन के माध्यम से अधिकारी देते है ताकि खेतों में अच्छी फसल की पैदावार हो सके और किसानों को इसका लाभ मिल सके।

रेडक्रॉस सोसायटी में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

हिसार/पवन सैनी
राजकीय महाविद्यालय के सभागार में पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ। प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव ने शिविर में भाग लेने वाले यूथ व कांउसलर को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के सभी महाविद्यालयों से ऐसे शिविर आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि आज के युग में नशा व अन्य कुरीतियों से हो रही स्वास्थ्य एवं आर्थिक हानि से बचने के लिए ऐसे जागरूकता शिविरों का आयोजन बहुत जरूरी है। इस अवसर पर एक रैली भी निकाली गई। प्रशिक्षण शिविर में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली टीमों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर रेडक्रॉस सचिव रविंद्र लोहान, जिला प्रशिक्षण अधिकारी विनोद कुमारी, डीपीई  सुनीता व रेडक्रॉस  स्टॉफ उपस्थित रहा।

जिला परिषद चेयरमैन व पार्षदों की जिम्मेदारी काफी बड़ी : मनीष ग्रोवर

जिला परिषद के नव-निर्वाचित चेयरमैन व सदस्यों ने विधिवत रूप से किया पदभार ग्रहण
हिसार/पवन सैनी
जिला परिषद के नव-निर्वाचित चेयरमैन व सदस्यों को विधिवत रूप से पदभार ग्रहण कर लिया है। पूर्व मंत्री एवं पार्टी के हिसार प्रभारी मनीष ग्रोवर तथा भाजपा जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र (वीर चक्र) ने नव-निर्वाचित चेयरमैन सोनू सिहाग व अन्य सदस्यों को पदभार ग्रहण करवाया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त नीरज कुमार, जिला परिषद सीईओ प्रीतपाल, पूर्व चेयरमैन  रणधीर धीरू, जिला महामंत्री प्रवीण पोपली, नरेश नैन, प्रवीण जैन, मंदीप मलिक, व संदीप यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व जिला पार्षद उपस्थित थे।
इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं सौहाद्घपूर्ण माहौल में हुए जिला परिषद के चुनाव के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और जिले की जनता बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि हिसार जिले की सात विधानसभा सीटों में से एक शहरी व छह ग्रामीण आंचल की सीटें हैं। इसलिए जिला परिषद के चेयरमैन व पार्षदों की जिम्मेवारी काफी बड़ी है। उन्हें उम्मीद है कि चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सभी पार्षद मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ग्रामीण विकास की सोच को आगे बढ़ाएंगे। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि अभी तक सरपंचों द्वारा 1690 करोड़ के विकास कार्य सरकार को दिए गए हैं, जिन पर जल्द कार्य आरंभ होगा। पूर्व मंत्री ने कहा कि हरियाणा सुरक्षा की दृष्टि से सबसे सुरक्षित राज्य है, जहां  विभिन्न प्रकार के व्यवसाय फल-फूल रहे हैं। विकास की गति तेज हुई है। नव-निर्वाचित चेयरमैन सोनू सिहाग ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर और व्यापक जनहित के आधार पर गांवों में विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का दुरुस्त करना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 10 February, 2023

पुलिस नें दो हैरोइन तस्करो को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 10 फरवरी :

                                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत कल दिनांक 09 फरवरी को पुलिस की टीम नें दो अलग-2 स्थानों से दो नशा तस्करी में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुरजपाल सिंह उर्फ रोबिन पुत्र भुपेन्द्र सिंह वासी मुलतानी कालौनी सिरसा हाल जीरकपुर पजांब तथा अर्जुन पुत्र पप्पु वासी खडक मगौंली जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

                                    जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 09.02.2023 को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें गस्त पडताल करते हुए आरोपी सुरजपाल सिंह उर्फ रोबिन पुत्र भुपेन्द्र सिंह वासी मुलतानी कालौनी सिरसा हाल जीरकपुर पजांब को अवैध नशीला पदार्थ 8.78 ग्राम हैरोईन कार सहित आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया इसके अलावा क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें आरोपी र्जुन पुत्र पप्पु वासी खडक मगौंली जिला पंचकूला को थाना सेक्टर 7 क्षेत्र से अवैध नशीला पदार्थ 4.18 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियों के खिलाफ अलग -2 थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके दोनो आऱोपियो को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए : काका असीर

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 10 फरवरी :

                        उपमंडल के गांव असीर में करतार सिंह सराभा कबड्डी क्लब व डेरा बाबा भानी दास  द्वारा ग्राम वासियों के सहयोग से पांचवा दो दिवसीय कबड्डी कप का आयोजन किया गया।

                        कबड्डी कप का उद्घाटन सुखी कनाडा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर कालावाली के समाजसेवी काका असीर ने शिरकत की। काका असीर ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा आजकल नशे की दलदल में फंसता जा रहा है । खेलों के माध्यम से नशे रूपी बीमारी से बचा जा सकता है । खेल ही हमारे जीवन का आवश्यकता हिस्सा है जो स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल  महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।

                        उन्होंने कहा कि खेल कई प्रकार के होते हैं जो हमारे शरीर के साथ-साथ मानसिक मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने बेहतर माध्यम है। जिस तरह  दिमाग के सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल में महत्वपूर्ण है। शिक्षा के माध्यम से हम टीम भावना नहीं सीख सकते,लेकिन खेल से यह संभव है।

                        कबड्डी कप में ओपन में चट्ठा वाला पंजाब ,63 किलो में तलवंडी साबो व 45 किलो में फगवाड़ा की टीम विजेता रही। इस मौके पर मोहन सिंह,जसकरण सिंह,सुखबीर सिंह केनेडा,डॉक्टर गगु सिंह, नवी मान जसविंदर मान सोनू शोखल, टीटू सिंह, प्रदीप सिंह सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद थे

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र , भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल भानू में शुरू हुआ 109वें दिल्‍ली पुलिस का बुनियादी  आज्ञाकारिता श्‍वान कोर्स का 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला – 10 फरवरी :

                        ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र , भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानू पंचकुला (हरियाणा) के कुशल मार्गदर्शन में  एन.टी.सी.डी.एण्‍ड ए. (नेशनल ट्रेनिंग सेन्‍टर फॅार डॉग एण्‍ड एनिमल) में 109वें दिल्‍ली पुलिस के बुनियादी आज्ञाकारिता श्‍वान कोर्स का शुभारंभ हुआ। संस्‍थान के मुखिया श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक इस समारोह के मुख्‍य अतिथि थे। इस अवसर पर श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, श्री विक्रांत थपलियाल, सेनानी, अधिकारीग एवं दिल्‍ली पुलिस के श्‍वान संचालक एवं श्‍वान प्रशिक्षक उपस्थित थे। इस कोर्स में दिल्‍ली पुलिस के 34 श्‍वान, 34 संचालक एवं 06 सहायक श्‍वान संचालक सम्मिलित हुए। इस कोर्स की अवधि 12 सप्‍ताह की होती है। 

                        इन 12 सप्‍ताह के दौरान श्‍वानों को उनके चालक के साथ आत्‍मविश्‍वास बढाने के लिए और अनिश्विता की भावनाओं को वश में करने के लिए तथा एक उचित वातावरण के लिए एक व्‍यवाहर प्रबंधन कार्यक्रम स्‍थापित करने के लिए पटटा आज्ञाकारिता, एडी, बाऍ और दाऍ मुडने का प्रशिक्षण घेरा और आठ का आंकडा, स्‍वचालित बैठना, नीचे, एक स्‍थान पर रहना, बुलाए जाने पर आना, आदेश पर भोजन स्‍वीकार करना/मना करना, हाथ मिलाना, दाऍ और बाऍ अज्ञाकारिता प्रशिक्षण बाऍ और दाऍ मुडना, बारी चक्रऔर आकृति सहित दूर व्‍यायाम का प्रशिक्षण, हॉल्टिंग, बैठों और नीचे रहो और सो जाओं और मृत रहो, तथा वस्‍तुओं को ले जाने वाली गें/ लकडी के डंबल के साथ पुनर्प्राप्‍त करना, एक बोर्ड पर कूदना। संकेतों/साइलेंट कमांड द्वारा व्‍यायाम करना, कमांड पर हमला करना और कमांड पर रिलीज करना इत्‍यादि प्रशिक्षण दिया जाता है। 

                          इस प्रशिक्षण का उद्वेश्‍य श्‍वानें को विभिन्‍न वन्‍यजीवों के उत्‍पादों की गंध के लिए सूंघने और ट्रेकिंग कौशल में महारत से सकारात्‍मक , सुदृढीकरण  सहित आधुनिक कंडीशनिग तकनीकों का उपयोग करके वैज्ञानिक रूप से प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके अलावा , श्‍वानों कों आबादी और वन क्षेत्र में विभिन्‍न वास्‍तविक जीवन खोज परिदृश्‍यों  से अवगत कराया जायेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बुनियादी आज्ञाकारिता और पहचान  कौशल दोनो को समायोजित कर डिजायन करके चलाया जायेगा। 

                        इस अवसर पर श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, ने कहा कि आप सभी पदाधिकारियों का इस कोर्स शुभकामनाएं दी और कहा  जो भी प्रशिक्षण आप और  आपके श्‍वानों को यहां पर श्‍वान प्रशिक्षकों द्वारा दिया जायेगा आप पूरी लगन और मेहनत के साथ उसे सीखने का प्रयास करेंगें।

नशामुक्ति अभियान के तहत स्कूली बच्चों को किया गया जागरूक

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 10 फरवरी :

                        शहीद परमिन्द्र सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तेजली में नशामुक्ति को लेकर हरियाणा पुलिस एवं अमर उजाला के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों के बीच अभियान चलाया गया । मंच संचालन कर रहे एनसीसी ऑफिसर डॉ उमेश प्रताप वत्स ने नशामुक्ति अभियान के लिए आए एसएचओ लोकेश , अमर उजाला समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार राजेश व छायाकार अशोक कुमार का परिचय कराया । विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद सलीम ने अतिथियों का स्वागत किया ।

                         एसएचओ लोकेश ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के विद्यार्थी कल का भविष्य है ।हमें सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए ।18 वर्ष से कम आयु के तथा बिना लाइसेंस व हेलमेट के वाहन नहीं चलाना चाहिए । सभी प्रकार के नशे से दूर रहते हुए अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए तथा अपने अध्यापकगण व बड़ों का आदर सम्मान करना चाहिए ।तभी हम बड़े होकर अच्छे नागरिक कहलाएंगे ।

                        कार्यक्रम के बाद ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों जशन ,रोहित ,विक्रम ,विशाल ,पायल ,रिंकी ,मोनिका ,इशिका ने बताया कि एसएचओ साहब की बात का हम विद्यार्थियों पर बहुत असर पड़ेगा ।दसवीं कक्षा के विद्यार्थी शमिया ,शिवानी ,ईशा ,प्राची ,अनीश ,देव ,रामकुमार ने बताया कि आज हमें नशे से होने वाले खतरनाक नुकसानों के बारें में भी जानकारी मिली है ।प्रधानाचार्य ने एक बार फिर सभी का धन्यवाद किया।

                        इस अवसर पर स्कूल मुखिया मोहम्मद सलीम ,डॉ उमेश प्रताप वत्स , नवनीत शर्मा ,संजय शर्मा ,सीमंत आहूजा ,पूनम कपिला ,अरुणदीप ,सुरिन्दर कौर ,पुनीत शर्मा , ऋचा तलवार , जगदीश ,अंग्रेज एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने संत बाबा धीरमल मंदिर जगाधरी में 11 लाख रुपये की ग्रांट देने की घोषणा की

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 10 फरवरी :

                        हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में विकास करवाने के लिए वह पूरी तरह से कृत संकल्प है इसी कड़ी के अंतर्गत जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगाधरी शहर में स्थित संत बाबा धीरमल मंदिर मंदिर जगाधरी में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की,शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने मंदिर प्रांगण में बड़ा लंगर हाल बनाने के लिए ₹11 लाख रुपए का अनुदान देने की घोषणा की और इस कार्य का ईंट रखकर शिलान्यास भी साथ साथ किया।

                        शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी भाजपा सरकार में जिस कार्य का शिलान्यास भाजपा के मंत्री द्वारा किया जा रहा है उस कार्य का उद्घाटन भी भाजपा के मंत्री द्वारा ही किया जा रहा है यह भाजपा सरकार की सबसे बड़ी विशेषता है जिसमें सभी विकास कार्य किए जा रहे हैं,शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा  तय समय में काम पूरे होने पर सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसमें लागत फालतू नहीं लगती और जो विकास कार्य है वह समय पर पुरा होने से उस विकास कार्य की उपयोगिता और ज्यादा बढ़ जाती है।

                        स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार के पास विकास कार्य करवाने के लिए धन की किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है ,हरियाणा भाजपा सरकार ने ₹1100 करोड़ रुपयों की आनुदान राशि ग्राम पंचायतो में विकास कार्य करवाने के लिए पंचायतों के खाते में भेज दी है, पंचायतों में भाजपा सरकार द्वारा आबादी के हिसाब से सीधा पैसा दिया जा रहा है। भाजपा सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास सिद्धांत पर चलते हुए प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। जल्द ही प्रताप नगर में तहसील कार्यालय, खंड विकास पंचायत अधिकारी कार्यालय की बिल्डिंग का निर्माण जल्द से जल्द शुरू करवाया जाएगा। जगाधरी क्षेत्र के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

                        स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि जगाधरी शहर में सीवरेज की व्यवस्था को और ज्यादा बढ़िया बनाया जा रहा है इसके लिए नई सीवरेज लाइन जगह-जगह पर बिछाई जा रही है ,पीने के पानी की सुचारू स्पलाई के लिए नए टयूबवैल भी लगाए जा रहे हैं, पूरे जगाधरी शहर में मेन रोड पर आकर्षक डेकोरेटिव लाइटें लगाई जा रही हैं ,चौंकों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, कार्यक्रम में उपस्थित जगाधरी के नागरिकों द्वारा शिक्षा मंत्री कंवरपाल की कार्यशैली व उनके द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यो पर प्रसन्नता जाहिर की गई व बहुत से लोगों ने बताया कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल केवल ग्रांट देने की घोषणा ही नहीं करते बल्कि जो घोषणा करते है उसको साथ-साथ कार्य शुरू करवा कर उन्होंने साबित किया है कि वह मेहनती जनहितैषी नेता है,शिक्षा मंत्री कंवरपाल की सादगी व विकास कार्यों के प्रति सकारात्मक सोच सराहनीय कार्य है।

                         इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता खैराती लाल बत्रा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,वरिष्ठ भाजपा नेता हरमहींदर सेठी,सुनील शर्मा,विनोद मेहता, अंकित शर्मा, योगेंद्र वर्मा, दिनेश कुमार आदि सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

शिक्षा को बढावा देने में दयानंद जी का अतुल्नीय योगदान  :  राय

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 10 फरवरी :

                        डीएवी गल्र्स काॅलेज के हिंदी व संस्कृत विभाग की ओर से स्वामी दयानंद जी की 200वीं जयंती के अवसर पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। आर्य केंद्रीय सभा करनाल के सदस्य एवं निफ्फा के मुख्य संरक्षक डाॅ लाजपत राय तथा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल छछरौली से सेवानिवृत प्राचार्य डाॅ बीआर कालिया मुख्य वक्ता रहे। काॅलेज प्राचार्या डाॅ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। हिंदी विभाग अध्यक्ष डाॅ विश्वप्रभा तथा संस्कृत विभाग अध्यक्ष डाॅ मुकेश शर्मा की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

                        डाॅ लाजपत राय ने कहा कि भारत भूमि में जन्म लेने वाले भारतीय धन्य है। जहां स्वामी दयानंद सरस्वती जैसे महापुरूष पैदा हुए है। आर्य समाज के संस्थापक दयानंद जी ने सृष्टि को सूचारू रूप से चलाने के लिए हमें वेदों का ज्ञान दिया। और कहा कि दुनिया का कोई ऐसा ज्ञान नहीं है, जो वेदों में न हो। आजादी में दयानंद जी का योगदान अतुल्नीय है। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने, हमारी शिक्षा को बढावा देने में उनकी बहुत बडी भूमिका है। स्त्री जाति को मातृशक्ति कहकर उन्होंने सम्मानित किया गया है। विदेशी शासन के दौरान भारतीय जनता में मूर्ति  पूजा, बाहरी आंडबरों आदि के प्रति जागरूक करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। 

                        डाॅ बीआर कालिया ने दयानंद जी के जीवन से संबंधित लघु कहानियों द्वारा सभी को उनके जीवन से प्रेरणा एवं उनका अनुशरण करने का अनुरोध किया। 

                        प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन ने कहा कि वह धरती पवित्र होती है, जहां दयानंद जी जैसे महापुरूषों का जन्म होता है। अज्ञानता से वैदिक प्रकाश की ओर ले जाने वाले दयानंद जी के मन में नारी जाति के लिए असीम वेदना थी। उन्होंने अपने समस्त सुखों को ठुकराकर मानव हित का रास्ता चुना था। उनका योगदान अवस्मणिय है। हिंदी विभाग अध्यक्ष डाॅ विश्वप्रभा ने दयानंद जी के जीवन को प्रेरणा स्त्रोत मानते हुए सभी को उनके बता हुए मार्ग का अनुशरण करने का आग्रह किया।