बेरोजगारी में हरियाणा सबसे आगे : डॉ. सुशील गुप्ता

हिसार/पवन सैनी
हरियाणा बेरोजगारी में सबसे आगे है। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने पेपर लीक के मामले में नए रिकॉर्ड कायम किए हैं। ऐसा ही एक मामला पशु चिकित्सक की परीक्षा का सामने आया है। ये बात आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कही। वे शनिवार को हिसार में प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी समय समय पर पेपर लीक के मुद्दे उठाती आई है। हरियाणा में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने पेपर लीक के मामले में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि वर्षों की मेहनत के बाद कोई अभ्यर्थी पेपर देता है। पेपर लीक होने के बाद वो ओवरएज हो जाता है। वहीं हाल ही में हरियाणा सरकार ने 13 हजार सरकारी पदों को खत्म कर दिया। पहले तो नौकरी ही नहीं है। अगर परीक्षा होती हैं तो लीक हो जाती हैं। डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि वे हरियाणा सरकार से मांग करता हूं कि एचपीएससी को भंग किया जाए। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी पर्ची और खर्ची की सेटिंग्स करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता प्रदेश सरकार से हिसाब मांगती है कि आखिर कब तक पेपर लीक होते रहेंगे। इस मौके पर संजय सातरोडिया, लक्ष्य गर्ग, दलबीर किरमारा, बीएल शर्मा, जगदीश तायल, वीरेंद्र शर्मा राजवीर पूनिया, अशोक शास्त्री, सीतारम, श्रीकांत योगी, दिव्या मेहता, सरोज शर्मा, संजय बूरा, उमेश शर्मा, उजाला महेशवाल, रोहित, विजय, संदीप, राहुल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय लोक अदालत में किया कई मामलों का फैसला

हिसार/पवन सैनी
हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण हिसार के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायधीश दिनेश कुमार मित्तल के मार्गदर्शन में आज हिसार व हांसी के न्यायिक परिसरों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 17961 मुकदमों में से 17363 मुकदमों का फैसला किया गया। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सीजेएम व सचिव विशाल ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल आठ बैंच स्थापित की गई थी जिनमें जिला व सत्र न्यायधीश दिनेश कुमार मित्तल, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश लोकेश गुप्ता, सूर्यचन्द्र कांत, अतिरिक्त न्यायधीश (फैमिली कोर्ट), हरिचरण सिंह, चेयरमेन हरचरण परमानेंट लोक अदालत, पब्लिक यूटिलिटी सर्विस हिसार, शिफा मुख्य सर्विस न्यायिक दंडाधिकारी, सिविल जज सुनील, सिविल जज सोनिया एवं हांसी सब डिविजन में जज राकेश कुमार की बैंच द्वारा लंबित मामलों का निपटारा किया गया। उन्होंने बताया कि लोक अदालत के जरिए मुकदमों का समाधान सबसे सस्ता व सरल जरिया हैं। इसका सबसे बड़ा लाभ यह हैं कि लोक अदालत में फैसला हुए मुकदमों की कोई अपील नहीं हो सकती।

पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों की तलाश

चंडीगढ़ पुलिस ने तस्वीरों के साथ जारी किया इश्तियार, सूचना देने वाले को मिलेगा 10000 रूपये का इनाम

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : बीती 8 फरवरी को चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर बंदी सिखों की रिहाई के लिए मोर्चे पर बैठे जिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला किया था, उनकी तस्वीरें पुलिस ने पब्लिक की हैं। पुलिस ने हमलावरों की तस्वीरें जारी करते हुए लोगो को इनकी सूचना देने को कहा है। बता दें कि सेक्टर 36 थाना पुलिस ने घटना को लेकर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था।

पुलिस ने कहा है कि इन आरोपियों की जानकारी ईमेल firno.63@gmail.com या वॉट्सऐप नंबर 98759-84001 पर दी जा सकती है। वहीं पुलिस ने कहा है कि सूचना देने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम भी दिया जाएगा। सूचना देने वाले की जानकारी पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी। पुलिस ने 10 हमलावरों की तस्वीरें जारी की हैं। इनमें से 3 के नाम नाम हरदीप सिंह बराड़, हरमनदीप सिंह तूफान और लुधियाना का सतवंत सिंह संधू है।

कई जवान हुए थे चोटिल

बता दें कि इस हिंसक वारदात में चंडीगढ़ पुलिस के कई जवान घायल हो गए थे। प्रदर्शनकारियों ने कई सरकारी वाहनों को तोड़ दिया था। कई हमलावर चेहरा छुपा कर हमला कर रहे थे। कई घोड़ों और ट्रैक्टर पर आकर हमला करने पहुंचे थे। सामान भी लूट लिया गया था पुलिस के दर्जन भर के लगभग बैरिकेड्स और गाड़ियों में से एम्यूनिशन और बाकी सामान लूट लिया गया था। हमलावरों के पास तलवारें, गंडासी, डंडे और अन्य हथियार थे।

गवर्नमेंट स्कूल सेक्टर 08 में स्किल डेवलपमेन्ट प्रोग्राम आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 11 फरवरी :

                        ब्यूटी, साज श्रृंगार की फील्ड में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने उद्देश्य से गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 08 में एक स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। ग्याहरवीं और बारहवीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए यह स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम ओंकार मार्केटिंग द्वारा नईका और के ब्यूटी के सहयोग से लगाया गया था। इस दौरान कॉस्मेटिक एक्सपर्ट रेना, अनीता, संगीता और मान्या द्वारा लाइव डेमोंस्ट्रेशन देते हुए स्टूडेंटस को ब्यूटी से जुड़े टिप्स दिए गए।

                        रविंद्र सिंह बिल्ला ने बताया कि ब्यूटिशियन के क्षेत्र में कैरियर बनाने की इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए इस वर्कशॉप का आयोजन स्कूल प्रबंधन के सहयोग से किया गया है। इस प्रकार की वर्कशॉप से स्टूडेंट्स को सीखने और जीवन मे आगे बढने की प्रेरणा मिलती है। जो बच्चे इन फ़ील्ड्स में अपना जीवन व कैरियर संवारना चाहते है, उनके लिए ऐसी वर्कशॉप बेहद फायदेमंद होती हैं। उनकी तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से बच्ची को किसी अच्छे पार्लर में जॉब दिलवाने का भी प्रयास रहता है। उन्होंने आगे कहा कि ग्याहरवीं और बारहवीं में अच्छे मार्क्स लाने वाले स्टूडेंट्स को वो जॉब आफर भी प्रोवाइड करवाएंगे।

                        स्कूल प्रिंसिपल सुनीता सिंह ने कहा कि ओंकार मार्केटिंग, नईका और के ब्यूटी के सहयोग से लगाया गया यह स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम स्टूडेंट्स के लिए बेहद ही फायदेमंद रहा है। उन्होंने भी कहा कि इस प्रकार की वर्कशॉप से स्टूडेंट्स को सीखने और जीवन मे आगे बढने की प्रेरणा मिलती है।

इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल सुनीता सिंह एवम ओंकार मार्केटिंग के रविन्द्र सिंह बिल्ला भी उपस्थित थे।

गवर्नमेंट स्कूल सेक्टर 53 में बाल मेला आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 11 फरवरी :

                        बच्चों को पढ़ाना एक उपलब्धि है, बच्चों को सीखने के लिए उत्साहित करना एक दृष्टि से उपलब्धि है।  इसे ध्यान में रखते हुए गवर्नमेंट स्कूल सेक्टर 53 में प्री प्राइमरी सेक्शन के लिए ‘बाल मेला’ का आयोजन किया गया। इस मेले का आयोजन छात्रों द्वारा साल भर में किए गए काम को प्रदर्शित करने के लिए किया गया था। इसमें माता-पिता को शिक्षण सीखने की पद्धति की एक झलक भी दी, जिसका उपयोग शिक्षक करते हैं।

                        इन पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में अध्यापन।  मंच का उपयोग बाजरा के महत्व के संदेश को व्यक्त करने के लिए भी किया गया था और यह कैसे सभी आयु वर्ग के लोगों के स्वास्थ्य और वेल बिंग को प्रभावित करता है।  वर्ष 2023 का मुख्य फोकस बाजरे के उपयोग पर है। इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि एरिया काउंसलर जसवीर सिंह बंटी थे। 

                        स्कूल के एसएमसी सदस्यों ,राज कुमार शर्मा,पवन सिंगला, ऋतिक शर्मा ने वी कार्यक्रम में भाग लिया और सभी ने इतने अच्छे आयोजन के लिए इसकी सराहना की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा में सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करना था। 

                         स्कूल की प्रधान अध्यापिका सुमन जायसवाल ने पूनम और परविंदर कौर, एनटीटी की शिक्षिकाओं को एक शानदार आयोजन के लिए बधाई दी। साथ ही माता-पिता और एसएमसी सदस्यों को इस अनूठी पहल का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद दिया।

जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका त्वरित निस्तारण करें अधिकारी : श्रम मंत्री अनूप धानक

गांव पाबड़ा व कनोह गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी

कहा, मार्च महीने में पंचायतों से मिली सूची पर गांवों में नए विकास कार्य आरम्भ होंगें

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 11 फरवरी :

                        हरियाणा के श्रम मंत्री अनूप धानक ने शनिवार को गांव पाबड़ा व कनोह का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनी। गाँव में पहुँचने पर श्रम मंत्री अनूप धानक का ग्रामीणों ने पगड़ी पहनाकर व फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी निजी और ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को उनके सामने रखा, जिस पर मंत्री अनूप धानक ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुन संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए।

                        इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करें ताकि ग्रामीणों को  भटकना न पड़े। इसके साथ ही अपने संबोधन में उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

                        श्रम मंत्री अनूप धानक ने कहा कि सरकार ने पीपीपी के माध्यम से आयुष्मान भारत व बीपीएल लाभार्थियों के दायरे को बढ़ाकर लगभग 45 प्रतिशत आबादी को कवर किया है। इसलिए सभी पात्र लोग योजनाओं का लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि नवगठित पंचायतों की ओर से करोड़ो रूपये के विकास कार्यों की सूची सरकार को मिली है, इन पर मार्च महीने में कार्य आरम्भ करवा दिए जाएंगे।

                        इस मौके पर नायब तहसीलदार रविंद्र शर्मा, एसडीओ कुलदीप सिंह, एसडीओ रण सिंह, जेजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन छाजू राम, हलका अध्यक्ष अनिल बालकिया, सरपंच दर्शन सिंह, सरपंच काला कनोह, रवि सरपंच, सुदेश कुमार, बिंदर सरपंच, बधेवाराम नंबरदार, जिला पार्षद कमल कायत, वाईस चेयरमैन विकास सोनी, कृष्ण मैनेजर, बलवंत सिंह, हरदीप सरपंच, विनोद कंडूल, नन्ना किरोड़ी, अमरजीत, बबलू गोदारा, राजा सरहेड़ा, संदीप कुंडू, जगदीप कुंडू, मनदीप कुंडू, सतीश पूनिया, शमशेर भूरिया, धूप सिंह थाकन, धर्मबीर बोबुआ, बली सरसाना, सुनील बोबुआ, नेकीराम श्योराण, जैकी सिवानी आदि मौजूद रहे।

पीजीजीसी – 46 में इंटर कॉलेज भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अंबाला  –  11 फरवरी

                        पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 46 में अरुणा आसफ अली मेमोरियल ट्रस्ट, सेक्टर 44, चंडीगढ़ के सहयोग से इंटर कॉलेज भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ‘मनुष्य चरित्र बनाता है या चरित्र मनुष्य बनाता है’ विषय पर आधारित था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंग्रेजी के सेवानिवृत्त प्रोफेसर और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और लेखक डॉ इंदु बाला सिंह थीं।

                        महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आभा सुदर्शन ने मुख्य अतिथि प्रो. इंदु बी. सिंह व अन्य गणमान्य लोगों का इस अवसर पर स्वागत किया। शहर के विभिन्न कॉलेजों के प्रतिभागियों ने विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर-46 ने ट्रॉफी जीती। पहले चार सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं को 5000/- रुपये के नकद पुरस्कार दिए गए(प्रथम – रु. 2000/-, द्वितीय – रु. 1500/-, तृतीय – रु. 1000/-, चतुर्थ – रु. 500/-) । पीजीजीसी-46 के अर्जुन ने पाया पहला स्थान; पीजीजीसी-46, चंडीगढ़ के अंश ने द्वितीय पुरस्कार, पीजीजीसीजी-42 की वाटिका ने तीसरा तथा पीजीजीसी-46, चंडीगढ़ के शैलेंद्र सिंह ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

                        अंग्रेजी विभाग की प्रमुख सुश्री रिजू शर्मा द्वारा प्रस्तावित धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। डॉ. राजेश कुमार, डीन, डॉ. बलजीत सिंह, वाइस प्रिंसिपल और डॉ. राजिंदर सिंह कौरा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

वीरेश शांडिल्य की हत्या की नीयत से आए 2 नकाबपोश अम्बाला पुलिस द्वारा गिरफ्तार

  • पुलिस ने मांगा दोषी प्रवीन चौहान व मनजिंद्र सिंह का रिमांड, वीरेश शांडिल्य ने खुद की कोर्ट में अपने केस की पैरवी, वीरेश शांडिल्य की दलीलों के बाद जज रवनीत की कोर्ट ने दोनों आरोपियों का दिया पुलिस रिमांड
  • अम्बाला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस में धारा 120-बी भी जोड़ी, पुलिस को कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद
  • रिमांड के दौरान होंगे कई सनसनीखेज खुलासे, किसके इशारे पर रची गई थी शांडिल्य की हत्या की साजिश

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अंबाला  –  11 फरवरी

                        एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य की हत्या की साजिश रचते हुए नकाबपोशों ने उन पर हमला किया लेकिन वीरेश शांडिल्य की किस्मत अच्छी थी जो 4 फरवरी को दोपहर 12.20 पर पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने खालिस्तान व कौमी इंसाफ मोर्चा के खिलाफ ज्ञापन देने का समय दिया था। अगर वीरेश शांडिल्य 4 फरवरी को अपने दफ्तर अम्बाला शहर पालिका विहार होते तो उनकी नकाबपोशों द्वारा हत्या करना तय था।

https://youtu.be/RCdfOkyN1hY

                        आज अम्बाला पुलिस ने एसएचओ राम कुमार के नेतृत्व में नकाबपोश 2 आरोपियों जिनकी पहचान मनजिंद सिंह उर्फ मन्नी पुत्र जसबेग सिंह व प्रवीन चौहान पुत्र राजपाल को आज गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली। और अम्बाला पुलिस ने जहां इस मामले में 452, 506, 427, 34 के तहत 4 फरवरी 2023 को मामला दर्ज किया था लेकिन अम्बाला पुलिस ने इस मामले में धारा 120 भी जोड़ दी है।

                        नकाबपोश आरोपियों को आज अम्बाला पुलिस ने जज रवनीत की कोर्ट में पेश किया, जहां आरोपियों की तरफ से प्रमोद चौहान वकील पेश हुए जबकि एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अपने केस की बहस खुद की, जहां आरोपियों का वकील पुलिस रिमांड का विरोध कर रहा था कि किसी किस्म की कोई रिकवरी प्रवीन चौहान से नहीं करनी तो इस पर वीरेश शांडिल्य ने अदालत को पुख्ता दलीलें दी और कहा कि प्रवीन चौहान काम प्रॉपर्टी डीलर का करता है और लोगों की हत्या करवाने के लिए भाड़े के लोग भेजता है। हथियार उपलब्ध करवाता है।

                        वीरेश शांडिल्य ने जज रवनीत कौर से कहा कि ऐसे लोग समाज में कोरोना से भी खतरनाक है जो पैसे लेकर हत्या करवाते हैं, हत्यारे उपलब्ध करवाते हैं। वीरेश शांडिल्य ने अदालत को बताया कि वह लगातार पुलिस को हमले की आशंका बता रहे थे लेकिन पुलिस ने उस पर गंभीरता नहीं दिखाई और अगर 4 फरवरी को वह पंजाब के राज्यपाल के पास न होते, न केवल वह खुद बल्कि उनका छोटा बेटा भी मौत के घाट उतार दिया जाता।

                        वीरेश शांडिल्य ने अदालत को बताया कि उनका सुरक्षा का मामला 2018 से हाईकोर्ट में विचाराधीन है। और उन्होंने कहा कि अभी भी कोर्ट परिसर में आरोपियों के साथ भारी संख्या में अज्ञात लोग आए हुए थे। हो सकता है कोई इनमें से नकाबपोश भी हो जिसकी अभी गिरफ्तारी होनी है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि आरोपियों का वकील कह रहा है कि कोई बरामदगी नहीं है, इस पर वीरेश शांडिल्य ने अदालत को कहा कि इस केस को धाराओं से जोड़कर या रिकवरी से जोड़कर न देखा जाएं। यह मामला मेरी हत्या का था। और इसमें कई मगरमच्छ शामिल है। और पुलिस ने अभी गाड़ी बरामद करनी है और जांच अधिकारी ने बताया कि इसमें 2 गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ है। वहीं वीरेश शांडिल्य ने जज रवनीत कौर एक एप्लीकेशन अपनी सुरक्षा के लिए दी और दूसरा एप्लीकेशन में कहा कि जांच अधिकारी को आदेश दिए जाएं कि दोनों आरोपियों का इतिहास क्या है, वो पेश किया जाएं।

                        उन्होंने कोर्ट को बताया कि प्रवीन चौहान एक गैंगस्टर किस्म का व्यक्ति है और जिस सतपाल उर्फ सत्ता को पुलिस ने प्रवीन चौहाल की निशानदेही पर गिरफ्तार करना है, वह सतपाल उर्फ सत्ता उत्तर भारत के कई गैंगस्टरों के संपर्क में है। वीरेश शांडिल्य ने अपील की कि गैंगस्टरों का मेरी हत्या करने का मोटिव क्या था, वो तभी जाना जा सकता है कि जब आरोपी पुलिस रिमांड में होगा। अदालत में आरोपियों के वकीलों की दलीलों को खारिज करते हुए वीरेश शांडिल्य की पुख्ता दलीलों के बाद नकाबपोश हमलावरों प्रवीन चौहान व मनजिंद्र सिंह का एक दिन का पुलिस रिमांड दिया। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यदि मामले की जांच सीआईए स्टाफ भी करें तो रिमांड के दौरान कई सनसनी खुलासे वीरेश शांडिल्य की हत्या को लेकर हो सकते हैं और हमलावर किन गैंगस्टरों के संपर्क में है पता चल सकता है।

‘आर्किटेक्चर में लोगों की बदलती जरूरतों के साथ बदलाव आया है’: विशेषज्ञ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़  –  11 फरवरी

                   बदलती आर्थिक परिस्थितियों, नई सामग्रियों और प्रौद्योगिकियों के आगमन और लोगों के रहन-सहन की आदतों के कारण पिछले कुछ वर्षों में आर्किटेक्चर पेशे में कई बदलाव आए हैं। एफएसएआई, चंडीगढ़ चैप्टर के प्रेसिडेंट सुरिंदर बाहगा ने कहा कि “नेक्स्ट जनरेशन: न्यू आर्किटेक्चर” विषय पर आधारित सेमिनार विशेष रूप से पिछले एक दशक में नई आर्किटेक्चर में रुझानों को प्रदर्शित करने के लिए किया गया था। यह पहली बार है कि युवा आर्किटेक्ट्स के काम इस क्षेत्र में शहरवासियों को एक्सपो में दिखाए जा रहे हैं।

                        सुरिंदर बाहगा सेक्टर 17 स्थित परेड ग्राउंड में 10 से 13 फरवरी तक इंटीरियर, एक्सटीरियर और कंस्ट्रक्शन मटेरियल पर लगने वाली चार दिवसीय आर्कएक्स एग्जीबिशन में बोल रहे थे। यह सेमिनार एग्जीबिशन का हिस्सा थी।

                        चंडीगढ़ के पुलिस अधीक्षक मृदुल कुमार, आईपीएस ने इस सेमिनार मैं बतौर मुख्य अतिथि  के रूप में शिरकत की। उन्होंने आयोजकों के इस पहल की सराहना की। सेमिनार का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स, चंडीगढ़ चैप्टर और माइंड्स मीडिया एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया था। उन्होंने कहा कि विनाशकारी भूकंप के कारण तुर्की और सीरिया में हुए विनाश से आधुनिक आर्किटेक्चर के महत्व को देखा जा सकता है।

                        आर्कएक्स को फायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया, ग्रीन एंड इको-फ्रेंडली मूवमेंट (जेम), चंडीगढ़ चैप्टर का समर्थन प्राप्त है।

                        मुख्य भाषण डॉ. हरवीन भंडारी, डीन रिसर्च एंड स्कोलास्टिक डेवलपमेंट, चितकारा स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर द्वारा दिया गया था, उन्होंने भारत में पिछले 10-15 वर्षों से काम कर रहे होनहार युवा आर्किटेक्ट्स के बारे में विचार-विमर्श किया।

                        शीतल शर्मा, युवा आर्किटेक्ट ने कहा कि ऐसा आर्किटेक्चर और इंटीरियर डिजाइन जिसमें नए कंस्ट्रक्शन मैटेरियल का इस्तेमाल सही तकनीक के साथ करके ऐसी जगह तैयार की जाए जहां पर कुदरत का किरदार बखूबी दिखे। एक जिंदा इंसान के जैसे जीवन के रंग उसमें मौजूद हों। ऐसा आर्किटेक्चर समय की मांग है।

                        प्रैक्टिसिंग आर्किटेक्ट अमन सोहल ने कहा कि सेमिनार ने हमारी आर्किटेक्चर को समझने के रूप में प्रदर्शित किया है कि आर्किटेक्चर का अनुभव बनाने में “इनसाइड” कैसे संबंधित हो जाता है। नेचुरल लाइट के उपयोग पर जोर देकर और आर्किटेक्चर में बदलाव करके, मैंने अपनी हाल ही में पूरी की गई कुछ परियोजनाओं को साझा किया”।

                        आर्किटेक्ट नूर दशमेश ने इमारतों को स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप डिजाइन करने पर जोर दिया। सेमिनार में कई प्रमुख आर्किटेक्चर कॉलेज, यूनिवर्सिटी, आर्किटेक्ट, इंजीनियर, बिल्डर्स ने हिस्सा लिया। धन्यवाद प्रस्ताव आईआईए, चंडीगढ़ चैप्टर के चेयरमैन शिव देव सिंह ने प्रस्तुत किया।

आर्किटेक्ट्स को क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पुरस्कृत भी दिए गए।

                        इनमें परमजीत विर्दी (लाइफटाइम अचीवमेंट), सुमित कौर (गवर्नमेंट सर्विसेस), तरसेम सिंह (आर्टवर्क), परवीन चोपड़ा (स्टील बिल्डिंग), भूपिंदर सिंह संधू (फायर सेफ्टी), राजन मित्तल (एमईपी सर्विसेज), गगनदीप सिंह घई, विकास दुबे(रेसिडेंशियल आर्किटेक्चर), डॉ. बलकार सिंह (एनर्जी कंसर्वशन), हरीश गांधी (कमर्शियल आर्किटेक्चर), एन.के. नेगी (हिल्स आर्किटेक्चर), डॉ. संजय शर्मा (स्ट्रक्चरल इंजीनियर) और नंद लाल चंदेल (हिल्स आर्किटेक्चर) शामिल हैं।

फिजी में 12 वें विश्व हिन्दी सम्मेलन को संबोधित करेंगे डाॅ. विपिन कुमार 

विश्व हिन्दी परिषद के महासचिव डाॅ. विपिन कुमार 12 वें विश्व हिन्दी सम्मेलन में भारत सरकार के प्रतिनिधि मण्डल में बतौर वक्ता के रूप में आमंत्रित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़  –  11 फरवरी

                        12 वें विश्व हिंदी सम्मेलन विदेश मंत्रालय द्वारा  फ़िजी  सरकार के सहयोग से 15-17 फरवरी ,2023 तक फ़िजी  में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन का मुख्य विषय “हिंदी-पारंपरिक ज्ञान से कृत्रिम मेधा तक ” है। सम्मेलन का आयोजन स्थल देनाराऊ आइलैंड कन्वेंशन सेंटर, नांदी, फिजी है।  पहला विश्व हिंदी सम्मेलन 1975 में नागपुर, भारत में आयोजित किया गया था। तब से, विश्व के अलग-अलग भागों में, ऐसे 11 सम्मेलनों का आयोजन किया जा चुका है। इस सम्मेलन में भारत सरकार के प्रतिनिधि मण्डल में विश्व हिन्दी परिषद के महासचिव डाॅ. विपिन कुमार को  बतौर वक्ता के रूप में आमंत्रित  किया गया है डाॅ. विपिन कुमार के संबोधन का विषय “‘ मीडिया और हिन्दी का विश्व बोध’ ” है।

                        सम्मेलन स्थल पर हिंदी भाषा के विकास से संबंधित कई प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। सम्मेलन के दौरान शाम को भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, नई दिल्ली द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

                        दैनिक सम्मेलन-समाचार पत्र (सम्मेलन-समाचार), सम्मेलन-स्मारिका और शैक्षिक सत्रों में हुई चर्चाओं और सुझावों के आधार पर एक सम्मेलन रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाएगी। परंपरा के अनुरूप सम्मेलन के दौरान भारत एवं अन्य देशों के हिंदी विद्वानों को हिंदी के क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए “विश्व हिंदी सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा।

                        विश्व हिन्दी परिषद हिन्दी के संवर्द्धन के लिए अपने स्तर पर पिछले कई वर्षों से अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में संवाद, समन्वय और सामंजस्य स्थापित कर हिन्दी का प्रचार-प्रसार विभिन्न कार्यशालाओं और गोष्ठियों के माध्यम से करती आ रही है। ऐसे कार्यक्रमों में मुख्य वक्ता रूप में राष्ट्रवादी हिन्दी विद्वानों को व्याख्यान एवं पुरस्कार के लिए आमंत्रित किया जाता है। विश्व हिन्दी परिषद राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के  कार्यक्रम हिन्दी दिवस 14 सितम्बर को और विश्व हिन्दी दिवस 10 जनवरी को आयोजन करती आ रही है। विश्व हिन्दी परिषद बहुत ही सशक्त एवं व्यवस्थित तरीके से पूरे भारत में हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए दृढ़ संकल्पित है।

                        डाॅ. विपिन कुमार, (पी.एच.डी.) प्रख्यात स्तंभ लेखक एवं राष्ट्रवादी विचारक हैं। विश्व हिन्दी परिषद के महासचिव के रूप में संस्था का सफल नेतृत्व कर रहे हैं। इन्होंने 20 से अधिक वर्षों से हिन्दी साहित्य एवं राष्ट्र भाषा की पूरे समर्पण के साथ सेवा तथा प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेक सम्मेलनों में विभिन्न दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है। कार्पोरेट कार्यालयों एवं विभिन्न मंत्रालयों में अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित एवं हिन्दी भाषा में व्याख्यान दिए हैं। आकाशवाणी एवं दूरदर्शन में हिन्दी के कार्यक्रमों के अतिथि वक्ता रहे हैं। नेहरू युवा केन्द्र संगठन, भारत सरकार के विभिन्न राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक युवा महोत्सव को संबोधित किया है। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित हिन्दी कार्यक्रमों में अतिथि वक्ता के रूप में सेवा दी है।

                        डाॅ. विपिन कुमार ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभिन्न आनुषांगिक संगठनों में विभिन्न दायित्वों का सफल निर्वहन किया है। विश्व हिन्दी परिषद के विभिन्न दायित्वों का निर्वाहन करते हुए हिन्दी के प्रचार-प्रसार हेतु हिन्दी दिवस समारोह, विश्व हिन्दी दिवस समारोह एवं कवि सम्मेलनों का सफल आयोजन करते आ रहे हैं। बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन एवं भारतीय कला संस्कृति संगम जैसे दर्जनों सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाओं से सक्रिय जुड़ाव एवं सार्थक उत्थान की दिशा में लगे हुए हैं।डाॅ. विपिन कुमार की पुस्तक ‘‘हिन्दी और समाज’’ सबका साथ, सबका विकास पुस्तक – विश्व हिन्दी परिषद द्वारा प्रकाशित हुई है। हिन्दी दिवस पत्रक एवं विश्व हिन्दी पत्रक का नियमित प्रकाशन करते हैं। दैनिक जागरण में नियमित छपे आलेखों का संग्रह कर सम्पूर्ण योग पुस्तक का प्रकाशन एवं प्रख्यात योग गुरु स्वामी रामदेव जी द्वारा विमोचन हुआ है। मानव संसाधन विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा बिहार की माध्यमिक विद्यालयों के लिए पूर्व राष्ट्रपति महामहिम डाॅ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की पांच पुस्तकों के साथ डाॅ. बिपिन कुमार की पुस्तक माइन्ड पावर मेमोरी की अनुशंसा हुई है।

                        डाॅ. विपिन कुमार को भारतीय विश्वविद्यालय परिसंघ एवं विश्व हिन्दी विद्यापीठ के संयुक्त  तत्वावधान में ‘‘विश्व हिन्दी सेवा सम्मान’’ – 2017 मिला है। स्वर्णिम भारत निर्माण द्वारा हिन्दी के क्षेत्र में सम्मान – 2017, साहित्य पुष्प सम्मान – 2012, डाॅ. रामधारी सिंह दिनकर सम्मान – 2005, हिन्दी साहित्य सेवा सम्मान – 2004 इत्यादि सम्मान प्राप्त हुए हैं।