चेरब्स प्ले स्कूल पंचकूला में बेबी शो आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 18 फरवरी :

चेरब्स प्ले स्कूल एवं डे केअर, पंचकूला में आज छोटे बच्चों के लिए एक फनफिएस्टा (बेबी शो) आयोजित किया गया। डेढ़ साल से 5 साल तक उम्र के बच्चों ने खुशी और उत्साह के साथ शो में हिस्सा लिया। 

चेरब्स प्ले स्कूल एंड डे केअर के डायरेक्टर,  सिकन्दर सिंह ने कहा, “बेबी शो में विभिन्न कैटेगरीज में बच्चों ने हिस्सा लिया जैसे कि क्यूट बेबी, हैल्दी बेबी, एक्टिव बेबी, बैस्ट ड्रेस्ड बेबी और स्वेगर बेबी। बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भी भाग लिया।”

स्कूल की प्रिंसीपल सुश्री यशिका गौतम ने कहा कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को आकर्षक उपहार और पुरस्कार दिए गए। फनफिएस्टा का प्रमुख आकर्षण था हीलियम गैस से भरे गुब्बारे में गोल्डन रिट्रीवर नस्ल के डॉग्स और पप्स का शो।  

उल्लेखनीय है कि स्कूल के संचालक सिकन्दर सिंह स्वयं एक पशु प्रेमी हैं और स्कूल में बच्चों को पशुओं के प्रति संवेदनशील और जागरूक बनाते हैं। चेरब्स प्ले स्कूल का पाठ्यक्रम रेजियो एमिलिया और मोंटेसरी पर आधारित है जहां अंग्रेजी के अलावा जर्मन और फ्रेंच भाषा की बुनियादी समझ भी प्रदान की जाती है। चेरब्स प्ले स्कूल डीएलएफ द वैली, सेक्टर 3, पिंजौर-कालका अर्बन कॉम्प्लेक्स, पंचकूला में स्थित है। 

पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन के साथ दीपांशु बंसल ने शिवलोत्रियां में माथा टेका

  • महाशिवरात्रि के पर्व पर इलाके के सुख समृद्धि के लिए की मनोकामना
  • शिवलोत्रियां एक ऐतिहासिक धार्मिक स्थल,सरकार को उपलब्ध करवानी चाहिए सुविधाएं : चंद्रमोहन
  • चंद्रमोहन के साथ दीपांशु बंसल और अन्य ने महाशिवरात्रि के मेले में लोगो से भी की मुलाकात

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट पंचकुला/पिंजौर -18 फरवरी :

जहां महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हजारो श्रद्धालुओ ने ऐतिहासिक शिवलोत्रिया मंदिर में माथा टेका तो वही कालका से लगातार चार बार विधायक व प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री रह चुके श्री चंद्रमोहन ने अपने साथी कांग्रेस छात्र इकाई एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपांशु बंसल एडवोकेट के साथ भोले शंकर के शिवलोत्रिया दरबार मे माथा टेका।इस दौरान चंद्रमोहन के साथ दीपांशु बंसल,पुनीत कपूर,अशोक साई भी माथा टेकने पहुंचे जहां संजीव राजू पूर्व पार्षद,राजेंद्र सिंह प्रधान,जगदीश चंद शर्मा,चंद्रमोहन शर्मा,सौरभ गुप्ता,सुभाष कुमार,मोनू, मानोज, राजीव समेत शिवलोत्रियां मंदिर कमेटी के सदस्यों ने शॉल व सिरोपा डालकर स्वागत किया।

चंद्रमोहन के साथ दीपांशु बंसल ने शिवलोत्रियां में माथा टेका

चंद्रमोहन ने इलाके की सुख समृद्धि और तमाम लोगो के स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की।कहा कि शिवलोत्रिया मंदिर भोले नाथ का एक ऐतिहासिक स्थल है जिसे एक विशाल धार्मिक धाम में परिवर्तित कर सरकार को सड़क समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवानी चाहिए।शिवलोत्रिया में भोले की भक्ति और आस्था स्वयं श्रद्धालुओ को लेकर आती है,यही कारण है कि सड़क न होने के बावजूद हर साल 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु शिवलोत्रिया में माथा टेकते है।चंद्रमोहन के साथ दीपांशु बंसल ने प्रबंधक कमेटी और श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए फ्री फूड स्टॉल्स,भंडारे व पंडालों को लगाने वाले तमाम संस्थाओं व सेवको को भी बधाई दी।

शिव भोले प्रबन्धक कमेटी ने आज शिवरात्रि पर्व हवन यज्ञ और ध्वजारोहण कर पर्व धूम धाम से मनाया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 18 फरवरी :

शिव भोले प्रबन्धक कमेटी (पंजीकृत) शिव मन्दिर सैक्टर 39 – डी, चण्डीगढ़ द्वारा आज महाशिवरात्रि का पर्व सुबह प्रातः 8.00 बजे हवन यज्ञ और ध्वजारोहण कर पर्व धूम धाम से मनाया गया।  

इस अवसर पर महिला कीर्तन मण्डल – सैक्टर 39- बी, सैक्टर 39- सी तथा सैक्टर 39- डी द्वारा भजन कीर्तन किया गया साथ ही भगतो को लगातार प्रसाद वितरित किया गया इस अवसर पर खुशी तक्षम जागरण मण्डल नया गांव  बिट्टू बेदी द्वारा भजन कीर्तन किया गया कीर्तन भजन उपरान्त आरती व प्रसाद वितरण किया गया।  

इस अवसर पर प्रधान नरेश महाजन, केदार नाथ शर्मा महासचिव, आर एस रावत ,राजेश गुप्ता, रोहतास रंगा, दिनेश शर्मा ,एस के गर्ग, आर के गर्ग,केके शर्मा,सन्जय बासह,विनोद मल्हान , रामकुमार बंसल सहित समस्त कार्यकारणी सदस्य और महिला कीर्तन सदस्य भी उपस्तिथित रह कर शिवरात्रि पर्व धूम धाम से मनाया 

एन विनायक बतौर निर्देशक अपनी पहली कन्नड़ ‘फुल मील्स’ के निर्देशन में व्यस्त

एन विनायक की बतौर निर्देशक पहली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘फुल मील्स’

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मुंबई – 18 फरवरी :

पिछले ६ वर्षों तक कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय निर्देशक एन विनायक ने दर्जनों फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर और एसोसिएट निर्देशक के तौर पर कई कन्नड़ फिल्मे की।  इसके अलावा विज्ञापन फिल्में, शार्ट फिल्में  व कई म्यूजिक विडिओ अलबमों का निर्देशन किया, जोकि काफी सफल व चर्चित हुई जिसके कारण उनकी बतौर निर्देशक कन्नड़ ‘फुल मील्स’ मिली। जिसकी शूटिंग बड़े जोरशोर से कर्नाटक के विभिन्न जगहों में कर रहे है।

 उनकी पहली फिल्म ही टाइटल की वजह से काफी चर्चित हो गयी है। इस फिल्म में हीरो लिकिथ शेट्टी और हीरोइन खुशी रवि और तेजस्विनी शर्मा है।

रंगायन रघु, साधु कोकिला और विजय चेंदूर जैसे कलाकार इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के बारे में निर्देशक एन विनायक कहते है,” यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जोकि आजकल के युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर बना रहे है। यह एक फोग्राफर की कहानी है। इसमें चार गाने है। यह दर्शकों के लिए सभी मसालों से भरपूर ‘फुल मील्स’ है। इससे ज्यादा नहीं बता सकता हूँ, आगे परदे पर देखिये। इस साल के अंत तक रिलीज़ हो जायेगी। ‘

सरकार हठधर्मिता छोड़ तलवंडी राणा को रास्ता देने का काम करें : हनुमान वर्मा

सुरंग बना कर रस्ता दे तलवंडी राणा को : वर्मा 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हरियाणा – 18 फरवरी :

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हनुमान वर्मा ने प्रैस में जारी बयान में कहा कि सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़ तलवंडी राणा के लोगों को रस्ता देने का काम करें । इतने दिनों से चल रहे धरने से सरकार के कान पर जू ना रेंगना इस बात को परिचायक है कि सरकार जानबूझकर लोगों को तंग करने का काम कर रही है । प्रशासन द्वारा बिना दुसरा रस्ता दिए ही वैकल्पिक मार्ग को तोड़ना कहा का औचित्य बनता है । जो प्रशासन ने रात को 01 बजे तोड़ दिया और लोगों को धरना लगाने पर मजबुर कर दिया । 

वर्मा ने कहा पुराने जमाने में जब संसाधनों की कमी थी तब फिरोज शाह तुगलक ने अपनी रानी गुजरी के लिए हिसार से हांसी तक सुरंग बना दी थी । अब तो संसाधनों की कमी नहीं है । अगर जो पहले चंडीगढ़ का रोड था उस के नीचे से सुरंग बना कर रस्ता बना दिया जाए तो ना तो कोई अतिरिक्त जगह की जरूरत होगी ना अतिरिक्त धन लगेगा और ना रास्ता लम्बा होगा । ये सब सम्भव है अगर सरकार की नियत ठीक हो तो । 

वर्मा ने कहा जब दिल्ली में मैट्रो 10/10 किलोमीटर सुरंग में चल सकती है । जब विदेशो में हवाई पट्टी के नीचे से रस्ता बन सकता है तो हिसार में हवाई पट्टी के नीचे रस्ता क्यों नहीं बन सकता ?? 

वर्मा ने कहा कि हैरानी की बात तो ये है कि इतने दिनों से ये धरना रास्ता बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहा ओर सरकार के नुमाइंदे धरनारत लोगों से पुछते है कि आप लोगों की मांग क्या है वो बताए हम मुख्यमंत्री से बात करेंगे ।‌ सरकार के लोग ऐसी बातें करके जनता को बेबकूफ नहीं बना सकती । इतने दिनों से चल रहे धरने का अगर सरकार को पता ही नहीं है तो क्या वो‌ पुलिस व सीआइडी के लोग यूहि ही धरना स्थल के आसपास पुरा दिन घुमते रहते हैं । क्या सरकार की सीआईडी इतनी कमजोर है कि प्रदेश में जो रहा वो ही नहीं बता सकती । ये सरकार का फेलियर है । सरकार को इनकी डिमांड का पता नहीं कहकर पल्ला नहीं झाड़ सकती । सरकार को सब पता है कि हिसार से तलवंडी राणा की दुरी 07 किलोमीटर है उसे सरकार अपनी हठधर्मिता से 30 किलोमीटर ना करें । 

वर्मा ने कहा कि आज तक मुख्यमंत्री को तलवंडी राणा की रास्ते की बात का पता नहीं । इस से लगता कि मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ने ऐसे ही हिसार की जनता तो कार्गो हवाईअड्डे के नाम पर , इन्टरनेशनल एयरपोर्ट के नाम पर बैबकूफ बनाया था । पता सरकार को इस एयरपोर्ट बारे भी नहीं । अतः तलवंडी राणा को रास्ता देने का काम करें । 

महाशिवरात्रि

कभी कभी शिवरात्रि को शिव विवाह भी कहते हैं। इसके कई अर्थ हैं।

सम्बलपुर (पश्चिम ओड़िशा) में ज्येष्ठ शुक्ल षष्ठी (शीतल षष्ठी) को शिव विवाह उत्सव मनाया जाता है। उसमें एक यजमान कन्यादान करते हैं, अन्य वर पक्ष के होते हैं। यह मनुष्य रूप में कार्तिकेय के माता पिता का विवाह है। कार्त्तिकेय के समय अभिजित नक्षत्र का पतन होने से धनिष्ठा नक्षत्र में अर्थात् माघ मास से संवत्सर का आरम्भ हुआ था (महाभारत,  वन पर्व,  २३०/८-१०)। उस समय धनिष्ठा नक्षत्र से वर्षा आरम्भ होती थी, जो प्रायः १५,८०० ईपू में था। आज भी मिथिला में वर्षा से ही संवत्सर आरम्भ मानते हैं। रामचरितमानस, बालकाण्ड में सावन-भादो मास को ही राम के २ अक्षरों का स्वरूप कहा है। कार्त्तिकेय के समय माघ से वर्षा तथा ज्येष्ठ से शीत ऋतु का आरम्भ होता था। अतः आज भी ज्येष्ठ शुक्ल षष्ठी को शीतल षष्ठी कहते हैं, यद्यपि उस समय सबसे अधिक ताप होता है।

Happy Mahashivratri Wishes In Hindi : shiva shivratri wishes SMS Images  photo status - Astrology in Hindi - Happy Mahashivratri 2023 Wishes , SMS ,  Images : ये फोटो मैसेज भेजकर दें महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

पीयूष पयोधि, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अध्यातम डेस्क – 18 फरवरी :

किसी भी मास  के  कृष्णपक्ष की चतुर्दशी  शिवरात्रि  कही जाती है , किन्तु   माघ ( फाल्गुन, पूर्णिमान्त ) की चतुर्दशी सबसे महत्वपूर्ण है  और  महाशिवरात्रि कहलाती है ।

गरुड (1/124) , स्कन्द (1/1/32) , पद्म (6/240), अग्नि (193) आदि पुराणों में  इसका  वर्णन है ।

कोई भी व्यक्ति इस दिन उपवास करके बिल्व-पत्तियों से शिव की पूजा करता है और रात्रि भर ‘जागर’ (जागरण) करता है, शिव उसे आनन्द एवं मोक्ष प्रदान करते हैं और व्यक्ति स्वयं शिव हो जाता है ।

स्वयम्भूलिंगमभ्यर्च्य सोपवास: सजागर: ||

ईशानाय नम: ||

. आद्यं पुरुषमीशानं पुरुहूतं पुरुष्टुतम् | ऋतमेकाक्षरं ब्रह्म व्यक्ताव्यक्तं सनातनम् ||

असच्च सदसच्चैव यद् विश्वं सदसत्परम् | परावराणां स्रष्टारं पुराणं परमव्ययम् ||

महाभारत आदिपर्व 1/22-23

महाशिवरात्रि अर्थात् अमान्त माघ मास की कृष्णपक्ष की चतुर्दशी तिथि या पूर्णिमान्त फाल्गुन मास की कृष्ण चतुर्दशी तिथि पर की जाने वाली पूजा, व्रत, उत्सव तथा जागरण।

शिवधर्म ग्रन्थ में शिवरात्रि पर रामलीला खेले जाने की भी बात कही गई है।

कश्मीर में शिवरात्रि हररात्रि है जो बिगड़कर हेरात कही जाती है, विगत वर्ष बंदीपुरा संबल में शिव मन्दिर की सफाई, जलाभिषेक तथा प्रसाद में अखरोट वितरण भी वहाँ के मुस्लिमों ने किया था।

शिव परिवार

कहते हैं कि भोलेनाथ और उमा पार्वती का विवाह इसी तिथि को हुआ था। खगोलीय दृष्टि से सूर्य एवं चन्द्रमा के मिलन की रात्रि है तथा संवत्सर की गणना का आधार माघ अमावस्या रही है, काल गणना के हेतु से यह त्योहार चतुर्दशी से तीन दिन पहले से लेकर दो दिन बाद प्रतिपदा तक चलता था।

भारतवर्ष में धनिष्ठा नक्षत्र में उत्तरायणारम्भ होने के समय कालगणना नियम बने थे, एक हजार वर्षों में अयन सरक कर श्रवण में जा पहुँचा था। यह एक बड़ा कारण ‘श्रवण’ का अनेक त्योहारों से जुड़े होने में है।

इस कारण महाशिवरात्रि को कुछ ग्रन्थ त्रयोदशी तिथि से संयुक्त प्रदोष व्यापिनी चतुर्दशी तिथि ग्रहण कर मनाये जाने की बात करते हैं, इसमें कारण ‘नक्षत्र का प्राधान्य’ है।

चूँकि तीज-त्योहारों के मनाये जाने सम्बन्धी नियम निर्देश बहुत पहले निश्चित किये गये थे इस कारण अब कालगणना सम्बन्ध नहीं रहा।

काल के भी ईश्वर महाकालेश्वर की जय बोलते हुये उत्सव मनाइये, आशुतोष तो अवढर दानी हैं ही किसी को भी निराश नहीं करते हैं। मन्दिरों में काँच न फैलायें और न बहुत अधिक फूल पत्तियाँ ले जाना आवश्यक है केवल जल चढ़ा देने से भी शिव उतने ही प्रसन्न होते हैं।

साभार : अश्विनी कुमार तिवारी :

राशिफल, 18 फरवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 18 फरवरी 2023 :

aries
मेष/aries

18 फरवरी 2023 :

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मज़ा ले सकते हैं। साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है। परिवार के साथ किसी मॉल या शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जाने की संभावना है। हालाँकि इससे आपका ख़र्चा काफ़ी बढ़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

18 फरवरी 2023 :

चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें। साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्वमें सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। आज के दिन आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यथार्थवादी रवैया अपनाएँ और जो आपकी ओर मदद का हाथ बढ़ाएँ, उनसे किसी चमत्कारकी उम्मीद न करें। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमानी दिन गुज़ार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा। बिना किसी को बताए आज आप घर में छोटी-मोटी पार्टी रख सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

17 : फरवरी 2023

आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। घर में मरम्मत का काम या सामाजिक मेल-मिलाप आपको व्यस्त रखेगा। सावधान रहें, क्योंकि कोई आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें। आपकी कमियां आपको अच्छी तरह से पता हैं आपको जरुरत है उन कमियों को दूर करने की।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

18 फरवरी 2023 :

ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। जब आप समूह में हों तो ध्यान रखें कि आप क्या कह रहे हैं, बिना ज़्यादा समझे-बूझे अचानक कहे गए शब्दों के चलते आप कड़ी आलोचना के शिकार हो सकते हैं। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा। दिन अच्छा हैै आज आपका प्रिय आपकी किसी बात पर खिलखिलाकर हंसेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

18 फरवरी 2023 :

अपनी शारीरिक सेहत सुधारने के लिए संतुलित आहर लें कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। आप दोस्तों के साथ बेहतरीन वक़्त बिताएंगे, लेकिन गाड़ी चलाते वक़्त ज़्यादा सावधानी बरतें। ज़ाहिर तौर पर रोमांस के लिए पर्याप्त मौक़े हैं- लेकिन ऐसा बहुत कम समय के लिए है। आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा। दिन वाक़ई रोमानी है। बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमदम के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं। यह दिन दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ शॉपिंग पर जाने का है। बस अपने ख़र्चों पर थोड़ी नज़र रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

18 फरवरी 2023 :

आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। आपकी सहानुभूति और समझ को पुरस्कार मिलेगा। लेकिन सावधान रहें, क्योंकि जल्दबाज़ी में लिया कोई भी फ़ैसला दबाव बना सकता है। आज आप कुछ अलग क़िस्म के रोमांस का अनुभव कर सकते हैं। शाम का वक्त अच्छा रहे इसके लिए आपको दिनभर मन लगाकर काम करने की जरुरत है। जीवनसाथी के साथ यह दिन और दिनों की अपेक्षा बेहतर गुज़रेगा। यह दिन हो सकता है बहुत ही बढ़िया – दोस्तों या परिजनों के साथ बाहर जाकर फ़िल्म देखने की योजना भी बन सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

18 फरवरी 2023 :

तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें। वक्त पर चलने के साथ-साथ अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है। यह बात आज आप समझेंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने घरवालों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ। आज के दिन कुछ न करें, सिर्फ़ अस्तित्व का आनन्द लें और अहोभाव से ख़ुद को सराबोर होने दें। स्वयं को भाग-दौड़ के लिए बाध्य न करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

18 फरवरी 2023 :

आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। जब निवेश करने का सवाल आपके सामने हो, तो स्वतन्त्र बनें और अपने फ़ैसले ख़ुद लें। सारी दुनिया की मदहोशी उन ख़ुशनसीबों के बीच सिमट जाती है, जो प्यार में हों। जी हाँ, आप वही ख़ुशनसीब हैं। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं। अच्छे मित्र आपका कभी साथ नहीं छोड़ते यह बात आज आपको समझ आ सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

18 फरवरी 2023 :

जो धुंध आपके चारों तरफ़ छायी हुई है और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है। ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है, आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। समय, कामकाज, पैसा, यार-दोस्त, नाते-रिश्ते सब एक ओर और आपका प्यार एक तरफ़, दोनों आपस में खोए हुए – कुछ ऐसा मिज़ाज रहेगा आपका आज। आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं। लंबे वक़्त के बाद आप अपने जीवनसाथी के साथ नज़दीकी महसूस कर पाएंगे। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं इसकी फीक्र न करें, अगर आप सही हैं तो आपका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

18 फरवरी 2023 :

आपका तेज़ काम आपको प्रेरित करेगा। सफलता हासिल करने के लिए समय के साथ अपने विचारों में बदलाव लाएँ। इससे आपका दृष्टिकोण व्यापक होगा, समझ का दायरा बढ़ेगा, व्यक्तित्व में निखार आएगा और दिमाग़ विकसित होगा। जिन लोगों ने कहीं निवेश किया था आज के दिन आपको आर्थिक हानि होने की संभावना है। जीवनसाथी के साथ अपने रिश्तों में तनाव दूर करने के लिए अच्छा दिन है। रिश्ते की इस नाज़ुक डोर से जुड़े दोनों ही लोगों को इसके लिए समर्पित होना चाहिए और एक-दूसरे के लिए दिल में यक़ीन और प्यार होना चाहिए। हालात ठीक करने की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर लें और सकारात्मक तौर पर पहल करें। ख़ुशमिज़ाज रहें और प्यार की राह में बाधाओं का सामना करने के लिए तैयार रहें। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं। स्वयंसेवी कार्य या किसी की मदद करना आपकी मानसिक शांति के लिए अच्छे टॉनिक का काम कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

18 फरवरी 2023 :

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। यदि आप किसी से उधार वापस मांग रहे थे और अब तक वो आपकी बात को टाल रहा था तो आज बिना बोले ही वो आपको पैसा लौटा सकता है। पारिवारिक समारोह और महत्वपूर्ण अवसरों के लिए अच्छा दिन है। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। विवाह के बाद कई बातें ज़रूरत से आगे बढ़कर अनिवार्य हो जाती हैं। आज ऐसी ही कुछ बातें आपको व्यस्त रख सकती हैं। परिवार के साथ मिलकर किसी ज़रूरी फ़ैसले को अन्तिम रूप दिया जा सकता है। ऐसा करने के लिए यही सही वक़्त भी है। आगे चलकर यह निर्णय काफ़ी लाभदायक साबित होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

18 फरवरी 2023 :

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो। घरेलू कामकाज आपको ज़्यादातर वक़्त व्यस्त रखेंगे। अपने रोमांटिक ख़यालों को हर किसी को बताने से बचें। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है। दोस्तों के साथ आप बेहद मज़ेदार समय गुज़ार सकते हैं। साथ ही ऐसी जगहों पर जाने की भी संभावना हैं जहाँ नए लोगों से मुलाक़ात हो सके।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 18 फरवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 18 फरवरी 2023 :

नोटः शनि प्रदोष व्रत है। श्री महाशिवरात्रि व्रत हैं, तथा वसन्त ऋतु प्रारम्भ है।

Shani Pradosh Vrat 2022: संक्रांति के बाद रखें शनि प्रदोष व्रत, शिव जी  होंगे प्रसन्न, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि - Shani Pradosh Vrat 2022 on  saturday 15 january 2022 know
शनि प्रदोष व्रत

शनि प्रदोष व्रत है : प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा प्रदोष काल में की जाती है। आज 18 फरवरी 2023 को शनि प्रदोष व्रत रखा जाएगा। प्रदोष का दिन जब सोमवार को आता है तो उसे सोम प्रदोष कहते हैं, मंगलवार को आने वाले प्रदोष को भौम प्रदोष कहते हैं और जो प्रदोष शनिवार के दिन आता है उसे शनि प्रदोष कहते हैं।

Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि पर पंचग्रही योग में होगी शिवजी की पूजा,  जानें तिथि, पूजा मुहूर्त व विधि - Mahashivratri 2022 Shiva worshiped in  Panchagrahi Yoga on Mahashivratri know ...
श्री महाशिवरात्रि व्रत

श्री महाशिवरात्रि व्रत : माना जाता है कि महाशिवरात्रि के व्रत की शुरुआत त्रयोदशी से ही हो जाती है और इसी दिन से लोगों को शुद्ध सात्विक आहार लेना शुरू कर देना चाहिए। कुछ लोग तो इसी दिन से व्रत का आरंभ कर देते हैं। इसके बाद चतुर्दशी तिथि को पूजा करके व्रत करने का संकल्‍प लेते हैं।

विक्रमी संवत्ः 2079, शक संवत्ः 1944, मासः फाल्गुन, पक्षः कृष्ण पक्ष, तिथिः त्रयोदशी रात्रि कालः 08.03 तक है, वारः शनिवार। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा सांयकाल 05.42 तक है, 

योगः व्यातिपात  सांयकाल 07.36 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः कुम्भ, चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 07.01, सूर्यास्तः 06.09 बजे।

ब्रिगेडियर चांदपुरी की बहादुरी नौजवानों को देश के लिए अपने आप को कुर्बान करने के लिए प्रेरित करती रहेगी: मुख्यमंत्री  

1971 की जंग के नायक के पैतृक गाँव में लगी प्रतिमा से पर्दा हटाया  
महान शहीदों द्वारा देखे गए सपनों अनुसार समाज सृजन करने के लिए पंजाब सरकार वचनबद्ध  

 भ्रष्टाचार और भ्रष्ट नेताओं के साथ बिल्कुल लिहाज़ न बरतने की नीति दोहराई  


राकेश, शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी द्वारा देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए दिखाई गई बहादुरी नौजवानों को देश की सेवा के लिए स्वयं को कुर्बान करने के लिए प्रेरित करेगी।  
यहाँ ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी की प्रतिमा से पर्दा हटाने के मौके पर एकत्र हुई जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 1971 की भारत-पाक जंग के इस नायक ने पाकिस्तान के विरुद्ध देश की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। भगवंत मान ने कहा कि पंजाबियों ने अपने बलिदान से राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन में बड़ा योगदान दिया। इसी तरह देश की आज़ादी को बचाने के संघर्ष में भी पंजाबी अनगिनत बलिदानों के साथ अग्रणी रहे हैं।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे बहादुर फौजियों ने बहुत अधिक गर्मी और बहुत अधिक सर्दी के बावजूद देश की सरहदों की बहादुरी से रक्षा की है, जिससे लोग अपने घरों में आराम से सो सकें। उन्होंने याद किया कि 1971 में पाकिस्तान ने भारत में दाखि़ल होने के लिए लौंगेवाला को आसान शिकार समझा था क्योंकि वहाँ तैनात ब्रिगेडियर चांदपुरी के पास केवल 120 फौजियों की कंपनी थी। भगवंत मान ने कहा कि हालात भारत के पक्ष में न होने के बावजूद ब्रिगेडियर चांदपुरी द्वारा दिखाई गई बहादुरी के साथ देश जीत की राह पर पहुँच सका।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन महान शहीदों द्वारा देखे गए सपनों का समाज सृजन करने के लिए राज्य सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस रास्ते पर चलते हुए 500 आम आदमी क्लीनिकों के द्वारा राज्य के लोगों को मानक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया की जा रही हैं। भगवंत मान ने कहा कि विद्यार्थियों को मानक शिक्षा देने के लिए ‘स्कूल्ज़ ऑफ ऐमिनेंस’ की स्थापना की जा रही है, जिससे सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी कॉन्वेंट स्कूलों में पढऩे वाले अपने साथियों का मुकाबला करने के योग्य हो सकें।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की कोशिशों से पंजाब के 87 प्रतिशत घरों को मुफ़्त बिजली आपूर्ति मिल रही है। इसी तरह राज्य के नौजवानों को रोजग़ार देने के लिए कोशिशें की जा रही हैं। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार अपनी बेमिसाल पहलों के द्वारा पंजाब की पुरातन शान बहाल करनी सुनिश्चित बनाएगी।  
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार के खि़लाफ़ कोई लिहाज़ न बरतने की नीति अपनाई हुई है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने सार्वजनिक फंड्स का दुरूपयोग किया है, उनको अपने गुनाहों की सज़ा भुगतनी पड़ेगी। भगवंत मान ने कहा कि कई भ्रष्ट नेताओं को पहले ही जेलों की सलाखों के पीछे पहुँचा दिया है और ऐसे घृणित अपराध के बाकी दोषी भी क्षमा नहीं किए जाएंगे।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचारी चाहे सत्ताधारी पार्टी से सम्बन्धित हों या अन्य पार्टी से उसके साथ कोई लिहाज़ नहीं बरता जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पंजाब को देश का अग्रणी राज्य बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। भगवंत मान ने इस नेक कार्य के लिए आम लोगों को सरकार का सहयोग करने का भी न्योता दिया।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे महान गुरू साहिबानों ने हमें बेइन्साफ़ी, ज़ुल्म और दमन के खि़लाफ़ आवाज़ बुलंद करने का रास्ता दिखाया है। उन्होंने कहा कि पंजाबी भाग्यशाली हैं, जिन्होंने मेहनत और समर्पित भावना के साथ हरेक क्षेत्र में सफलता हासिल की। भगवंत मान ने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब पंजाब के हरेक क्षेत्र में व्यापक विकास देखने को मिलेगा।  
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि इलाके के किसानों की सुविधा के लिए कंडी नहर को जल्द ही चालू किया जाएगा। भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने बीते दिनों तेलंगाना में सिंचाई व्यवस्था का भी जायज़ा लिया था, जो वहाँ के राज्य के लिए बहुत लाभकारी साबित हुआ। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में ख़ासकर कंडी क्षेत्र में तेलंगाना मॉडल को यहाँ लागू करने की संभावनाएँ तलाश रही है। मुख्यमंत्री ने गाँव-वासियों की माँग को स्वीकार करते हुए डल्लेवाल से चांदपुर रुडक़ी सडक़ को 18 फूट सडक़ के तौर पर अपग्रेड करने का ऐलान भी किया।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों के कल्याण के लिए फंडों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास और लोगों के कल्याण को सुनिश्चित बनाने के लिए खज़ाने की कोई कमी नहीं है। भगवंत मान ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे पहले की सरकारें खाली खज़ाने की दुहाई देती आई हैं, जिससे अपनी मनपसंद कंपनियों को लाभ दिए जा सकें।  
इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न शख़्िसयतों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ऐतिहासिक गुरुद्वारा बाबा गुरदित्ता जी में भी नतमस्तक हुए।  
मुख्यमंत्री ने ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी के नाम पर बने पार्क का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री म्युजिय़म में भी गए, जहाँ लौंगेवाला जंग की शौर्यगाथा और ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी की दुर्लभ तस्वीरों को दिखाया गया है।  
इस मौके पर राज्य सभा मैंबर राघव चड्ढा, कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा, विधान सभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण रोड़ी और अन्य शख़्िसयतें उपस्थित थीं।

लोगों को सस्ती रेत मुहैया करवाने की मुख्यमंत्री की जन हितैषी पहलकदमी जारी, 17 नयी सार्वजनिक रेत खदानें लोगों को की समर्पित

ऐसी 150 सार्वजनिक रेत खदानें जल्द ही चालू होंगी

सार्वजनिक खदानों में से अब तक 61580 मीट्रिक टन रेत लोगों ने इस्तेमाल की

राज्य में रेत माफिया पैदा करने और इसको संरक्षण देने के लिए अकाली दल की आलोचना की

बिक्रम मजीठिया को इस मसले पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं : मुख्यमंत्री

लंबे समय से रोक रखी सिट और कमिशनों की सभी रिपोर्टें जल्द सार्वजनिक करने का किया ऐलान

केंद्र सरकार द्वारा चुने हुये व्यक्ति की जगह राज्य के लोगों को जवाबदेह होने की बात दोहराई

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : एक बड़ी जन हितैषी पहलकदमी के अंतर्गत पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को ऐलान किया कि पिट हैड से 5.50 रुपए प्रति क्यूबिक फुट रेत की सप्लाई यकीनी बनाने के लिए जल्द ही 150 सार्वजनिक रेत खदानें लोगों को समर्पित की जाएंगी।

यहाँ 17 और सार्वजनिक खदानें लोगों को समर्पित करने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 14 जिलों में 33 रेत खदानें लोगों को समर्पित की गई हैं और राज्य सरकार लोगों की सुविधा के लिए जल्द 150 सार्वजनिक रेत खदानें चालू करेगी। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले छह जिलों की 16 सार्वजनिक रेत खदानें चलाईं गई थीं और आज आठ जिलों की 17 और सार्वजनिक खदानें लोगों को समर्पित की जा रही हैं। भगवंत मान ने कहा कि अब तक इन सार्वजनिक खदानों में से 61,580 मीट्रिक टन रेत लोगों ने इस्तेमाल कर ली है। उन्होंने कहा कि इससे बहुत से नौजवानों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोज़गार मिला है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को सस्ती दरों पर रेत की सप्लाई यकीनी बनाने के लिए राज्य सरकार, रेत माफिये का ख़ात्मा करेगी। भगवंत मान ने कहा कि अब इन सार्वजनिक खदानों से सिर्फ़ 5.50 रुपए प्रति क्यूबिक फुट रेत मिलेगा, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इन सार्वजनिक खदानों से सिर्फ़ मज़दूरों के द्वारा रेत की भराई की इजाज़त होगी और मशीन के द्वारा रेत की खुदाई की आज्ञा नहीं होगी।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि इन सार्वजनिक खदानों से किसी भी माइनिंग ठेकेदार को अपना काम चलाने की मंज़ूरी नहीं दी जायेगी। भगवंत मान ने कहा कि इन सार्वजनिक माइनिंग खदानों में से निकलने वाली रेत सिर्फ़ ग़ैर कमर्शियल प्रोजेक्टों के निर्माण में इस्तेमाल के लिए ही बेची जायेगी। उन्होंने कहा कि रेत की बिक्री सिर्फ़ सूरज छिपने तक होगी और हरेक सार्वजनिक माइनिंग खदान में से रेत की खुदाई को समयबद्ध करने के लिए एक सरकारी अधिकारी हमेशा उपस्थित रहेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने एक मोबाइल एप बनाई है, जो लोगों को सार्वजनिक माइनिंग साईटों की पूरी जानकारी देगी और आनलाइन भुगतान की सुविधा प्रदान करेगी। भगवंत मान ने कहा कि इससे लोगों को सस्ती रेत की सप्लाई यकीनी बनेगी और ठेकेदारों और ट्रांसपोर्टरों की तरफ से जाती लूट को रोका जायेगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अब देश भर में से पंजाब के लोगों को सबसे कम दरों पर रेत उपलब्ध हो रही है।

राज्य में रेत माफिया को जन्म देने और उसको संरक्षण देने के लिए अकाली दल को आड़े हाथों लेते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि बिक्रम सिंह मजीठिया को इस मुद्दे पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं। उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि अकालियों की अपने लंबे कुशासन के दौरान राज्य को लूटने वाले हर माफिये के साथ सांठगांठ थी। उन्होंने कहा कि मजीठिया के दाएं-बाएं बैठे दिखाई देने वालों के हाथ पंजाबियों पर ज़ुल्म के साथ रंगे हुए हैं। भगवंत मान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हैरानी की बात है कि वह मजीठिया, जिसकी पार्टी ने यह सारी गड़बड़ की, जिससे आज पूरा पंजाब दुखी है, सिर्फ़ मीडिया के मुख्य समाचार बटोरने के लिए ऐसे सवाल पूछ रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मजीठिया को एक बात याद रखनी चाहिए कि उनकी सरकार अपने कार्यकाल की तरह भाई-भतीजावाद में शामिल होने की बजाय पूरी तरह निर्धारित नियमों और कानूनों पर चल रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी दाग़ी व्यक्ति को किसी भी स्रोत से ग़ैर-कानूनी ढंग से पैसा इकट्ठा करने की इजाज़त नहीं दी जायेगी। भगवंत मान ने तंज़ कसा कि पंजाबियों की तरफ से बुरे कामों के कारण नकारे गए इन लोगों को राज्य सरकार के जन हितैषी प्रयास हज़म नहीं हो रहे, जिस कारण वह ऐसे भद्दे हत्थकंडे अपना रहे हैं।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह ऐलान भी किया कि लंबे समय से लटक रही विशेष जांच टीम ( एस. आई. टी) और कमिशनों की सभी रिपोर्टें जल्द ही सार्वजनिक की जाएंगी और लोगों को लूटने वाले और अपने अधिकारों का दुरुपयोग करने वाले किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को लूटने वाले हर व्यक्ति को बेनकाब करके कानून के कटघरे में खड़ा किया जायेगा।

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन करोड़ लोगों ने उनको राज्य की सेवा के लिए चुना है। भारत के संविधान अनुसार वह राज्य की जनता को जवाबदेह हैं, न कि केंद्र सरकार की तरफ से चुने गए किसी व्यक्ति को। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के लोगों की भलाई और खुशहाली के लिए हर फ़ैसला लेगी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर और राज्य सभा मैंबर राघव चड्ढा भी मौजूद थे।