चेरब्स प्ले स्कूल एवं डे केअर, पंचकूला में आज छोटे बच्चों के लिए एक फनफिएस्टा (बेबी शो) आयोजित किया गया। डेढ़ साल से 5 साल तक उम्र के बच्चों ने खुशी और उत्साह के साथ शो में हिस्सा लिया।
चेरब्स प्ले स्कूल एंड डे केअर के डायरेक्टर, सिकन्दर सिंह ने कहा, “बेबी शो में विभिन्न कैटेगरीज में बच्चों ने हिस्सा लिया जैसे कि क्यूट बेबी, हैल्दी बेबी, एक्टिव बेबी, बैस्ट ड्रेस्ड बेबी और स्वेगर बेबी। बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भी भाग लिया।”
स्कूल की प्रिंसीपल सुश्री यशिका गौतम ने कहा कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को आकर्षक उपहार और पुरस्कार दिए गए। फनफिएस्टा का प्रमुख आकर्षण था हीलियम गैस से भरे गुब्बारे में गोल्डन रिट्रीवर नस्ल के डॉग्स और पप्स का शो।
उल्लेखनीय है कि स्कूल के संचालक सिकन्दर सिंह स्वयं एक पशु प्रेमी हैं और स्कूल में बच्चों को पशुओं के प्रति संवेदनशील और जागरूक बनाते हैं। चेरब्स प्ले स्कूल का पाठ्यक्रम रेजियो एमिलिया और मोंटेसरी पर आधारित है जहां अंग्रेजी के अलावा जर्मन और फ्रेंच भाषा की बुनियादी समझ भी प्रदान की जाती है। चेरब्स प्ले स्कूल डीएलएफ द वैली, सेक्टर 3, पिंजौर-कालका अर्बन कॉम्प्लेक्स, पंचकूला में स्थित है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/02/IMG-20230218-WA0222.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-02-18 12:43:552023-02-18 12:44:22चेरब्स प्ले स्कूल पंचकूला में बेबी शो आयोजित
महाशिवरात्रि के पर्व पर इलाके के सुख समृद्धि के लिए की मनोकामना
शिवलोत्रियां एक ऐतिहासिक धार्मिक स्थल,सरकार को उपलब्ध करवानी चाहिए सुविधाएं : चंद्रमोहन
चंद्रमोहन के साथ दीपांशु बंसल और अन्य ने महाशिवरात्रि के मेले में लोगो से भी की मुलाकात
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट पंचकुला/पिंजौर -18 फरवरी :
जहां महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हजारो श्रद्धालुओ ने ऐतिहासिक शिवलोत्रिया मंदिर में माथा टेका तो वही कालका से लगातार चार बार विधायक व प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री रह चुके श्री चंद्रमोहन ने अपने साथी कांग्रेस छात्र इकाई एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपांशु बंसल एडवोकेट के साथ भोले शंकर के शिवलोत्रिया दरबार मे माथा टेका।इस दौरान चंद्रमोहन के साथ दीपांशु बंसल,पुनीत कपूर,अशोक साई भी माथा टेकने पहुंचे जहां संजीव राजू पूर्व पार्षद,राजेंद्र सिंह प्रधान,जगदीश चंद शर्मा,चंद्रमोहन शर्मा,सौरभ गुप्ता,सुभाष कुमार,मोनू, मानोज, राजीव समेत शिवलोत्रियां मंदिर कमेटी के सदस्यों ने शॉल व सिरोपा डालकर स्वागत किया।
चंद्रमोहन ने इलाके की सुख समृद्धि और तमाम लोगो के स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की।कहा कि शिवलोत्रिया मंदिर भोले नाथ का एक ऐतिहासिक स्थल है जिसे एक विशाल धार्मिक धाम में परिवर्तित कर सरकार को सड़क समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवानी चाहिए।शिवलोत्रिया में भोले की भक्ति और आस्था स्वयं श्रद्धालुओ को लेकर आती है,यही कारण है कि सड़क न होने के बावजूद हर साल 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु शिवलोत्रिया में माथा टेकते है।चंद्रमोहन के साथ दीपांशु बंसल ने प्रबंधक कमेटी और श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए फ्री फूड स्टॉल्स,भंडारे व पंडालों को लगाने वाले तमाम संस्थाओं व सेवको को भी बधाई दी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/02/image-3.jpg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-02-18 12:20:242023-02-18 12:21:07पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन के साथ दीपांशु बंसल ने शिवलोत्रियां में माथा टेका
शिव भोले प्रबन्धक कमेटी (पंजीकृत) शिव मन्दिर सैक्टर 39 – डी, चण्डीगढ़ द्वारा आज महाशिवरात्रि का पर्व सुबह प्रातः 8.00 बजे हवन यज्ञ और ध्वजारोहण कर पर्व धूम धाम से मनाया गया।
इस अवसर पर महिला कीर्तन मण्डल – सैक्टर 39- बी, सैक्टर 39- सी तथा सैक्टर 39- डी द्वारा भजन कीर्तन किया गया साथ ही भगतो को लगातार प्रसाद वितरित किया गया इस अवसर पर खुशी तक्षम जागरण मण्डल नया गांव बिट्टू बेदी द्वारा भजन कीर्तन किया गया कीर्तन भजन उपरान्त आरती व प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रधान नरेश महाजन, केदार नाथ शर्मा महासचिव, आर एस रावत ,राजेश गुप्ता, रोहतास रंगा, दिनेश शर्मा ,एस के गर्ग, आर के गर्ग,केके शर्मा,सन्जय बासह,विनोद मल्हान , रामकुमार बंसल सहित समस्त कार्यकारणी सदस्य और महिला कीर्तन सदस्य भी उपस्तिथित रह कर शिवरात्रि पर्व धूम धाम से मनाया
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/02/IMG_20230218_141834-scaled.jpg11022560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-02-18 12:07:212023-02-18 12:08:09शिव भोले प्रबन्धक कमेटी ने आज शिवरात्रि पर्व हवन यज्ञ और ध्वजारोहण कर पर्व धूम धाम से मनाया
एन विनायक की बतौर निर्देशक पहली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘फुल मील्स’
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मुंबई – 18 फरवरी :
पिछले ६ वर्षों तक कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय निर्देशक एन विनायक ने दर्जनों फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर और एसोसिएट निर्देशक के तौर पर कई कन्नड़ फिल्मे की। इसके अलावा विज्ञापन फिल्में, शार्ट फिल्में व कई म्यूजिक विडिओ अलबमों का निर्देशन किया, जोकि काफी सफल व चर्चित हुई जिसके कारण उनकी बतौर निर्देशक कन्नड़ ‘फुल मील्स’ मिली। जिसकी शूटिंग बड़े जोरशोर से कर्नाटक के विभिन्न जगहों में कर रहे है।
उनकी पहली फिल्म ही टाइटल की वजह से काफी चर्चित हो गयी है। इस फिल्म में हीरो लिकिथ शेट्टी और हीरोइन खुशी रवि और तेजस्विनी शर्मा है।
रंगायन रघु, साधु कोकिला और विजय चेंदूर जैसे कलाकार इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के बारे में निर्देशक एन विनायक कहते है,” यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जोकि आजकल के युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर बना रहे है। यह एक फोग्राफर की कहानी है। इसमें चार गाने है। यह दर्शकों के लिए सभी मसालों से भरपूर ‘फुल मील्स’ है। इससे ज्यादा नहीं बता सकता हूँ, आगे परदे पर देखिये। इस साल के अंत तक रिलीज़ हो जायेगी। ‘
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/02/Director-N-Vinayaka-with-film-actors-on-set-of-filmFull-Meals-2.jpg612548Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-02-18 11:57:572023-02-18 11:58:16एन विनायक बतौर निर्देशक अपनी पहली कन्नड़ ‘फुल मील्स’ के निर्देशन में व्यस्त
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हनुमान वर्मा ने प्रैस में जारी बयान में कहा कि सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़ तलवंडी राणा के लोगों को रस्ता देने का काम करें । इतने दिनों से चल रहे धरने से सरकार के कान पर जू ना रेंगना इस बात को परिचायक है कि सरकार जानबूझकर लोगों को तंग करने का काम कर रही है । प्रशासन द्वारा बिना दुसरा रस्ता दिए ही वैकल्पिक मार्ग को तोड़ना कहा का औचित्य बनता है । जो प्रशासन ने रात को 01 बजे तोड़ दिया और लोगों को धरना लगाने पर मजबुर कर दिया ।
वर्मा ने कहा पुराने जमाने में जब संसाधनों की कमी थी तब फिरोज शाह तुगलक ने अपनी रानी गुजरी के लिए हिसार से हांसी तक सुरंग बना दी थी । अब तो संसाधनों की कमी नहीं है । अगर जो पहले चंडीगढ़ का रोड था उस के नीचे से सुरंग बना कर रस्ता बना दिया जाए तो ना तो कोई अतिरिक्त जगह की जरूरत होगी ना अतिरिक्त धन लगेगा और ना रास्ता लम्बा होगा । ये सब सम्भव है अगर सरकार की नियत ठीक हो तो ।
वर्मा ने कहा जब दिल्ली में मैट्रो 10/10 किलोमीटर सुरंग में चल सकती है । जब विदेशो में हवाई पट्टी के नीचे से रस्ता बन सकता है तो हिसार में हवाई पट्टी के नीचे रस्ता क्यों नहीं बन सकता ??
वर्मा ने कहा कि हैरानी की बात तो ये है कि इतने दिनों से ये धरना रास्ता बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहा ओर सरकार के नुमाइंदे धरनारत लोगों से पुछते है कि आप लोगों की मांग क्या है वो बताए हम मुख्यमंत्री से बात करेंगे । सरकार के लोग ऐसी बातें करके जनता को बेबकूफ नहीं बना सकती । इतने दिनों से चल रहे धरने का अगर सरकार को पता ही नहीं है तो क्या वो पुलिस व सीआइडी के लोग यूहि ही धरना स्थल के आसपास पुरा दिन घुमते रहते हैं । क्या सरकार की सीआईडी इतनी कमजोर है कि प्रदेश में जो रहा वो ही नहीं बता सकती । ये सरकार का फेलियर है । सरकार को इनकी डिमांड का पता नहीं कहकर पल्ला नहीं झाड़ सकती । सरकार को सब पता है कि हिसार से तलवंडी राणा की दुरी 07 किलोमीटर है उसे सरकार अपनी हठधर्मिता से 30 किलोमीटर ना करें ।
वर्मा ने कहा कि आज तक मुख्यमंत्री को तलवंडी राणा की रास्ते की बात का पता नहीं । इस से लगता कि मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ने ऐसे ही हिसार की जनता तो कार्गो हवाईअड्डे के नाम पर , इन्टरनेशनल एयरपोर्ट के नाम पर बैबकूफ बनाया था । पता सरकार को इस एयरपोर्ट बारे भी नहीं । अतः तलवंडी राणा को रास्ता देने का काम करें ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/02/FB_IMG_1669567061171-1.jpg750750Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-02-18 11:51:422023-02-18 11:52:03सरकार हठधर्मिता छोड़ तलवंडी राणा को रास्ता देने का काम करें : हनुमान वर्मा
कभी कभी शिवरात्रि को शिव विवाह भी कहते हैं। इसके कई अर्थ हैं।
सम्बलपुर (पश्चिम ओड़िशा) में ज्येष्ठ शुक्ल षष्ठी (शीतल षष्ठी) को शिव विवाह उत्सव मनाया जाता है। उसमें एक यजमान कन्यादान करते हैं, अन्य वर पक्ष के होते हैं। यह मनुष्य रूप में कार्तिकेय के माता पिता का विवाह है। कार्त्तिकेय के समय अभिजित नक्षत्र का पतन होने से धनिष्ठा नक्षत्र में अर्थात् माघ मास से संवत्सर का आरम्भ हुआ था (महाभारत, वन पर्व, २३०/८-१०)। उस समय धनिष्ठा नक्षत्र से वर्षा आरम्भ होती थी, जो प्रायः १५,८०० ईपू में था। आज भी मिथिला में वर्षा से ही संवत्सर आरम्भ मानते हैं। रामचरितमानस, बालकाण्ड में सावन-भादो मास को ही राम के २ अक्षरों का स्वरूप कहा है। कार्त्तिकेय के समय माघ से वर्षा तथा ज्येष्ठ से शीत ऋतु का आरम्भ होता था। अतः आज भी ज्येष्ठ शुक्ल षष्ठी को शीतल षष्ठी कहते हैं, यद्यपि उस समय सबसे अधिक ताप होता है।
किसी भी मास के कृष्णपक्ष की चतुर्दशी शिवरात्रि कही जाती है , किन्तु माघ ( फाल्गुन, पूर्णिमान्त ) की चतुर्दशी सबसे महत्वपूर्ण है और महाशिवरात्रि कहलाती है ।
गरुड (1/124) , स्कन्द (1/1/32) , पद्म (6/240), अग्नि (193) आदि पुराणों में इसका वर्णन है ।
कोई भी व्यक्ति इस दिन उपवास करके बिल्व-पत्तियों से शिव की पूजा करता है और रात्रि भर ‘जागर’ (जागरण) करता है, शिव उसे आनन्द एवं मोक्ष प्रदान करते हैं और व्यक्ति स्वयं शिव हो जाता है ।
महाशिवरात्रि अर्थात् अमान्त माघ मास की कृष्णपक्ष की चतुर्दशी तिथि या पूर्णिमान्त फाल्गुन मास की कृष्ण चतुर्दशी तिथि पर की जाने वाली पूजा, व्रत, उत्सव तथा जागरण।
शिवधर्म ग्रन्थ में शिवरात्रि पर रामलीला खेले जाने की भी बात कही गई है।
कश्मीर में शिवरात्रि हररात्रि है जो बिगड़कर हेरात कही जाती है, विगत वर्ष बंदीपुरा संबल में शिव मन्दिर की सफाई, जलाभिषेक तथा प्रसाद में अखरोट वितरण भी वहाँ के मुस्लिमों ने किया था।
कहते हैं कि भोलेनाथ और उमा पार्वती का विवाह इसी तिथि को हुआ था। खगोलीय दृष्टि से सूर्य एवं चन्द्रमा के मिलन की रात्रि है तथा संवत्सर की गणना का आधार माघ अमावस्या रही है, काल गणना के हेतु से यह त्योहार चतुर्दशी से तीन दिन पहले से लेकर दो दिन बाद प्रतिपदा तक चलता था।
भारतवर्ष में धनिष्ठा नक्षत्र में उत्तरायणारम्भ होने के समय कालगणना नियम बने थे, एक हजार वर्षों में अयन सरक कर श्रवण में जा पहुँचा था। यह एक बड़ा कारण ‘श्रवण’ का अनेक त्योहारों से जुड़े होने में है।
इस कारण महाशिवरात्रि को कुछ ग्रन्थ त्रयोदशी तिथि से संयुक्त प्रदोष व्यापिनी चतुर्दशी तिथि ग्रहण कर मनाये जाने की बात करते हैं, इसमें कारण ‘नक्षत्र का प्राधान्य’ है।
चूँकि तीज-त्योहारों के मनाये जाने सम्बन्धी नियम निर्देश बहुत पहले निश्चित किये गये थे इस कारण अब कालगणना सम्बन्ध नहीं रहा।
काल के भी ईश्वर महाकालेश्वर की जय बोलते हुये उत्सव मनाइये, आशुतोष तो अवढर दानी हैं ही किसी को भी निराश नहीं करते हैं। मन्दिरों में काँच न फैलायें और न बहुत अधिक फूल पत्तियाँ ले जाना आवश्यक है केवल जल चढ़ा देने से भी शिव उतने ही प्रसन्न होते हैं।
साभार : अश्विनी कुमार तिवारी :
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/02/shivraatri-23.jpg464828Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-02-18 03:23:562023-02-18 03:28:10महाशिवरात्रि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मज़ा ले सकते हैं। साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है। परिवार के साथ किसी मॉल या शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जाने की संभावना है। हालाँकि इससे आपका ख़र्चा काफ़ी बढ़ सकता है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
18 फरवरी 2023 :
चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें। साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्वमें सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। आज के दिन आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यथार्थवादी रवैया अपनाएँ और जो आपकी ओर मदद का हाथ बढ़ाएँ, उनसे किसी चमत्कारकी उम्मीद न करें। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमानी दिन गुज़ार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा। बिना किसी को बताए आज आप घर में छोटी-मोटी पार्टी रख सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327