कॉरपोरेट सेक्टर और बिजनेस मैनेजमेंट में बदलते प्रतिमान विषय पर सम्मलेन आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चण्डीगढ़ – 20 फरवरी :

सेक्टर-46 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग और वाणिज्य विभाग की ओर से कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ द्वारा प्रायोजित कॉरपोरेट सेक्टर और बिजनेस मैनेजमेंट में बदलते प्रतिमान विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने सम्मेलन का उद्घाटन किया।

दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के विभाग की प्रोफेसर डॉ उर्वशी शर्मा दिन के मुख्य अतिथि थीं और रविंदर सिंह, सेवानिवृत्त सीईओ, अरब आयरन एंड स्टील कॉर्पोरेशन, यमन गणराज्य सम्मानित अतिथि थे। मुख्य वक्ता डॉ. निशी शर्मा, प्रोफेसर, यूआईएएमएस, पंजाब विश्वविद्यालय ने नवाचार के लिए परिवर्तन और डोमेन के विभिन्न प्रतिमानों को समझाया, जिसमें विपणन, वित्त, मानव संसाधन और संचालन जैसे सभी क्षेत्रों में परिवर्तन शामिल है। उन्होंने कहा कि बदलाव को प्रबंधित करने के लिए फोकस क्षेत्रों में एक दृष्टि रखना, लचीला होना, तार्किक तर्क देना, संगठनात्मक कौशल का निर्माण करना और पर्यावरण के अनुकूल होना है। डॉ. उर्वशी ने नीति निर्माताओं और उद्योग के बीच की खाई को पाटने के तरीके बताए। रविंदर सिंह ने कहा कि आसपास के क्षेत्र में अनबाउंड विकास हुआ है, जिसके अंतर को कम करने के लिए कारण खोजा जाना चाहिए। सम्मेलन के दौरान संकाय सदस्यों और छात्रों द्वारा सम्मेलन के विभिन्न उप विषयों पर कुल 32 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। पहले तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डॉ. उर्वशी शर्मा और सह-अध्यक्षता डॉ सोहनलाल ने की जबकि दूसरे तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डॉ. संजीव शर्मा और सह-अध्यक्षता डॉ मनजिंदर सिंह ने की और तीसरे तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डॉ तनुजा तलवार और सह-अध्यक्ष सीए मस्तान सिंह चंब्याल ने की।

डॉ. योजना रावत, निदेशक, अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ, पंजाब विश्वविद्यालय समापन सत्र में मुख्य अतिथि थे और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के डीन डॉ. राजेश कुमार, वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह भी उपस्थित थे। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने आयोजन सचिव डॉ. मुकेश चौहान और कॉन्फ्रेंस की कोऑर्डिनेटर डॉ. सुरिंदर कौर को बधाई दी।

लगातार कब्ज और मलाशय से रक्तस्राव, मलत्याग की आदतों में बदलाव (बोवेल हैबिट्स) को अनदेखा न करें: डॉ मोहिनीश छाबड़ा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली – 20 फरवरी : 

कोलोरेक्टल कैंसर भारत में पांचवां प्रमुख कैंसर है और हर साल कई लोगों की जान ले रहा है। हालाँकि, भले ही कोलन कैंसर आसानी से रोका जा सकता है, बीमारी के बारे में कम जागरूकता के स्तर के कारण कैंसर के मामलों में तेजी आई है। यह बात डॉ. मोहिनीश छाबड़ा, डायरेक्टर, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली, एक एडवाइजरी के माध्यम से कोलन कैंसर के कारण, लक्षण और रोकथाम के बारे में बताई।

डॉ. मोहिनीश छाबड़ा ने कोलन कैंसर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह बड़ी आंत- मलाशय और मलाशय का कैंसर है। यह आमतौर पर एक वृद्धि में शुरू होता है- एक पॉलीप जो अरिसेस की सबसे भीतरी परत में उत्पन्न होता है जिसे म्यूकोसा कहा जाता है। पॉलीप्स जो कैंसर में बदल जाते हैं उन्हें एडेनोमास कहा जाता है। इन पॉलीप्स को हटाने से कोलोरेक्टल कैंसर के विकास को रोका जा सकता है।

अधिकांश कोलोरेक्टल कैंसर के कोई लक्षण नहीं होते हैं। हालांकि, डॉ. छाबड़ा ने कहा कि लोगों को हाल ही में बोवेल हैबिट्स, कब्ज, मलाशय से खून बहना या आपके मल में खून आना, लगातार पेट की परेशानी, ऐंठन, गैस या दर्द, कमजोरी या थकान और यह महसूस करना कि मलाशय पूरी तरह से खाली नहीं होता है, जैसे लक्षणों पर ध्यान देना चाहिए।

डॉ. छाबड़ा ने कहा कि इस प्रकार का कैंसर पुरुषों और महिलाओं दोनों को 20 में से 1 को आजीवन जोखिम से प्रभावित करता है। यदि वे लंबे समय तक जीवित रहते हैं तो सभी को जोखिम होता है। कोलोरेक्टल कैंसर 45 वर्ष से कम उम्र के लोगों में सबसे आम है, जो सबसे महत्वपूर्ण जोखिम कारक है। अन्य कारकों में कोलोरेक्टल कैंसर या एडेनोमा के पारिवारिक इतिहास वाले व्यक्ति शामिल हैं, जो 50 वर्ष की आयु से पहले गर्भाशय या अंडाशय के कैंसर से पीड़ित हैं,  पित्ताशय को हटाने वाले रोगी, तंबाकू से संबंधित उत्पादों का सेवन, मोटे व्यक्ति और जिनकी शारीरिक गतिविधि कम होती है।

कभी-कभी, लक्षण बाद की अवस्था में दिखाई देते हैं क्योंकि रोगी स्पर्शोन्मुख बने रहते हैं। उन्होंने कहा, “स्क्रीनिंग अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे कैंसर को जल्द से जल्द रोकने में मदद मिलती है।”

कोलोरेक्टल कैंसर स्क्रीनिंग का क्या महत्व पर डॉ. छाबड़ा ने कहा कि स्क्रीनिंग का मतलब है कि कोई लक्षण न होने पर भी जांच करवाना। कोलोनोस्कोपी एकमात्र ऐसी प्रक्रिया है जो पॉलीप्स की पहचान और निष्कासन दोनों की अनुमति देती है। इन पॉलीप्स को हटाने से 90% तक कोलोरेक्टल कैंसर को रोका जा सकता है और उचित अनुवर्ती कार्रवाई से कैंसर के कारण मृत्यु की संभावना कम हो जाती है।

पॉलीप/एडेनोमास का पता लगाने की दर में सुधार कैसे किया जा सकता हैने बताया कि  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस असिस्टेड कोलोनोस्कोपी के रूप में जानी जाने वाली कंप्यूटर एडेड डिटेक्शन का उपयोग करके इसे बेहतर बनाया जा सकता है, जो पॉलीप्स / एडेनोमा की संख्या को दोगुना करता है और इस तरह डिटेक्शन रेट को बढ़ाता है। कैंसर पॉलीप्स में उत्पन्न होता है और इस बीमारी को पूरी तरह से विकसित होने में लगभग 10-15 साल लग जाते हैं। प्रभावित पॉलीप्स हटा दिए जाते हैं और इस प्रकार रोग की प्रगति को रोकते हैं। एआई सटीक पता लगाने में सक्षम है और उसी दिन पॉलीप्स निकाले जाते हैं।

प्लेसमेंट ड्राइव के उपरांत दस छात्राओं को किया शाॅर्टलिस्ट

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 20 फरवरी :              

डीएवी गल्र्स काॅलेज के प्लेसमेंट व पीडीपी सेल के संयुक्त तत्वावधान में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीसीए, एमएससी कंप्यूटर साइंस व पीजीडीसीए की छात्राओं ने भाग लिया।  मोहाली स्थित कोड कोटीएंट कंपनी के पदाधिकारियों ने छात्राओं के साक्षात्कार लिए। पूरी प्रक्रिया के उपरांत 10 छात्राओं को शाॅर्टलिस्ट किया है।

काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्लेसमेंट सेल व पीडीपी सेल इंचार्ज डाॅ रचना सोनी की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कंपनी के सामरिक गठबंधन विभाग के हेड डाॅ मानिक गुप्ता ने छात्राओं को कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जो कि सूचना प्रौद्योगिकी एवं परामर्श कंपनी है। जो कि सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सेवाएं मुहैया करवा रही है। चयन प्रक्रिया को दो चरणों मे विभाजित किया गया। सबसे पहले चरण में सामूहिक रूप से लिखित परीक्षा आयोजित की गई। इसके बाद कोडिंग राउंड का आयोजन किया गया। जिसमें 60 छात्राओं की प्रतिभा को जांचा गया। इसके उपरांत 10 छात्राओं को शाॅर्टलिस्ट किया गया गया। 

प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन ने शाॅर्टलिस्ट छात्राओं को बधाई दी और कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन किए जाएंगें। ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्राओं को पढाई के साथ-साथ नौकरी प्रदान करवाई जा सकें। 

डाॅ रचना सोनी ने कहा कि प्लेसमेंट डराइव के दौरान छात्राओं को प्रश्नों के जवाब देने व अन्य चीजों के बारे में जानकारी मिलती है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे प्लेसमेंट ड्राइव में जरूर हिस्सा लें।

पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन को कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर मिली अहम जुम्मेवरी, एआईसीसी के निर्वाचित सदस्य बने

पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कुमारी सैलजा का जताया आभार

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 20 फरवरी :

हरियाणा विधानसभा में चार बार विधायक और प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री रह चुके कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता चंद्रमोहन को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का निर्वाचित सदस्य बनाकर अहम जुम्मेवरी दी गई है। एआईसीसी का बतौर निर्वाचित सदस्य बनने पर पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा का आभार जताया है।चंद्रमोहन हरियाणा के तीन बार मुख्यमंत्री रहे और पूर्व केंद्रीय मंत्री भजनलाल के बड़े बेटे है,जिनका पूरे हरियाणा में काफी प्रभाव है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी 2005 में कांग्रेस पार्टी की सरकार लाने में और 67 विधायक निर्वाचित करवाने में चंद्रमोहन की मेहनत किसी से छुपी नहीं है।पूरे हरियाणा में चंद्रमोहन द्वारा कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम किया जाता रहा है।जहां चंद्रमोहन भजनलाल की राजनीतिक विरासत के उतराधिकारी है तो वही एक मेहनती और संघर्ष शील नेता है जिन्होंने यूथ कांग्रेस में भी बतौर महासचिव काम किया है,ऐसे में उन्हें संगठन का भी पूरा ज्ञान है।

देर रात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्वाचित एवम को ऑप्टेड सदस्यों की सूची जारी की गई है जिसमे चंद्रमोहन को बतौर निर्वाचित सदस्य बनाया गया है।उक्त लिस्ट में कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं को ही स्थान दिया गया है,अब चंद्रमोहन को बतौर निर्वाचित सदस्य बनाए जाने से चंद्रमोहन के समर्थको समेत पूरे हरियाणा के कांग्रेसजनों में खुशी की लहर है।

मिनर्वा एकेडमी ने जीता 11वां नेशनल टाइटल

-नेशनल फुटसल फाइनल में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब को 2-2(3-1) हराया, एएफसी फुटसल में खेलने वाली देश की पहली टीम बनेगी मिनर्वा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 20 फरवरी :

हीरो नेशनल फुटसल क्लब चैम्पियनशिप में मिनर्वा एकेडमी ने अपनी शानदार फाॅर्म को कायम रखा और खिताब पर कब्जा भी किया। फाइनल में टीम का सामना मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के साथ था और सिटी क्लब को टाइब्रेकर में जीत मिली। अंतिम समय तक दोनों टीमों का स्कोर 2-2 से बराबर था। इस जीत के साथ ही मिनर्वा ने एएफसी फुटसल के लिए क्वालिफाई कर लिया है और पहली बार इसमें कोई क्लब भारतीय चुनौती पेश करेगा। पंजाब के क्लब को पहली बार फुटसल नेशनल टाइटल मिला है और ये सभी के लिए सम्मान की बात है। मिनर्वा एकेडमी का ये 11वां नेशनल खिताब है।

केडी जाधव इंडोर हॉल में खेले गए फाइनल मुकाबले में मिनर्वा एकेडमी ने अपने अंदाज में शुरुआत की और गोल की कोशिश शुरू कर दी। निखिल माली और क्लिंटन गोल की कोशिश करते रहे, लेकिन विपक्षी टीम ने डिफेंस को मजबूत रखा। 14वें मिनट में मैच का पहला गोल हुआ और ये गोल मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के सुवो ने दागा। मैच में पिछड़ने के बाद मिनर्वा एकेडमी ने वापसी की और क्लिंटन रोसारियो ने 19वें मिनट में टीम को बराबरी दिला दी। हाफ टाइम तक स्कोर 1-1 ही रहा।

दूसरे हाफ की शुरुआत में मिनर्वा एकेडमी ने फिर से मूव बनाने शुरू किए। इस बार उन्हें पहली कामयाबी मिली और 23वें मिनट में राधाकांत सिंह ने गोल दागते हुए पहली बार टीम को लीड दिला दी। मिनर्वा ने डिफेंस को मजबूत रखा, लेकिन मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के लिए संदीप ने गोल करके स्कोर बराबर कर दिया। ये अंतिम गोल था और फुल टाइम के अंत तक दोनों टीमें 2-2 से बराबर रहीं।

मैच के नतीजे के लिए टाइब्रेकर का सहारा लिया गया और इसमें दोनों को गोल करने के मौके मिले। मिनर्वा एकेडमी ने चार मौकों में से तीन पर गोल दागे और मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब चार में से एक ही बार बॉल को गोल में पहुंचा पाया। बोर्ड पर स्कोर 3-1 रहा और मिनर्वा ने पहली बार खिताब पर कब्जा कर लिया। भारतीय फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने विजेता टीम को सम्मानित किया और महासचिव डॉ. शाजी प्रभाकरण भी यहां उपस्थित थे।

Rashifal

राशिफल, 20 फरवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 20 फरवरी 2023 :

aries
मेष/aries

20 फरवरी 2023 :

धार्मिक भावनाओं के चलते आप किसी तीर्थस्थल की यात्रा करेंगे और किसी संत से कुछ दैवीय ज्ञान प्राप्त करेंगे। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। जिसके साथ आप रहते हैं, उससे वाद-विवाद करने से बचें। यदि कोई समस्या है, तो उसे शान्ति से बातचीत करके सुलझाएँ। आपको अपनी हार से कुछ सबक़ सीखने की ज़रूरत है, क्योंकि आज अपने दिल की बात ज़ाहिर करने से नुक़सान भी हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आज आप अपने काम में प्रगति देखेंगे। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। मुमकिन है कि वैवाहिक जीवन में ठहराव से तंग आकर आपका जीवनसाथी आपके ऊपर फूट पड़े।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

20 फरवरी 2023 :

मित्रों या परिवार के सदस्यों के साथ मौज-मस्ती भरी यात्रा आपको सुकून देगी। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। ऐसे लोगों से दूर रहें जिनकी बुरी आदतें आपके ऊपर असर डाल सकती हैं। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

20 फरवरी 2023 :

आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। घर में मरम्मत का काम या सामाजिक मेल-मिलाप आपको व्यस्त रखेगा। सावधान रहें, क्योंकि कोई आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें। आपकी कमियां आपको अच्छी तरह से पता हैं आपको जरुरत है उन कमियों को दूर करने की।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

20 फरवरी 2023 :

कुछ लोग सोच सकते हैं कि आप नया सीखने के लिए काफ़ी उम्रदराज़ हो चुके हैं- लेकिन यह सच्चाई से बहुत दूर है- आप अपने तेज़ और सक्रिय दिमाग़ की वजह से कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। आप अचानक गुलाबों की ख़श्बू से ख़ुद को सराबोर पाएंगे। यह प्यार की मदहोशी है, इसे महसूस करें। आपकी अन्दरूरनी ताक़त कार्यक्षेत्र में दिन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। वैवाहिक जीवन के मोर्चे पर यह दिन वाक़ई बहुत बढ़िया है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

20 फरवरी 2023 :

खाते-पीते वक़्त सावधान रहें। लापरवाही बीमारी की वजह बन सकती है। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। आज आपकी कोई बुरी आदत आपके प्रेमी को बुरी लग सकती है और वो आपसे नाराज हो सकते हैं। दफ़्तर में कोई आपकी योजनाओं में अड़ंगा लगा सकता है- इसलिए आँखें खोलकर रखिए और अपने चारों तरफ़ हो रही गतिविधियों के प्रति सजग रहिए। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। आपको ख़ुशी से भरी शादीशुदा ज़िन्दगी की एहमियत का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

20 फरवरी 2023 :

आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और प्रगति निश्चित है। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। परिवार के लिए किसी अच्छे और ऊँचे लक्ष्य को हासिल करने के नज़रिए से समझ-बूझकर थोड़ा ख़तरा उठाया जा सकता है। चूके मौक़ों की वजह से डरें नहीं। आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। एक ऐसा वक़्त जब नौकरियों या व्यापार के नए प्रस्ताव आएंगे, आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा। वक्त के साथ चलना आपके लिए अच्छा है लेकिन साथ ही आपको यह समझना भी जरुरी है कि जब कभी आपके पास खाली समय हो अपने करीबियों के साथ वक्त बिताएं। अगर हाल में आप व आपका जीवनसाथी बहुत ख़ुश महसूस नहीं कर रहे थे, तो आज हालात बदल सकते हैं। आप दोनों आज बहुत मज़े करने वाले हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

20 फरवरी 2023 :

आज का दिन आपके लिए ऊर्जा से भरा दिन नहीं है और आप छोटी-छोटी बातों पर झुंझलाएंगे। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

20 फरवरी 2023 :

लम्बी यात्रा के लिहाज़ से आपने सेहत और ऊर्जा-स्तर में जो सुधार किए हैं, वे काफ़ी फ़ायदेमंद रहेंगे। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद आप थकान के चंगुल में फँसने से बचे रहेंगे। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। अपनी जीवन में एक संगीत पैदा करें, समर्पण का मूल्य समझें और हृदय में प्रेम व कृतज्ञता के फूल खिलने दें। आप अनुभव करेंगे कि आपका जीवन अधिक अर्थपूर्ण हो रहा है। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

20 फरवरी 2023 :

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। बिना विचार किये आपको किसी को भी अपना पैसा नहीं देना चाहिए नहीं तो आपको आने वाले वक्त में बड़ी परेशानी है सकती है। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। मुमकिन है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। प्रतिस्पर्धा के चलते काम-काज की अधिकता थकावट भरी हो सकती है। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

20 फरवरी 2023 :

किसी ऊँचे और ख़ास इंसान से मिलते समय घबराएँ नहीं और आत्मविश्वास बनाए रखें। यह सेहत के लिए उतना ही ज़रूरी है, जितना काम-धंधे के लिए पैसा। लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। आपके ईमानदार और ज़िंदादिल प्यार में जादू करने की ताक़त है। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

20 फरवरी 2023 :

आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। जीवनसाथी से पैसों से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर आज बहस होने की आशंका है। आज आपकी फिजुलखर्ची पर आपका साथी आपको लेक्चर दे सकता है। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे फल पाने के लिए अपने काम करने के तरीके पर गौर करने की जरुरत है नहीं तो आप बॉस की नजरों में आपकी नकारात्मक छवि बन सकती है। जो चीजें आपके लिए आवश्यक नहीं हैं उनपर आज अपना अधिकतर समय आप जाया कर सकते हैं। आज आपको अपने जीवनसाथी का दैवीय पक्ष देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

20 फरवरी 2023 :

प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। आपको अपने घर के माहौल में कुछ सकारात्मक बदलाव करने पड़ेंगे। आप और आपका महबूब आज प्यार के समुन्दर में गोते लगाएंगे और प्यार की मदहोशी को महसूस करेंगे। आज आराम के लिए बहुत कम समय है- क्योंकि पहले के टाले हुए काम आपको व्यस्त रखेंगे। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। अपने जीवनसाथी के साथ आप आज एक शानदार शाम गुज़ार सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग 20 फरवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 20 फरवरी 2023 :

नोटः आज सोमवती अमावस, तीर्थस्नानादि माहात्म्य (हरिद्वार, प्रयाग)

Somvati Amavasya 2020:इस दिन कथा पाठ करने का विशेष महत्व, जानिए सोमवती  अमावस्या की कथा - Somvati Amavasya 2020 Date Know The Story Of Somvati  Amavasya In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live
सोमवती अमावस

सोमवती अमावस : हिंदू धर्म में अमावस्या का विशेष महत्व होता है। सोमवार के दिन अमावस्या पड़ने के कारण इसे सोमवती अमावस्या कहा जाता है। इस दिन स्नान, दान व मौन का विशेष महत्व होता है। इस साल सोमवती अमावस्या 20 फरवरी को पड़ रही है। हिंदू धर्म के अनुसार, अमावस्या के दिन पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए दान-पुण्य और पिंडदान किए जाते हैं।

Ganga Dussehra 2022 Donate After Bathing In The Ganges You Will Get Rid Of  10 Types Of Sins- Ganga Dussehra 2022: गंगा स्नान करने के बाद करें दान 10  प्रकार के पापों से मिलेगा छुटकारा
तीर्थस्नानादि माहात्म्य

तीर्थस्नानादि माहात्म्य :

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः अमावस दोपहर कालः 12.36 तक है, 

वारः सोमवार। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः धनिष्ठा प्रातः 11.46 तक है, 

योगः परिघ प्रातः काल 11.03 तक, 

करणः नाग, 

सूर्य राशिः कुम्भ, चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.59, सूर्यास्तः 06.11 बजे।

गठबंधन सरकार में बरवाला हलका सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ : घोड़ेला

पूर्व विधायक ने चलाया हाथ से हाथ जोड़ो अभियान
हिसार/पवन सैनी
बरवाला से पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने बरवाला हलके के गांव मिर्जापुर, नियाणा, शिकारपुर, ढाणी रायपुर व रायपुर में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम चलाया।  घोड़ेला ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के दौरान ग्रामीणों को जो जनसमर्थन उन्हें मिल रहा है, उसके लिए वे क्षेत्र की जनता के आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार के कुशासन से क्षेत्रवासी सबसे ज्यादा प्रभावित है। हुड्डा सरकार के दौरान बरवाला हलके में विकास के नए आयाम लिखे गए थे, लेकिन पिछले दस वर्षों में यह हलका अत्यंत पिछड़ गया है। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस सरकार बनने के उपरांत क्षेत्र के विकास के लिए समूचित प्रयास किए जाएंगे और प्राथमिकता के आधार पर लोगों के लिए जनसुविधाएं जुटाई जाएंगी। इस मौके पर उनके साथ युवा कांग्रेस नेता सुरेश घोड़ेला, रामफल कुंडू, अजीत चेयरमैन, रणधीर लाडवा, सचिन लाडवा, बलजीत सैन, महेंद्र चेयरमैन, सुंदर बगला, अजीत बैनीवाल, धर्मवीर सैनी, बनवारी सैनी, मनोज बिछपड़ी, सुखीवर यादव, जयभगवान बूरा, चंद्रभान बिडानिया, रोशन, विजेंद्र कुंडू, अजीत गंगव, रणधीर, सुखवीर झोरड़, रमेश शास्त्री, रणवीर भडाना, बनवारी सैनी, जगबीर फौजी, प्रकाश सरपंच, मुकेश मिलगेट, अनिल गर्ग, बलवान खान, बलवान फौजी, श्रीनिवास फौजी, अरविंद पूनिया, रणबीर, हरीश गुज्जर, जगदीश बब्बर, रामकुमार मिलगेट, विपुल शर्मा, लीलुराम सैनी, मदन बुगाना, महाबीर कड़वासरा, रोहताश सैन आदि मौजूद थे।

खराब फसलों के मुआवजा का तुरंत वितरण किया जाए : मंडलायुक्त

हिसार/पवन सैनी
मण्डलायुक्त गीता भारती ने हिसार मण्डल के समस्त उपायुक्तों के साथ बैठक में निर्देशित किया कि खराब फसलों का मुआवजा पात्र किसानों को शीघ्र वितरित करवाना सुनिश्चित करें तथा इस कार्य को हरहाल में 31 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाए। बैठक में हिसार के उपायुक्त उत्तम सिंह, सिरसा के उपायुक्त पार्थ गुप्ता, जींद के उपायुक्त मनोज कुमार, फतेहाबाद उपायुक्त जगदीश शर्मा व मंडलायुक्त की विशेष कार्याधिकारी शालिनी चैतल उपस्थित थी। मण्डलायुक्त ने हिदायत दी कि राजस्व न्यायलयों में विचाराधीन केसों का त्वरित निपटान किया जाए, साथ ही सीएम विण्डो अधिनियम की हिदायतों की दृढता से पालना सुनिश्चित करेंं, उन्होंंने कहा कि राजस्व अधिकारियों द्वारा विभिन्न मदों के तहत की जाने वाली रिकवरी बढ़ाने बारे भी भरसक प्रयत्न किए जाए।
फोटो संलग्न है।

प्रदेश में शिल्प कला बोर्ड के गठन के लिए सकारात्मक प्रयास किए  जाएंग : डिप्टी स्पीकर

गंगवा ने श्री विश्वकर्मा पांचाल समिति के छात्रावास की आधारशिला रखी

हिसार/पवन सैनी
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि केश कला व मिट्टी कला बोर्ड की तर्ज पर शिल्प कला बोर्ड के गठन की दिशा में सकारात्मक प्रयास किए  जाएंगे। श्री विश्वकर्मा पांचाल समिति हिसार के छात्रावास की आधारशिला रखने के उपरांत अपने संबोधन में उन्होंने यह बात कही। इस अवसर पर महापौर गौतम सरदाना एवं भाजपा जिलाध्यक्ष कैप्टेन भूपेंद्र भी उपस्थित थे। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर समिति ने विद्यार्थियो को एक शानदार तोहफा दिया है। इस नेक कार्य के लिए वे आयोजको को साधुवाद देते हैं। अपने संबोधन में उन्होंने समाज के लोगों से अपने बच्चों की शिक्षा पर जोर देने का आह्वान किया। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि पांचाल समाज हाथ के कारीगरों का समाज है, जो जन्मजात से इंजीनियर होते हैं।  पढ़े-लिखे होनहार युवाओं को वर्तमान प्रदेश सरकार में पारदर्शी नीति के चलते रोजगार की गारंटी मिली है। आज वंचित वर्ग के युवा हरियाणा सिविल सर्विस व अन्य उच्च पदों पर आसीन हो रहे हैं। इस अवसर पर सभा के प्रधान सुधीर पंचाल, महामंत्री प्रवीण पॉपली, जोगीराम खूंडिया, मास्टर राममेहर, बृजेंद्र, कृष्ण, राजकुमार व रामनिवास सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।