श्री हिन्दू तख्त के धर्माधीश जगतगुरु पंचानंद गिरी को वीरेश शांडिल्य ने दी अंतिम विदाई, कहा सनातन का बड़ा नुकसान

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला = 22 फरवरी :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने श्री हिंदू तख्त के धर्माधीश एवं श्री काली माता मंदिर पटियाला एवं श्री कामख्या देवी असम के पीठाधीश्वर अनंत विभूषित जूना अखाड़ा के जगतगुरु पंचानंद गिरी को अंतिम विदाई दी। वीरेश शांडिल्य ने जगतगुरु पंचानंद गिरी के पार्थिव शरीर पर भगवा दोशाला देकर श्रद्धांजलि दी व उनके पार्थिव शरीर को कंधा दिया। जूना अखाड़ा के प्रमुख हरि गिरी जी ने जगत गुरु पंचानंद को समाधि की प्रक्रिया पूरी करवाई। वीरेश शांडिल्य ने काली माता मंदिर पटियाला, कमाख्या देवी मंदिर आसाम व हिमाचल में स्थित ज्वाला जी मंदिर के पीठाधीश्वर जगतगुरु पंचानंद गिरी को दोनों हाथ जोड़कर अंतिम विदाई दी।

इस मौके पर हजारों की तादाद में जगत गुरु पंचानंद के श्रद्धालु व श्री हिन्दू तख्त के पदाधिकारी मौजूद थे। वीरेश शांडिल्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जगत गुरु पंचानंद गिरी ने पंजाब में खालिस्तान के खिलाफ आमने सामने की लड़ाई लड़ी और जब पंजाब में आतंकवाद के भय से पंजाब खाली हो रहा था, उस वक्त सनातन धर्म को मजबूत करने की मुहिम चलाई और आतंकवादियों के साथ लोहा लिया। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जगतगुरु पंचानंद गिरी का हमारे बीच से चले जाना सनातन धर्म के लिए बहुत बड़ी क्षति है। जिसे पूरा नहीं किया जा सकता। लेकिन वीेरेश शांडिल्य ने कहा कि उनका एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया जगतगुरु पंचानंद गिरी की सोच पर पहरा देता रहेगा। और खालिस्तान के खिलाफ व देशद्रोही ताकतों के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी। सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए वह जगत गुरु पंचानंद की तरह ही काम करेंगे और सनातन संस्कृति को कमजोर करने वाली ताकतों व देश को तोड़ने वाली ताकतों व खालिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देंगे।

फरीदाबाद के मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल ने एक्सक्लूसिव पीडियाट्रिक कार्डिएक ओपीडी की शुरुआत के साथ हिसार में चिकित्सा विशेषज्ञता का विस्तार किया

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 22 फरवरी : 

फरीदाबाद और आसपास के क्षेत्रों में हृदय संबंधी बीमारियों से पीड़ित कई मरीज़ों के इलाज में दशकों की उत्कृष्टता के साथ मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल, फरीदाबाद अब शहर स्थित सर्वेश हेल्थ सिटी अस्पताल के सहयोग से अपनी विशेष बाल चिकित्सा कार्डियोलॉजी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत कर रहा है. आज से शुरू हो रही ओपीडी सेवाएं सर्वेश हेल्थ सिटी अस्पताल, हिसार में हर महीने के तीसरे मंगलवार को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक उपलब्ध रहेंगी, जहां मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल के विशेषज्ञ परामर्श के लिए मौजूद रहेंगे।

मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने दिल के मरीज़ों की बढ़ती तादाद, ख़ासकर युवा और बच्चों का ज़िक्र करते हुए बताया कि नई सुविधाओं और वक़्त पर ध्यान देने से कैसे मौत के आंकड़ों को कम किया जा सकता है. लॉन्च इवेंट को मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स, फरीदाबाद के पीडियाट्रिक इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, विभाग के जाने माने डॉक्टर डॉ. मनीष सक्सेना ने संबोधित किया जिनके पास इस क्षेत्र में 17 से अधिक वर्षों का व्यापक अनुभव है।

इस ओपीडी में हार्ट होल (ब्लू बेबी / पिंक बेबी) वाल्व रिप्लेसमेंट और अन्य दिल के मरीज़ों से पीड़ित बच्चों के लिए स्पेशल कंजेनिटल (जन्मजात) हार्ट डिज़ीज़ ओपीडी और बच्चों में हृदय रोगों के उपचार को भी कवर किया जाएगा।

इन सेवाओं की लॉन्चिंग के बाद दिल से जुड़े मरीज़ों को इलाज के लिए दूसरों शहरों में जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। चाहे वो किसी भी सामाजिक आर्थिक बैकग्राउंड से संबंध रखते होंपैदाइशी दिल की बीमारियां वो बीमारियां हैं, जो गर्भावस्था के दौरान दिल का सही विकास न होने के कारण होती हैं। लेकिन इसमें ये जानना महत्वपूर्ण है कि ये किसी ख़ास वजह के चलते नहीं होता। ये किसी भी गर्भावस्था के दौरान किसी भी वजह से हो सकता है। इसके अलावा सायनोसिस दिल की बीमारी की एक अन्य वजह हो सकती है, जिसे अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए।

डॉ. मनीष सक्सेना ने कहा कि “कई बार माता पिता बच्चे के बढ़े हुए दिल के लिए परेशान हो जाते हैं। बढ़ा हुआ दिल कोई बीमारी नहीं है, बल्कि बीमारी का एक संकेत है। बढ़े हुए दिल की वजह सामान्य भी हो सकती है। वहीं ये ज़िंदगी के लिए ख़तरे की निशानी भी हो सकती है। बच्चों में बढ़े हुए दिल की वजह दिल में छेद हो सकते हैं, जैसे एएसडी, वॉल्वुलर हार्ट डिज़ीज़, एक बीमारी जो जन्मजात या अधिग्रहित हो सकती है। कम रेड ब्लड सैल्स, थायराइड, पलमोनरी हाईपरटेंशन और एमीलॉयडॉसिस जैसी दुर्लभ बीमारियां भी बढ़े हुए दिल की वजह बन सकती हैं।

दिल के बढ़ने की वजह की पहचान के लिए पीडिएट्रिक हार्ट स्पेशलिस्ट को दिखाना जरूरी है। इस तरह हम इस ओपीडी के जरिए लोगों और माता-पिता को पैदाइशी दिल की बीमारी और उनके इलाज के बारे में जागरूक करना चाहते हैं।

सर्वेश हेल्थ सिटी हॉस्पिटल, हिसार के संस्थापक एवं कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. उमेश कालरा ने कहा “हम देश के सबसे बेहतरीन हार्ट सेंटरों में से एक के साथ सहयोग करके बेहद खुश हैं, हम आम आदमी को दिल से जुड़ी सही जानकारी से लैस करने की कोशिश करते हैं और हमारी ओपीडी कंसलटेशन देने और लोगों को स्वस्थ जीवन शैली जीने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

भारत में दिल से जुड़ी बीमारियों की तादाद में खतरनाक तेज़ी देखी जा रही है और इस बीमारी का वैश्विक स्तर पर बढ़ता बोझ चिंताजनक है.  बड़े शहरों से दूर मरीजों को इन सेवाओं का लाभ उठाने में मुश्किल होती है और दूर जाकर इलाज करवाने में खर्च ज़्यादा होता है. ये ओपीडी हिसार के लोगों के लिए बहुत सहायक है।” छोटे बच्चों में और नवजात शिशुओं में दिल की बीमारियों की बढ़ती तादाद के लिए इस ओपीडी की लॉन्चिंग एक ख़ास कदम है. मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल, फरीदाबाद की ये कोशिश है कि ऐसे मरीज़ों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से और तेज़ी से पहुंच सकें।

सूरतगढ़:नशेड़ियों पर शिकंजा कसने को कलेक्टर व एसपी को शिकायत

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, सूरतगढ़ – 22 फरवरी :

सूरतगढ़ में पुराने बस स्टैंड, बडोपल रोड,त्रिमूर्ति  मंदिर रोड पर शराबियों नशेड़ियों के हुडदंग होते हैं।

सोशल मीडिया पर लोग लिखते रहते हैं। 

जिला कलेक्टर को शिकायत की गई है और उसकी प्रति जिलापुलिस अधीक्षक को भी भेजी गई है। 

पीजी की जांच का भी लिखा गया है। पहले नियमित जांच का कहा गया था लेकिन 4-5 का निरीक्षण करके आगे कुछ नहीं किया गया। 

नशा बेचने वालों की पड़ताल बीट कांस्टेबल से करवा सूची बनाने और फिर सख्त कार्यवाही की जाने की मांग की गई है।

चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा जारी एसओपी के फलस्वरूप अपनी ही प्रॉपर्टी की विल न कर सकना व अपना हिस्सा अपने मन मुताबिक ना बेच पाना असंवैधानिक कदम – सतपाल जैन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 22 फरवरी :

चंडीगढ़ प्रॉपर्टी शेयर होल्डर एसोसिएशन ,चंडीगढ़ प्रॉपर्टी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज सॉलिसिटर जनरल सतपाल जैन से मुलाकात कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा ।चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा जारी गलत एसओपी  से रुकी हुई प्रॉपर्टी की रजिस्ट्रीयों का मामला सतपाल जैन को बताया जिस पर उन्होंने  पूरी तरह आश्वस्त करते हुए इनको बताया कि पूरे भारत में कहीं भी ऐसा कोई कानून नहीं है जिससे कोई भी व्यक्ति अपनी ही प्रॉपर्टी की विल न कर पाए या अपने मन मुताबिक उसको बेच ना पाए ।

इसलिए इस मैटर को केंद्र सरकार  तक पहुंचाएंगे व चंडीगढ़ के निवासियों को इस तुगलकी फैसले से निजात दिलाएंगे । गौरतलब है कि शहर के लगभग 500 प्रॉपर्टी ओनर  गत दिन डीसी ऑफिस में पहुंचे थे और काफी हंगामे के बाद तहसीलदार ने बाहर  आकर  सबकी एप्लीकेशन रिसीव की थीं। 

Memorandum  handed over to Smt. Kiron Kher regarding the grievances faced by the Students of Physiotherapy in PGIMER. 

Demokratic Front, Chandigarh – 22 February :

The Student Association of Physical Therapy (SAPT, India) handed over the memorandum to Member of Parliament, Chandigarh, Smt. Kiron kher and apprised her regarding the grievances faced by the Students of Physiotherapy in PGIMER. The letter briefs about fundamentals like commencement of Masters of Physiotherapy course (MPT) , basic teaching faculty, classrooms for students, seminar room etc. On this occasion, National President of SAPT.

Anirudh Uniyal stated that he has also submitted a memorandum to Hon’ble Prime Minister and Union Health Minister and humbly requested them to fulfill the basic demands of the students, so that they can contribute in the upliftment and development of the Nation! He has also requested the PGI administration to provide basic facilities to the students . He also emphasized on the importance of the commencement of Masters of Physiotherapy course for which SAPT has submitted memorandums to the PGI administration several times. If actions are not taken in this regard then the future of students will be in darkness and its side effects will be read on the treatment of the patients.

These demands have been there since 1996 and the students have been deprived of it for 30 long years. Hon’ble Prime Minister, Union Health Minister, Hon’ble MP Madam & Director of PGI Chandigarh are requested to take immediate steps in the interests of the Students .

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 22 February, 2023

मोटरसाईकिल चोरी की 4 वारदातों में शामिल आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 22 फरवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी की 4 वारदातों में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनीष पुत्र सुरेन्द्र कुमार वासी गाँव सियूडी कालका पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक चोरी की वारदातो का खुलासा करनें व चोरी की वारदातो में शामिल सलिप्त आऱोपियो को गिरफ्तार करनें हेतु पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार क्राईम ब्राचं सेक्टर 26 पंचकूला की टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी की वारदातो में शामिल उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक  हिरासत भेजा गया ।

उपरोक्त आरोपी मनीष नें दिनांक 19.12.2022 को नागरिक हस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला के बाहर पार्क हुई स्पलैण्डर मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया । पीडित व्यकित प्रदीप कुमार वासी गांव रामगढ जिला पंचकुला की शिकायत पर अभियोग सख्या 592 दिनांक 25.12.2022 धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 07 पंचकूला में दर्ज किया गया ।

इसके अलावा फिर उपरोक्त आरोपी नें दिनांक 27.12.2022 को नागरिक हस्पताल सेक्टर 6 से मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था ।  पीडित व्यकित रमेश कुमार वासी गाँव कोट पंचकूला की शिकायत पर अभियोग सख्या 599 दिनांक 28.12.2022 धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 7 पंचकूला में दर्ज किया गया ।

इसके अलावा उपरोक्त आरोपी नें दिनांक 13.01.2023 को नागरिक हस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला के पास से एक स्पलैण्डर मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया ।  पीडित व्यकित सजीव कुमार वासी गाँव खटौली जिला पंचकूला की शिकायत पर अभियोग सख्या 35 दिनांक 17.01.2023 धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 07 पंचकूला में दर्ज किया गया ।

इसके अलावा उपरोक्त आरोपी नें दिनांक 19.01.2023 को नागरिक हस्पताल सेक्टर 6 से फिर एक स्पलैण्डर मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया ।  पीडित व्यकित राज वासी गांव फतेहपुर सेक्टर 20 पंचकूला की शिकायत पर अभियोग सख्या 42 दिनांक 21.01.2023 धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 07 पंचकूला में दर्ज किया गया ।

जिन मामलों में आरोपी से चोरी की हुई मोटरसाईकिल बरामद की जा चुकी है और आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया है जिस आरोपी से क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम करीब 10 मोटरसाईकिल को बरामद कर चुकी है ।

पोक्शो एक्ट मामलें में आरोपी को भेजा जेल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 22 फरवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान के नेतृत्व में नाबालिक के साथ छेडछाड करनें व जान मारनें की धमकी देने के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कृष्ण कुमार उर्फ काका वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला उम्र 20 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक महिला थाना में प्राप्त शिकायत में पीडिता नें कहा कि उसे उपरोक्त आरोपी कृष्णा उर्फ मोटा के व्यक्ति ने छेडछाड की और जब पीडिता का भाई उसके बात करनें के लिए गया तो उसके साथ भी मारपिटाई की उसके बाद उपरोक्त आरोपी नें जान से मारनें की धमकी कि तुझे जाल के और तेरे भाई को जान से मार देगा । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर पोक्शो एक्ट 2012 की धारा 12 तथा भा.द.स. की धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामले में मुख्य आरोपी उपरोक्त को कल दिनांक 21.02.2023 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस नें सुलझाई मर्डर की गुत्थी, महिला सहित 2 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 22 फरवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी सेक्टर 20 अरुण बिश्ननोई के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 19 इन्चार्ज उप निरिक्षक सतिन्द्र नरवाल व उसकी टीम द्वारा मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए महिला सहित दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान विजेन्द्र कुमार पुत्र रामप्रीत शाह वासी गाँव सदनानपुर खगरिया बिहार हाल खानबदोश पटियाला रोड जीरकपुर मौहाली (31) तथा महिला आरोपी के रुप में हुई ।

उपरोक्त मर्डर के मामलें में आरोपी विजेन्द्र सिंह नें बताया कि मृतक व्यकित शिव कुमार शाह पुत्र राजेन्द्र शाह गांव महमदाबाद जिला समस्तीपुर हाल किरायेदार गाँव अभयपुर पंचकूला (38) की पत्नी नें कहा कि उसका पति उसे परेशान करता है उसे रास्ते से हटा दो । जिसके चलते उपरोक्त मामलें में उसकी पत्नी तथा आरोपी विजेन्द्र सिंह नें योजना बनाकर शिव कुमार को दिनांक 19.02.2023 की रात को मौत के घाट उतार दिया । मृतक व्यकित आरोपी विजेन्द्र सिंह के पास आटा मिल ठेकेदार के पास काम करता था परन्तु अब वह पटियाला रोड जीरकपुर टाईल पत्थर की दुकान पर मजदूरी का काम करता है । जो राजेश गुप्ता वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ की शिकायत पर थाना सेक्टर 20 में भा.द.स. की धारा 302/34 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें मे दोनो आरोपियो को कल दिनाकं 21.02.2023 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी विजेन्द्र कुमार को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया और महिला आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

डबवाली में चलीं नगर योजनाकार विभाग की जेसीबी

  • डेरा कैंटीन के निकट मोटर गैराज पर की कार्रवाई


डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, डबवाली – 22 फरवरी :

नगर योजनाकार विभाग(डीटीपी) द्वारा आज डबवाली में अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई अमल में लाई गई। विभागीय टीम ने डेरा कैंटीन के निकट एक मोटर गैराज पर जेसीबी चलाई और अवैध निर्माण को ढहा दिया। जानकारी के अनुसार डीटीपी अशोक कुमार की अगुवाई में आज विभागीय टीम डबवाली पहुंची। इस दौरान विभाग के पटवारी रामचंद्र, फील्ड इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार भी उनके साथ थे।

इस मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद था। विभागीय टीम ने मोटर गैराज की बनाई चारदीवारी व अन्य निर्माण को जेसीबी की मदद से ढहा दिया। इस दौरान किसी ने टीम का मुखर विरोध नहीं किया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार डीटीपी विभाग ने बगैर सीएलयू लिए निर्माण किया गया था, जोकि अवैध निर्माण था। कृषि भूमि का कमर्शियल अथवा आवासीय इस्तेमाल किए जाने से पहले विभाग से सीएलयू लेना आवश्यक है। लेकिन मोटर गैराज संचालक द्वारा विभाग से एनओसी नहीं ली गई थी। इस बारे में विभाग की ओर से पहले नोटिस भी दिया गया था। अब जेसीबी की मदद से निर्माण ढहा दिया गया है।

————भविष्य में भी जारी रहेगी कार्रवाई: डीटीपीजिला नगरयोजनाकार अशोक कुमार ने कहा कि जिला में अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियमों की कड़ाई से पालना की जाएगी। कहीं भी अवैध कालोनी अथवा अवैध रूप से किए गए निर्माण को लेकर नियमानुसार कार्रवाई भविष्य में अमल में लाई जाएगी।

 Workshop on the topic of Understanding Marketing organised

Demokratic Front, Chandigarh – 22 February :

The Department of BusinessAdministration of Post Graduate Government College Sector 46 organised a five day workshop on the topic of Understanding Marketing for Students of BBA. The Workshop was inaugurated by Principal Dr. Abha Sudarshan in the presence of DeanDr.Rajesh Kumar, Vice Principal Dr. Baljit Singh, Head of Department Dr. MukeshChauhan and faculty members of BBA Department.

All the Sessions of the workshop were conducted by Mr. Amandeep Singh Sodhi Executive Director of RootsProduction Mohali. Ms. Monica Dhingra, faculty of the BBA Department coordinated the Workshop. The five day workshop focused on familiarising students with marketing concepts with a practical approach whereby students formed mock marketing Agencies and conducted various events like Tree Plantation drive,Auto- expo event, Poster making competition, Debate skit and Quiz competition.

The Workshop culminated in summarized group presentation by the respective mock marketing companies created by students showcasing their learning during the course of workshop. The Workshop was highly appreciated by students as well as faculty members as it gave a real life experience of dimensions of Marketing and enhanced their acumen.

Sarpanch Association Haryana warns of CM residence gherao

Demokratic Front, Chandigarh /Kurukshetra – February 22 :

The Sarpanch Association of Haryana held a meeting today at Jat Dharamshala in Kurukshetra and warned the Haryana government that if their demands are not met, the CM House will be gheraoed on March 1 and a massive protest will be held in Panchkula on the lines of the Kisan Andolan. President of the Sarpanch Association, Ranbir Samain said that the state government was not paying attention to the villages. That’s why from tomorrow we will not allow any representative of JJP and BJP to enter the villages in rural Haryana.

Expressing objection to e-tendering, demand for family identity cards and Right to Recall rule, the association said that these things are causing problems to the people of the state. The rule of Right to Recall should be applicable to MPs and MLAs before it is applied to Sarpanchs. Their demand is that all the 29 rights extended to the village panchayats in the 11th schedule of the 73rd amendment of the Constitution should be implemented. With the abolition of the rights of the Gram Sabha, the importance of the Panchayats will end. That’s why the contractual practice should not be implemented again.

Samain said that the rule of online attendance of MNREGA is also creating trouble, because the mobile network does not support in many places. 90 MLAs of the state are elected by rural votes only, but they remain absent when the villagers need them most. There was an unanimous voice in the meeting that the government should give back the rights of the Sarpanchs. Among their demands, the salary of sarpanches is advised to raise to Rs 30,000, panchs to Rs 5000 and MNREGA payment to Rs 600 per day.

Those present in the meeting included Santosh Beniwal (Vice President), Isham Singh (General Secretary), Ashish, Ravinder Kajal, Rakesh (IT Cell Head), Sandeep Gulia (Member), Narendra Kadyan, Chunni Lal (Treasurer), Ashish Kalwash, Nirbhay Kala, Sonu Dhakla, Sanjay Kuwari, Arif Hathodi (Press Spokesperson), Parveen, Ram Chandar, Manoj, Ajit Singh, Surajpal, Sundar Lal, Neeraj Sharma, Sumer Dahiya, Mukesh, Chander Mohan Potalia and Sandeep.

बैंड बाजों के साथ निकाली गई भव्य कलश यात्रा  

माता पिता का आदर व सम्मान करने के साथ साथ आज्ञाकारी बनें: कथा व्यास  श्री अतुल कृष्ण शास्त्री

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 22 फरवरी : 

सेक्टर 23 डी स्थित श्री महावीर मंदिर मुनि सभा (साधु आश्रम) में पूज्यपाद ब्रह्मलीन श्री सतगुरु देव श्रीश्री 108 श्री मुनि गौरवा नंद गिरि जी महाराज की प्ररेणा से परम्परानुसार 54वें वार्षिक मूर्ति स्थापना समारोह के उपलक्ष्य में विधि विधान के साथ 101 कलश यात्रा का आयोजन सेक्टर 23 स्थित सनातन धर्म मंदिर से किया गया। 

बैंड बाजों के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं व संकीर्तन मंडलियों के साथ यह कलश यात्रा जिन जिन मार्गों से होकर गुजरी वहाँ के लोगों ने पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया। इस कलश यात्रा में एक सुसज्जित रथ पर कथा व्यास पठानकोट/वृंदावन से  अतुल कृष्ण शास्त्री जी विराजमान थे। कलश यात्रा में  प्रधान दिलीप चंद गुप्ता, सांस्कृतिक सचिव पं. दीप भारद्वाज, उप प्रधान ओपी पाहवा, महासचिव एस आर कश्यप, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, कार्यालय सचिव नंदलाल शर्मा, अन्य सदस्यगण व श्रद्धालु उपस्थित थे।

कलश यात्रा से पूर्व सेक्टर 23 स्थित श्री महावीर मंदिर मुनि सभा  में श्रीमद् भागवत महापुराण की पूजा स्तुति की गई। तदोपरांत श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के कथा व्यास श्री अतुल कृष्ण शास्त्री की पूजा की गई फिर अनन्य पाठी ब्राह्मणों की पूजा की गई। 

माता पिता का करें आदर व सम्मान: कथा व्यास  अतुल कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं को श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करवाया और श्रद्धालुओं को ब्राह्मण आत्मदेव व उनकी धर्मपत्नी धुंधली देवी की कथा सुनाई। उन्होंने अपने प्रवचनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को  बताया कि माता पिता आदर व सम्मान करना चाहिए और उनका आज्ञाकारी बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि  जीवन में अच्छे संस्कारों का होना जरूरी है। हमें बुरे काम व बुराई से बचना चाहिए और सदैव सद्कर्म करने चाहिए।