हिसार दूरदर्शन केंद्र स्थानांतरण मामला में धरने को 50 दिन भी जारी रहा

हिसार/पवन सैनी
केंद्र सरकार द्वारा दूरदर्शन केंद्र हिसार को बंद कर चंडीगढ़ स्थानांतरित करने के विरोध में दूरदर्शन बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले धरना प्रदर्शन बृहस्पतिवार को 50वें दिन भी जारी रहा। धरने को समर्थन देने के लिए अनेक संगठन धरनास्थल पर पहुंचे। आज जनवादी महिला समिति से शकुंतला जाखड़ अपनी समिति के सदस्यों के साथ धरने पर आई। जनवादी महिला समिति पहले भी धरने को समर्थन दे चुकी है। शकुंतला जाखड़ ने कहा कि दूरदर्शन हरियाणा की कला और संस्कृति को दिखाने वाला एकमात्र केंद्र है। इसे बंद करना निंदनीय है। आज पेटवाड़ से किसानों के प्रतिनिधि महावीर दुहन भी धरने को समर्थन देने पहुंचे। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की जानकारियों का मंच था दूरदर्शन। हम इसे बंद नही होने देंगे। सरकार को ये निर्णय वापस लेना होगा। आज के धरने पर उषा रानी, सीता, योगेंद्र पाल बामल, रामेश्वर मलिक, ईश्वर सिंह सिहाग, समीक्षा जैन, ऋतु कौशिक, कामिनी मलिक, शक्ति, मुकेश, दीपक, बलराम, ललिता आदि भी उपस्थत थे।

बास्केटबॉल में एचएयू की महिला टीम फाइनल तथा पुरूष सेमीफाइनल में पहुंचे

हिसार/पवन सैनी
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में चल रही 21वीं ऑल इंडिया इंटर एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटीज स्पोटर्स एंड गेम्स मीट 2022-23 के चौथे दिन भी रोमांचक मुकाबले हुए। छात्र कल्याण निदेशक डॉ. अतुल ढींगड़ा ने बताया कि खेल प्रतियोगिता के फाइनल परिणाम आने शुरू हो गए है। 24 फरवरी दोपहर 12 बजे इस प्रतियोगिता का समापन गिरी सेंटर में होगा। सह छात्र कल्याण निदेशक (खेल) डॉ. बलजीत गिरधर ने बताया कि महिलाओं की बास्केटबॉल में  सीसीएसएचएयू हिसार की महिला टीम ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी को 56-23 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पुरूषों की बास्केटबाल प्रतियोगिता में  सीसीएसएचएयू हिसार की पुरूष टीम ने ओयूएटी भुवनेश्वर को 52-25 के अंतर से पराजित कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। वहीं अन्य मुकाबलों में एनयूएलयूएमएएमआई नागालैंड ने एसकेएनएयू को, सीएसकेएचपीकेवी पालमपुर ने लुवास को तथा जीएडीवीएएसयू लुधियाना ने पीएयू लुधियाना को हराया। 800 मीटर दौड़ (पुरूष) में  यूएचएस बागलकोट के शिवाराज बासवराज जंगमशेट्ी प्रथम, एसडीएयू सरदारकुरूशीनगर के प्रजापति सागरकुमार मगनभाई द्वितीय व टीएनएयू कोयम्बटूर के सदाशिवम के तृतीय स्थान पर रहे।  800 मीटर दौड़ (महिला) में  सीसीएसएचएयू हिसार की अंकिता पहले स्थान, पीएयू लुधियाना की हरमीत कौर दूसरे व बीयूएटी बांदा की आंचल राजा तीसरे स्थान पर रही।

जाट कॉलेज में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

हिसार/पवन सैनी
छाजू राम मेमोरियल जाट कॉलेज के गंगवा में चल रहे साप्ताहिक एनएसएस शिविर में आज स्वयंसेवकों के लिए स्लोगन राइटिंग तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों ने शिविर के थीम आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आकर्षक व सुंदर पोस्टर बनाएं। स्लोगन प्रतियोगिता में जवाहरलाल नेहरू समूह से दीपिका ने प्रथम स्थान तथा दादाभाई नैरोजी समूह से काजल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में अशफाक उल्लाखां समूह के स्वयंसेवक रविदत्त तथा कोमल ने क्रमश: पहला व दूसरा स्थान प्राप्त किया। शिविर के दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनील कुमार डॉ सुमन सैनी तथा डॉ परविन्दर दलाल मौजूद रहे।

युवा कार्यकर्ता जेजेपी की सबसे बड़ी ताकत : अजय चौटाला

अजय चौटाला बेटे दिग्विजय की शादी का दिया निमंत्रण
हिसार/पवन सैनी

जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ. अजय सिंह चौटाला ने युवाओं को जेजेपी की सबसे बड़ी ताकत बताया है। वे स्थानीय सेक्टर 14 स्थित पंजाबी भवन में जेजेपी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से संगठन की मजबूती को लेकर रूबरू हो रहे थे। इससे पूर्व पंजाबी वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने डॉ अजय सिंह चौटाला का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि 2014 में जब हिसार से दुष्यंत चौटाला लोकसभा में सबसे कम उम्र का सांसद बनाया तबसे युवाओं का जुड़ाव दुष्यंत चौटाला से है। उन्होंनेकहा कि दुष्यंत की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा कर आज हर विपक्षी नेता उनको टारगेट करके अनर्गल व बेबुनियाद बाते कर रहे है परन्तु प्रदेश के युवाओं के साथ साथ समाज का हर वर्ग  इन अनर्गल बाते करने वाले विपक्षी नेताओं की कारस्तानियों से भली भांति परिचित है। अजय चौटाला ने अपने छोटे बेटे व जेजेपी के प्रधानमहासचिव दिग्विजयसिंह चौटाला के विवाह का निमंत्रण देते हुए आगामी 10 मार्च को सिरसा में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम प्रीतिभोज में पहुंचने का सभी जिलावासियों से आग्रह भी किया।  बैठक में जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष पूर्व विधायक सरदार निशान सिंह, जिला प्रभारी मास्टर तारा चन्द, जिलाध्यक्ष रमेश गोदारा, युवा प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र सांगवान, वरिष्ठ नेता राजमल काजल, प्रहलाद सैनी, राहुल मक्कड़, वीरेंद्र चौधरी, एडवोकेट कलम सिंह, प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट मनदीप बिश्नोई, कृष्ण गंगवा, डॉ अजीत सिंह,  सजन लावट, जिला पार्षद प्रतिनिधि अनिल शर्मा, भरत सिंह बैनिवाल, जिला पार्षद सत्यनारायण नम्बरदार , राजेन्द्र चहल, सन्दीप जेवरा, डॉ कमल कायत के साथ साथ हलकाध्यक्ष अमित बूरा, अनिल बालकिया, सत्यवान बिछपडी, कर्ण सिंह दैपल, मास्टर भीम सिंह लौरा, अनूप धनखड़, कृष्णा भाटी, शन्नो देवी, राधिका गोदारा, चित्रा डाबड़ा, राज कुमार भोला, डॉ. देवेंद्र कासनिया,  अजय मलिक, एडवोकेट तरुण गोयल, तारा चन्द बाजे कां, गुलाब सिंह खेदड, डॉ राज कुमार दिनोंदिया, एडवोकेट सहदेव यादव, शिव कुमार कुलाना, सिल्क पुनिया,  राम कुमार भट्ट, एडवोकेट प्रभुदयाल जाखड़, राजेन्द्र पँवार, नरेश मेहता, गौरव सैनी, शेर सिंह बैरागी, होशियार सिंह सरपंच, अक्षय मलिक, विक्रम सहारण, नीलम यादव, श्रवण बागड़ी, वेद अग्रवाल, नन्द लाल नम्बरदार, किताब सिंह देवा, वेद अरोड़ा, प्रद्युम्न महाजन, अजमेर ढांडा, धर्म सिंह खोसला, अंकित सिंघरान, यज्ञदत्त सेहतिया, हरियाणा योग आयोग के सदस्य नरेश पुनिया, राव इंद्र फौजी, एडवोकेट हरि सिंह बूरा, एडवोकेट सतीश मलिक, योगेश आर्य, मोहित अरोड़ा, गुरदीप सिंह चड्डा, नितिन पपनेजा आदि मौजूद थे।

गैंगस्टर सतपाल उर्फ ‘सत्ता’ का गैंगस्टरों के साथ पूरा संपर्क है और22 फरवरी को भी ‘सत्ता’ के आदमी ने केस वापस लेने की धमकी दी

  • वीरेश शांडिल्य की हत्या की मंशा से नकाबपोश हमलावरों को भेजने वाले गैंगस्टर सतपाल उर्फ सत्ता का गैंगस्टरों के साथ पूरा संपर्क है और22 फरवरी को भी सत्ता के आदमी ने केस वापस लेने की धमकी दी
  • सतपाल सत्ता का है आपराधिक रिकार्ड, सेशन कोर्ट व हाईकोर्ट को बताया अम्बाला पुलिस ने, सेशन और हाईकोर्ट से नहीं मिली थी सतपाल सत्ता को अग्रिम जमानत, शांडिल्य ने कहा, सतपाल सत्ता गैंगस्टरों का आदमी, फिर करवाएगा हत्या के लिए हमला

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अंबाला – 23 फरवरी :

गैंगस्टरों के साथ काम करने वाले व आपराधिक छवि के अम्बाला शहर निवासी सतपाल उर्फ सत्ता ने एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य की हत्या की मंशा से नकाबपोश हमलावरों को सुपारी देकर 4 फरवरी 2023 को पालिका विहार में उनके दफ्तर भेजा था। जिसके बाद अम्बाला पुलिस ने सतपाल सत्ता के खिलाफ एफआईआर 69 भारतीय दंड सहिंता की धारा 427, 452, 506, 34, 120बी आईपीसी के तहत थाना अम्बाला शहर में केस दर्ज किया था। अम्बाला के पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए और वीरेश शांडिल्य को मौत के घाट उतारने की आतंकवादियों की धमकियों को देखते हुए उन पर हुए हमले की जांच के लिए डीएसपी जोगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर दी थी। जिसमें सिटी इंस्पेक्टर रामकुमार व सीआईए इंस्पेक्टर को लगाया गया। पुलिस ने जांच की और जांच में पुलिस ने साहा निवासी प्रवीण चौहान व मनजिंद्र सिंह को गिरफ्तार किया और प्रवीण चौहान की निशानदेही पर पुलिस ने साहा निवासी शंकर को गिरफ्तार किया। प्रवीण ने पुलिस रिमांड में माना कि उसे सतपाल उर्फ सत्ता को हमला करने के लिए आदमी उसने दिए थे और शंकर ने पुलिस जांच में बताया कि उसने नकाब पहनकर वीरेश शांडिल्य के दफ्तर पर हमला किया था। वीरेश शांडिल्य की हत्या की मंशा से हमला करने आए आरोपी प्रवीण चौहान, मनजिंद्र सिंह व शंकर 12 फरवरी से अम्बाला की जेल में बंद है। और इस बीच मास्टरमाइंड सतपाल उर्फ सत्ता जिस पर तकरीबन 16 आपराधिक मामले दर्ज है जिसमें हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, घर में घुसकर मारपीट करना, जबरन वसूली के मामले है। पुलिस की छापेमारी से बचने के लिए सेशन अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की जिस पर वीरेश शांडिल्य ने अपने केस की खुद पैरवी की जबकि सतपाल सत्ता की पैरवी एडवोकेट शेलेंद्र शैली ने की। लेकिन वीरेश शांडिल्य की लिखित दलीलों के बाद सतपाल उर्फ सत्ता एक संगठित अपराधियों का गैंग है और समाज के लिए कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक है जो सुपारी देकर लोगों की हत्या करवाते हैं, लोगों के घरों में घुसकर मारपीट करते हैं।

13 फरवरी 2023 को एडिशनल सेशन जज संजीव संधीर ने सतपाल उर्फ सत्ता की अग्रिम जमानत याचिका रद्द कर दी। उसके बाद सतपाल उर्फ सत्ता ने पुलिस से बचने के लिए पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत दायर की। लेकिन हाईकोर्ट में भी गैंगस्टर सतपाल उर्फ सत्ता की दलीलें दम तोड़ गई और कच्ची पेशी पर ही पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने सतपाल उर्फ सत्ता की 21 फरवरी 2023 को अग्रिम जमानत रद्द करते हुए उसे 7 दिन के अंदर कोर्ट में सरेंडर करने के आदेश दिए और आज सतपाल उर्फ सत्ता ने अम्बाला कोर्ट की बजाय शहर में अपनी दहशत डालने के लिए एसपी अम्बाला कार्यालय में सरेंडर किया। जहां से उसे सीआईए स्टाफ अम्बाला की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक सतपाल सत्ता को अम्बाला पुलिस कल अदालत में पेश कर उसका रिमांड प्राप्त कर सकती है। सतपाल सत्ता की गिरफ्तारी के बाद अम्बाला पुलिस ने वीरेश शांडिल्य के घर व निवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। शांडिल्य ने बताया कि उसे न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है और उसे उम्मीद है कि पुलिस सतपाल सत्ता द्वारा उनके ऊपर करवाए हमले के मोटिव तक पहुंचने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि उनकी हत्या की साजिश रचने वाले सतपाल सत्ता के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ेंगे। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि सतपाल सत्ता का गैंगस्टरों के साथ पूरा संपर्क है और 22 फरवरी को भी सत्ता के आदमी ने केस वापस लेने की धमकी दी थी जिसकी शिकायत भी पुलिस को दी जा चुकी है। सतपाल उर्फ सत्ता उनकी हत्या करवा सकता है, उन पर इससे भी बड़ा हमला करवा सकता है। इसको लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, डीजीपी हरियाणा, एडीजीपी हरियाणा व एसपी अम्बाला को शिकायत दी गई।

बाल श्रम को रोकने के लिए पोर्टल पर दर्ज करवाएं शिकायत : डीसी उत्तम सिंह

डेमोक्रेटिक फ्रंट 
हिसार/पवन सैनी

बाल श्रम एक कानूनी अपराध है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से बाल श्रम को रोकने के लिए पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवांए। शुरू किया गया है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त उत्तम सिंह बताया कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से बाल श्रम को रोकने के लिए पेंसिल पोर्टल यानी प्लेटफॉर्म फॉर इफेक्टिव एनफोर्समेंट फॉर नो चाइल्ड लेबर शुरू किया गया है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे ऐसे बच्चे जो बाल श्रम के दलदल में फंसे हुए हैं या कोई भी व्यक्ति कहीं भी बाल श्रमिकों को कार्य करते देखें तो उसकी सूचना तुरंत पेंसिल पोर्टल, पुलिस थाने या चाइल्ड टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1098 पर दें। आपकी थोड़ी सी सतर्कता ऐसे बच्चों के बिगड़ते भविष्य को सुधार कर इनके भविष्य में उजाला ला सकती है। उपायुक्त ने अभिभावकों से भी आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को बाल श्रम के दलदल में न धकेलें बल्कि उन्हें भी पढऩे-लिखने के अवसर प्रदान करते हुए उन्हें देश का अच्छा नागरिक बनाएं। उन्होंने कहा कि बाल श्रम मानव अधिकार का खुला उल्लंघन है। यह बच्चों के मानसिक, शारीरिक, आत्मिक, सामाजिक तथा बौद्धिक हितों को प्रभावित करता है। बाल श्रम निषेध एवं नियंत्रण अधिनियम-1986 के तहत बाल मजदूरी करवाना एक कानूनी अपराध भी है

हकृवि में तीसरे दिन हुए रोमांचक मुकाबले

डेमोक्रेटिक फ्रंट 
हिसार/पवन सैनी

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में चल रही 21वीं ऑल इंडिया इंटर एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटीज स्पोटर्स एंड गेम्स मीट 2022-23 के तीसरे दिन भी रोमांचक मुकाबले हुए। 4&100 मीटर रिले रेस महिला वर्ग में टीएनएयू कोयंबटूर के किर्थी डी, निरंजनी एस, सवाथश्री वीआर, निवाशनी जी, धान्या एम प्रथम, यूएएस बैंगलुरू में हर्षिता डी, मिहिका सेट्टी, सुमनगला, श्यामबाना अतिगिरी, श्रीशा एस आर, पवित्रा हिरीमैथ द्वितीय व सीसीएसएचएयू हिसार सिमरन, संजू, ज्योति, प्रीति और अंकिता तीसरे स्थान पर रही। 4&100 मीटर रिले रेस पुरूष वर्ग में सीसीएसएचएयू हिसार के युगविंदर, विकास श्योकंद, शिव कुमार, मंजीत, आनंद प्रथम, टीएनएयू कोयंबटूर के लोगेश्वरण एमएस, मोहम्मद अनस जे, संजीव कुमार के जी, अश्विन टी एस, केविन टी द्वितीय, केएयू थ्रिशूर के हरिकृष्णा एमएस, निथिन बेबी, जोसफ पीजे, हिशम सी, निहाल रहमान ईपी तीसरे स्थान पर रहे। महिलाओं की लंबी कूद में पीएयू लुधियाना खिलाड़ी हर्लिन कौर प्रथम, टीएनएयू कोयंबटूर का खिलाड़ी धान्या एम द्धितीय व टीएनएयू कोयंबटूर के सवास्थ्यश्री वी आर तीसरे स्थान पर रहे। फुटबाल में डीबीएसकेकेवी दपौली ने ओयूएटी भुवनेश्वर को हराया, बीएचयू वाराणसी ने केयूएफओएस कोच्चि को हराया, सीएयू इम्फाल ने बीसीकेवीवी मोहनपुर को हराया, डीवाईएसपी सोलन ने सीसीएसएचएयू हिसार को हराया।

एक स्वर पर बहुत सारे गीतों की रचना संभव : डाॅ सुधीर शर्मा

  • तनाव कम करने में संगीत का अहम योगदान : डाॅ मीनू जैन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 23 फरवरी :

डीएवी गल्र्स काॅलेज के संगीत विभाग की ओर से आर्ट आॅफ कंपोजिशन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कुरूक्षेत्र से आए अंतराष्ट्रीय गायत एवं आल इंडिया रेडिया के ए ग्रेड आर्टिस्ट डाॅ सुधीर शर्मा मुख्य वक्ता रहे। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का आयोजन संगीत विभाग अध्यक्ष डाॅ नीता द्विवेदी की देखरेख में हुआ। 

सुगत संगीत में हरमोनियम, तबला व गिटार की क्या भूमिका रहती है, इसके बारे में सुधीर शर्मा ने विस्तार से जानकारी दी। हरमोनियम पर गीत बजाते समय सी शार्प से डी पर कैसे आएंगे इसके बारे में बताया। साथ ही उन्होंने हरमोनियम पर लग जा गले, आएगा आएगा आने वाला आएगा सहित अन्य गीत बजा कर दिखाया। इस दौरान उन्होंने एक ही स्केल पर दो से तीन गीत बजाकर दिखाए। उन्होंने आलाप, गजल व गीत की रचना के बारे में बताया। साथ ही तीनों के आपस में समावेश की गाकर जानकारी दी। उन्होंने हरमोनियम के पाट्र्स नोट्स, स्केल, आॅक्टेव, साउंड, लो मिड, हाई मिड आदि के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने हरमोनियम के की-बोर्ड की भी विस्तार से जानकारी दी। पश्चिमी संगीत के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने पयाने कोड्स के बारे में जानकारी दी। जिसमें मेजर, माइनर स्केल की जानकारी मुहैया करवाई। संगीत तैयार करते समय म्यूजिक डायरेक्टर किस तरह एक गाने से दूसरे गाने में मिक्सिंग करते है, इसके बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि संगीत के क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं है। छात्राओं को इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित भी किया। 

डाॅ मीनू जैन ने कहा कि तनाव व चिंता को कम करने में संगीत का अहम योगदान है। संगीत पर आधारित कई शोध इस बात कि पुष्टि कर चुके है। संगीत हमंे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य रखने में मदद करता है।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संगीत के क्षेत्र में छात्राओं के ज्ञान में वृद्धि करना रहा। 

आम आदमी पार्टी की शैली ओबरॉय का मेयर बनना जनता के जनादेश की जीत : एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर

  • व्यवस्था में सुधार करना आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता : कर्मवीर सिंह बुटर           

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 23 फरवरी :

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की शैली ओबरोय के महापौर बनने की खुशी में जिला न्यायिक परिसर जगाधरी में मिठाईयां बांटकर मनाई खुशी व्यक्त की गई।

इस बारे में जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने बताया कि उन्होंने पार्टी की ओर से शैली ओबरॉय के मेयर बनाने को लेकर अपने अधिवक्ता साथियों में मिठाइयां बांटकर खुशी व्यक्त की तथा सुप्रीम कोर्ट का जनता के जनादेश को मान्यता देते हुए न्याय करने पर धन्यवाद किया।

कर्मवीर सिंह ने अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज आम आदमी पार्टी जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरकर जनकल्याण के कार्य कर रही है। दिल्ली और पंजाब का चहुमुखी विकास न केवल देश में अपितु विदेशों में भी उदाहरण बनकर उभरा है। बुटर ने बताया कि भाजपा सरकार के शासनकाल में हर वर्ग समस्याओं से जूझ रहा है और जनता का रुझान आम आदमी पार्टी में दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का उद्देश्य राजनीति करना नहीं है बल्कि देश की जनता की सेवा करके लोकतंत्र की वास्तविकता के अनुरूप कार्य करना है।

उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता देश की न्याय व्यवस्था में विश्वास रखता है और लोकतांत्रिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रहे हैं। दिल्ली के एमसीडी चुनाव के दौरान भाजपा के नेताओं द्वारा आम आदमी पार्टी का दुष्प्रचार जमकर किया गया परन्तु जनता भाजपा की नीतियों को भली भांति जान चुकी है और परिणाम भी समक्ष आ रहे हैं। देश की व्यवस्था में सुधार करना ही आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता है।

कर्मवीर ने कहा कि अब वह दिन दूर नही जब देश की आम जनता अपने वोट की चोट से भाजपा को करारा जवाब देगी। आम आदमी पार्टी को देश की व्यवस्था को सुधारने के लिए कृतसंकल्प है तथा हरियाणा के आने वाले चुनाव में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। मौके पर अशोक कुमार बाली , गुरमीत सिंह,मांगेराम और संदीप पंवार मौजूद रहे।

बजट में कोई कर न लगाकर मनोहर सरकार द्वारा किया गया सरहानीय कार्य : राजेश सपरा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1 लाख 83 हज़ार 950 करोड़ रुपए का बजट पेश किया : सपरा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 23 फरवरी :


भाजपा  जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हरियाणा राज्य का वार्षिक बजट विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पेश किया ,बजट सत्र की इस कार्रवाई को भाजपा जिला कार्यालय में सभी भाजपा के नेताओं ने बैठकर बड़ी स्क्रीन पर लाइव देखा व बजट में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पेश किए गए बजट की सराहना की ,बजट में 1 अप्रैल से 2750 रुपए पेंशन मिलेगी ,वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा पेंशन में बढ़ोतरी करना,महिलाओं, युवाओं, किसानों हर जाति वर्ग पर केन्द्रित बजट से हरियाणा राज्य नये आर्थिक युग में प्रवेश करेगा,बजट में आत्मनिर्भर हरियाणा,युवा कल्याण,कौशल विकास,किसान कल्याण,लघु उद्योग,स्वास्थ्य एवम पर्यावरण तथा आधारभूत ढांचा  जैसे सभी क्षेत्रों  में ऐतिहासिक एवम दूरगामी परिणामों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है तथा भाजपा के अंतोदय के स्वपन को साकार करने का प्रारूप है, नगर निगम मेयर मदन चौहान ने कहा कि शहरी विकास नगर ग्राम आयोजन के लिए 6052 करोड रुपये का प्रावधान किया गया है,हरियाणा को विकास की नई बुलंदियों की ओर लेकर जाएगें मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पिछले बजट के मुकाबले वर्तमान बजट में 11.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है,चेयरपर्सन रोजीमलिक आंनद ने कहा कि  अगले दो साल में 4000 नए पले वे विधालय खोलें जाएंगे, विधावां पैंशन में बढ़ौतरी की गई है,हरियाणा परिवार सुरक्षा न्यास की स्थापना की गई है,पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग ने कहा कि उधोग एवं वाणिज्य के लिए 386 करोड़ रुपये का बजट प्रवाधान किया गया है,हिसार, अम्बाला, कैथल में मल्टीमाडल लाजिस्टिक पार्क बनाया जाएगा,, फरीदाबाद व पानीपत में सह व्यापार केन्द्र बनाया जाएगा,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने कहा कि जहां हरियाणा आध्यात्म की दुनिया में विश्व का मार्गदर्शन करने को तत्पर है वहीं हरियाणा राज्य चंहुमुखी विकास करते हुए भारत देश की बड़ी और मजबूत आर्थिक शक्ति के रूप में भी स्थापित हो रहा है जो इस बजट के प्रावधानों से परिलक्षित होता है। इस दौरान ईश्वर पलाका,राममेहर कुंडु, रीषीपाल सैनी,कल्याण सिंह, विपूल गर्ग,रानी कालडा,नीतिन कपूर, प्रवीण शर्मा पिन्नी,निश्चल चौधरी, सुमत जैन,पुनित बिंदल,धर्मसिंह मट्टू, अशोक कुमार, रामपाल नम्बरदार,अशोक मेंहदीरत्ता, जगदीश विधार्थी ,प्रोमिला बख्शी, सीमा गुलाटी, प्रियंक शर्मा आदि साथ रहे।