वीरेश शांडिल्य ने 300 वर्ष पुराने गोगा पीर पर चादर चढ़ाने की रस्म अदा की और सरबत का भला मांगा
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 28 फरवरी :
अम्बाला शहर मॉडल टाउन के नजदीक आदर्श नगर में 300 वर्ष पुराने गोगा पीर के वार्षिक समारोह में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य बतौर मुख्यातिथि पहुंचे और उन्होंने गोगा पीर को चादर चढ़ाई और शीश नवाया।
गोगा माड़ी पर ही स्थित गौरखनाथ के आगे नतमस्तक हुए और सबका भला मांगा। आदर्श नदर गोगा माड़ी पहुंचने पर वीरेश शांडिल्य का जनार्दन ठाकुर, रमिंद्र गोयल, सोनू राणा, प्रीतपाल अंटाल, मुकेश पंडित, राजकुमार धीमान, मोहन लाल, प्रदीप राणा, हरिंद्र गुलाटी, जोगेंद्र लाल, दिनेश शर्मा, चरणजीत पराशर ने वीरेश शांडिल्य का पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत किया। शांडिल्य ने कहा कि अम्बाला जिला पीरो फकीरों, ऋषि मुनियों, देवी देवताओं का शहर है। और आज उनका सौभाग्य है कि आज आदर्श नगर में 300 साल पुरानी गोगा पीर पर दर्शन व शीश नवाने आया। उन्होंने कहा कि जब पंजाब में आतंकवाद चरम सीमा पर था और अम्बाला पंजाब का बार्डर एरिया है, उसके बावजूद भी अम्बाला का कुछ नहीं नुकसान नही हुआ। इसका कारण यह पीरो फकीरों की धरती है।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने शीश नवाने के बाद कहा कि हमारा अम्बाला, हरियाणा सुख समृद्धि मिले। हर हाथ को काम, हर पेट को रोटी, हर सिर को छत मिले। कोई भी व्यक्ति इलाज के अभाव से मौत के मुंह में न जाएं, आपसी भाइचारा मजबूत हो। इस अवसर पर वीरेश शांडिल्य ने हजारों श्रद्धालुओं के बीच बैठकर लंगर ग्रहण किया।