सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 27 फरवरी :
विकास एवं पंचायत विभाग एवं ग्रामीण विकास संस्थान हरियाणा के तत्वाधान में स्थानीय पंचायत भवन में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन आहूजा के निर्देश पर नव चयनित पंचायती राज संस्थान के सदस्यों व ग्राम पंचायत सरपंचों को हरियाणा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहयोग संगठन की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने विभाग के कार्यो की विस्तार पूर्वक जानकारी दी और पीपीटी के माध्यम से जल जीवन मिशन के बारे में विस्तार से बताया और कहा की पानी अनमोल है पानी का सदुपयोग करें इसका दुरुपयोग कदापि ना करें।
उन्होंने विस्तार से बताते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में जल एवं सीवरेज कमेटी का पुनर्गठन करना है जिसमें 16 सदस्यों की इस कमेटी में 8 महिलाएं शामिल है। उन्होंने बताया कि यह समिति गांव में पेयजल के समान वितरण, पानी का शुल्क निर्धारण व एकत्रित करना, पेयजल की जीवाणु व रसायन जांच करवाना, नया कनैक्शन देना, पेयजल का रखरखाव व संचालन करना, पानी की बर्बादी को रोकने का कार्य करना, पानी बर्बाद करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करना, पेयजल संबंधित आय व वित्त की देखभाल करना व पेयजल व्यवस्था में सुधार करना, संबंधित विभाग के साथ तालमेल कर आवश्यक योजना बनाना आदि कार्य करेगी।
इस अवसर पर विभाग के टोल फ्री नंबर 1800 180 5678 के बारे में बताया। इस अवसर पर सभी को जल जीवन मिशन की पत्रिका भी वितरित की गई। सभी को पानी की शुद्धता की जांच करने के लिए फील्ड टेस्टिंग किट वितरित की गई। इस अवसर पर एच आई आर डी नीलोखेड़ी से प्रोफेसर नारायण दत्त मास्टर ट्रेनर एवं गुंजन, बीआरसी मनीष कुमार ,अमित कुमार उपस्थित रहे।