Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट 
हिसार/पवन सैनी

हिसार – वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में 5 मार्च को होली मिलन समारोह की तैयारियों पर विचार किया गया। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मंदिर में पूजा करने के उपरांत कहा कि अग्रोहा धाम में 5 मार्च को भव्य श्री श्याम होली उत्सव का आयोजन मॉर्निंग वॉक क्लब एवं रोटरी हिसार के सहयोग से किया जाएगा। जिसमें हरियाणा, राजस्थान व पंजाब के कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व होली का धमाल किया जाएगा। जिसमें चंदन का तिलक के साथ फूलों की होली का विशेष कार्यक्रम होगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि उस दिन अग्रोहा धाम मंदिर में विशेष पूजा, छप्पन भोग व भंडारे का कार्यक्रम रहेगा। श्री गर्ग ने कहा कि होली का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है जिस भी भक्त की परमात्मा के प्रति अटूट श्रद्धा होती है उस भक्त पय व उसके परिवार पर हमेशा परमात्मा की कृपा बनी रहती है। जिस प्रकार होलिका प्रह्लाद जी को गोदी में लेकर जलती हुई आग में बैठ गई थी। होलिका को अग्नि में ना जलने का आशीर्वाद प्राप्त था मगर होलिका को अग्नि ने जला दिया और परमपिता परमात्मा की असीम कृपा के कारण भक्त प्रह्लाद जी को कोई आच तक नहीं आई। परमात्मा हमेशा ही भक्तों के साथ रहते हैं इसलिए देशवासियों को देवी देवताओं का समरण करना चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव चुडय़िा राम गोयल टोहाना, निर्माण समिति के सदस्य ऋषिराज बुडाकिया, भट्टू प्रधान ब्रह्मानंद गोयल, जिला प्रधान एनके गोयल,उप प्रधान वीरेंद्र गुप्ता, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल, आनंद गोयल आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।